Indian Institute of Management में एडमिशन के लिए प्रतिवर्ष CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया गया था जिसके बाद अब उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। IIM CAT Result 2021 उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा। CAT 2021 की विभिन्न प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवार देश के विभिन्न आईआईएम (IIMs) संस्थानों और बिजनेस स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। उम्मीदवार कैट 2021 की अन्य जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता एवं मापदंड, सीट विवरण आदि के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
कैट 2021 | CAT 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल इस परीक्षा में लगभग 2 लाख उम्मीदवार कैट एग्जाम में शामिल होते हैं। इसमें चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं ग्रुप डिस्कसन एवं पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होता है। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण संभावित तिथियों की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | 4 अगस्त 2021 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 22 सितम्बर 2021 |
आवेदन में सुधार करने की तारीख | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 27 अक्टूबर 2021 |
एंट्रेंस एग्जाम की तारीख | 28 नवंबर 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 03 जनवरी 2022 |
कैट 2021 योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार कैट 20२1 के लिए आवेदन करेंगे वो आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। कैट 2021 योग्यता मापदंड जांचने के लिए नीचे देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी एसटी पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- कैट 2021 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
कैट रिजल्ट 202१
कैट 2021 रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से कैट की ऑफिसियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर की गयी है। उम्मीदवारों को कैट 2021 रिजल्ट/स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा जिससे आपका स्कोर कार्ड एक नए पेज पर ओपन जो जायेगा जहां से आप अपना परिणाम देख सकते हैं एवं इसके साथ आप रिजल्ट हमारे पेज पर दिए गए रिजल्ट के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सफल हो जायेंगे उनको प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
रिजल्ट : आईआईएम कैट 2021 रिजल्ट प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैट एप्लीकेशन फॉर्म 2021
जो छात्र विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स एवं डॉक्ट्रेट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे उनको सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। कैट 2021 आवेदन पत्र आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर 4 अगस्त 2021 से जारी कर दिए गए हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे अब 22 सितम्बर 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार CAT 2021 Registration Form जारी होने पर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या हमारे इस पेज पर ऊपर दिए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस के भरे गए आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन पत्र जारी होने पर तय तिथियों के अंदर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 2200/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
- एससी एसटी पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 1100/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भरना होगा।
- आवेदन शुल्क के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैट एडमिट कार्ड 2021
कैट एडमिट कार्ड 2021 एडमिशन टेस्ट से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। कैट 2021 एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप रजिस्ट्रेशन नम्बर/आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा (CBT) के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र के साथ जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय, पर्सनल डिटेल, रजिस्ट्रेशन नम्बर, परीक्षा सेंटर आदि जानकारी दर्ज होगी।
कैट 2021 एग्जाम पेटर्न
उम्मीदवारों को कैट 2021 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए एग्जाम पेटर्न का जानना बहुत जरूरी है। कैट 2021 एग्जाम पेटर्न जाननें के लिए नीचे देखें।
- एग्जाम मोड – ऑनलाइन (सीबीटी)
- कुल समय – 3 घंटे
- कुल प्रश्न – 100
- कुल अंक – 300
- एग्जाम टाइप – एमसीक्यू एंड टीआईटीए
- सेक्शन – 3
- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कमप्रेह्नशन
- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रिजनिंग
- क्वांटिटेटिव एबिलिटी
सेक्शन | प्रश्न | अंक |
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कमप्रेह्नशन | एमसीक्यू – 34 टीआईटीए – 10 | 102 |
डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रिजनिंग | एमसीक्यू – 32 टीआईटीए – 8 | 102 |
क्वांटिटेटिव एबिलिटी | एमसीक्यू – 34 टीआईटीए – 7 | 96 |
कुल | 100 | 300 |
कैट आंसर की 2021
कैट 2021 आंसर की सीबीटी परीक्षा संपन्न होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने उत्तरों का उससे मिलान कर सकते हैं। अगर छात्र आंसर की में दिए गए किसी उत्तर से असंतुष्ट हैं तो वे उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से कैट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे। अगर आपकी आपत्ति सही होगी तो उस प्रश्न के अंक आपको प्रदान किये जायेंगे।
कैट 202१ चयन प्रक्रिया
कैट 2021 एंट्रेंस एग्जाम और आईआईएम एडमिशन की चयन प्रक्रिया को आसानी से समझनें के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को देखें।
- ऑनलाइन आवेदन
- डाक्यूमेंट्स अपलोड
- आवेदन शुल्क जमा
- एडमिट कार्ड डाउनलोड
- एंट्रेंस एग्जाम
- आंसर की
- रिजल्ट
- कटऑफ
- ग्रुप डिसक्शन
- इंटरव्यू
- एडमिशन
आईआईएम रिजर्वेशन
कैट स्कोर के आधार पर आईआईएम में एमबीए मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ सीटें अलग अलग केटेगरी के लिए रिजर्वड रखी गई हैं।
केटेगरी | रिजर्वेशन |
ईडब्लूसी | 10% |
एससी | 15% |
एसटी | 7.5% |
ओबीसी | 27% |
सीटें
- आईआईएम, अहमदाबाद – 385
- आईआईएम, अमृतसर – 60
- आईआईएम, बैंगलोर – 412
- आईआईएम, बौद्ध गया – 60
- आईआईएम, कलकत्ता – 462
- आईआईएम, इंदौर – 550
- आईआईएम, काशीपुर – 210
- आईआईएम, कोझिकोड – 353
- आईआईएम, लखनऊ – 436
- आईआईएम, नागपुर – 60
- आईआईएम, रायपुर – 210
- आईआईएम, रांची – 155
- आईआईएम, रोहतक – 170
- आईआईएम, शिलांग – 120
- आईआईएम, त्रिची – 120
- आईआईएम, उदयपुर – 180
- आईआईएम, विशाखापट्टनम – 60
- आईआईएम, जम्मू – 45
- आईआईएम, संबलपुर – 140
- आईआईएम, सिरमौर – 60
आधिकारिक वेबसाइट – iimcat.ac.in
कैट 2021 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इन्फॉर्मेशन ब्रोशर यहां से प्राप्त कर सकते हैं।