कैट रिजल्ट 2020 – कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 आयोजित होने के कुछ दिन बाद ही 3 जनवरी 2021 को उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। कैट 2020 रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किये गए हैं। कैट रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ पर आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार रिजल्ट में अपना अंक, पर्सेंटेज आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। CAT Result 2020 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए छात्र इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : कैट 2020 रिजल्ट घोषित, नीचे दी गयी लिंक से करें जाँच।
कैट रिजल्ट 2020 | CAT Result 2020
कैट रिजल्ट 2020 जारी होने पर छात्र ऑनलाइन माध्यम से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैट स्कोर के आधार पर छात्रों को देश में स्थित 20 आईआईएम कॉलेज और 200 बिजनेस स्कूल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के विभिन्न कोर्स में प्रवेश दिया जायेगा। छात्रों को प्रवेश उनकी रैंक के अनुसार ही प्रदान किया जायेगा। कैट रिजल्ट 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण (संभावित) तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कैट 2020 | तारीखें |
परीक्षा की तारीख | 29 नवंबर 20२० |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | 3 जनवरी 2021 |
रिजल्ट – कैट 2020 रिजल्ट की जाँच यहाँ से करें।
कैट 2020 रिजल्ट कैसे प्राप्त करें
सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट यूजर आईडी और पासवर्ड बताकर प्राप्त करने होंगे। अगर आप ऑनलाइन कैट रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के स्टेप्स जानना चाहते हैं तो नीचे दिए बिंदुओं का पढ़ें।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए गए रिजल्ट के डायरेक्ट लिकं पर जाना होगा।
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का लॉगिन पेज खुल जाएगा।

- इस पेज पर आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
- पेज लॉगिन करने के लिए आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- डिटेल्स सही होने पर आपका पेज लॉगिन हो जाएगा और अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- आप अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
- ग्रुप डिसक्शन, इंटरव्यू और एडमिशन के समय आपको अपना स्कोर कार्ड दिखाना होगा।
- कैट 2020 रिजल्ट की वेलेडिटी 31 दिसंबर 2021 तक ही रहेगी।
कैट 2020 कटऑफ
रिजल्ट जारी होने के बाद अलग अलग आईआईएम द्वारा कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी। कटऑफ जारी होने के बाद आपको यहां सारी जानकारी प्राप्त करा दी जाएगी। उम्मीदवार हमारे पेज द्वारा कटऑफ प्राप्त कर सकेंगे। कट ऑफ के आधार पर ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
कैट स्कोर के आधार पर आईआईएम में एमबीए मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ सीटें अलग अलग केटेगरी के लिए रिजर्वड रखी गई हैं।
आईआईएम रिजर्वेशन
केटेगरी | रिजर्वेशन |
ईडब्लूसी | 10% |
एससी | 15% |
एसटी | 7.5% |
ओबीसी | 27% |
आईआईएम सीटें
- आईआईएम, अहमदाबाद – 385
- आईआईएम, अमृतसर – 60
- आईआईएम, बैंगलोर – 412
- आईआईएम, बौद्ध गया – 60
- आईआईएम, कलकत्ता – 462
- आईआईएम, इंदौर – 550
- आईआईएम, काशीपुर – 210
- आईआईएम, कोझिकोड – 353
- आईआईएम, लखनऊ – 436
- आईआईएम, नागपुर – 60
- आईआईएम, रायपुर – 210
- आईआईएम, रांची – 155
- आईआईएम, रोहतक – 170
- आईआईएम, शिलांग – 120
- आईआईएम, त्रिची – 120
- आईआईएम, उदयपुर – 180
- आईआईएम, विशाखापट्टनम – 60
- आईआईएम, जम्मू – 45
- आईआईएम, संबलपुर – 140
- आईआईएम, सिरमौर – 60
आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in
Discussion about this post