केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। बोर्ड्स परीक्षा की तारीखें नजदीक आते ही सभी छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारियों को ले कर चिंता बढ़ती ही जा रही है। परीक्षा में अचे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। दसवीं बोर्ड रिजल्ट पर ही छात्रों का भविष्य निर्भर करता है। लेकिन अब दसवीं बोर्ड परीक्षा पेपर की तैयारी करने वाले छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है। आपके लिए आज हम ले कर आए हैं सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न। इससे छात्रों को यह अनुमान हो जाएगा कि परीक्षा में किस आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं परीक्षा के सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी ए के परीक्षा पैटर्न।
सीबीएसई 2021 दसवीं बोर्ड परीक्षा हिंदी ए की पैटर्न और मार्किंग स्कीम
अक्सर ऐसा देखा जाता है की छात्र पहले से पढ़ने से कतराते हैं। और परीक्षा नजदीक आते ही उन्हें टेंशन होने लगती है कि इतने कम समय में तैयारियां कैसे करें। कुछ छात्रों को यह भी समझ नहीं आता कि परीक्षा के पैटर्न कैसे होंगे। और कुछ छात्र तो ऐसे भी होते हैं जो हिंदी को आसान विषय समझ कर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते। और बाद में छोटी – छोटी गलतियां कर के अपने कई अंक गवा बैठते हैं। इससे बचने के लिए हम ले कर आए हैं हिंदी ए की परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम।
सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2021 परीक्षा हिंदी ए पैटर्न
सीबीएसई दसवीं बोर्ड की लिखित परीक्षा कुल 80 अंको की होती है।
सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा हिंदी ए की मार्किंग स्कीम
सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम हमने नीचे दे रखी है। इसी आधार पर दसवीं के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- पठन कैशल गद्यांश व काव्यांश पर शीर्षक का चुनाव, विषय वास्तु का बोध, भाषिक बिंदु / संरचना आदि पर अति लघुत्तरात्मक एवं लघुत्तरात्मक प्रश्न से कुल 15 अंको के प्रश्न आते हैं।
- एक अपठित गद्यांश (100 से 150 शब्दों के) (1*5=5), इस अंक से कुल 5 अंकों के प्रश्न आते हैं।
- एक अपठित काव्यांश (100 से 150 शब्दों के) (1*5=5), इस अंक से कुल 5 अंकों के प्रश्न आते हैं।
- व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषय – वास्तु का बोध, भाषिक बिंदु / संरचना आदि पर प्रश्न (1*16)
व्याकरण से कुल 16 नंबरों के प्रश्न आते हैं।- रचना के आधार पर वाक्य भेद – 4 अंक
- वाच्य – 4 अंक
- पद परिचय – 4 अंक
- रस – 4 अंक
- पाठ्य पुस्तक क्षितिज भाग : 2 – 14 अंक
- गद्य खंड – 7 अंक
- काव्य खंड – 7 अंक
खंड – ब (वर्णनात्मक प्रश्न)
- गद्य खंड : 8 अंक
- क्षितिज से निर्धारित पाठों में से गद्यांश के आधार पर विषय – वास्तु का बोध, भाषिक बिंदु / संरचना आदि पर प्रश्न (2*4) कुल 8 अंकों के प्रश्न आते हैं।
- काव्य खंड से कुल 6 नंबर के प्रश्न आते हैं।
- काव्यबोध व काव्य पर स्वयं की सोच की परख करने हेतु क्षितिज से निर्धारित कविताओं में से काव्यांश के आधार पर प्रश्न (2*3) कुल 6 अंक
- पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका से कुल 6 अंक के प्रश्न आते हैं।
- लेखन से कुल 20 अंकों के प्रश्न आते हैं।
- विभिन्न विषयों और सन्दर्भों पर विद्द्यार्थियों के तर्कसंगत विचार प्रकट करने की क्षमता को परखने के लिए संकेत बिंदुओं पर आधारित समसामयिक एवं व्यावहारिक जीवन से जुड़े हुए विषयों पर 200 से 250 शब्दों में किसी एक विषय पर निबंध। (10*1) कुल 10 नंबर के प्रश्न।
- अभिव्यक्ति की क्षमता पर केंद्रित औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर पत्र। (5*1) कुल 5 नम्बर के प्रश्न।
- किसी एक विषय पर संवाद लेखन (5*1) कुल 5 नंबर के प्रश्न आते हैं।

सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा हिंदी ए में अच्छे अंक प्राप्त करने के कुछ टिप्स
- मात्राओं पर ध्यान दें। इसके साथ ही व्याकरण पर भी ध्यान देना जरुरी है।
- जिन भागों में कमजोर है उन पर ज्यादा ध्यान दें।
- देर रात तक पढाई न करें।
- सुबह दिमाग तनाव मुक्त रहता है। इसलिए सुबह पढ़ाई करें।
- अपनी लिखावट पर ध्यान दें।
- पढ़ने के बीच में कुछ समय का ब्रेक लेते रहें।
आज के इस आलेख के द्वारा हमने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा हिंदी ए की मार्किन स्कीम और परीक्षा पैटर्न को समझाने का प्रयास किया है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे दिए गए टिप्स से आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post