सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज (15 जुलाई 2020) कक्षा 10वीं के छात्रों के रिजल्ट जारी करने की घोषणा की है। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट जारी होने की सूचना केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने मंगलवार को ट्वीट कर दी। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आज cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी किया जायेगा। छात्र अपना ऑफिसियल वेबसाइट के साथ उमंग ऐप पर जाकर भी कक्षा 10वीं के रिजल्ट देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 2020 जारी होने के कुछ देर बाद छात्र-छात्राएं अपना डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए डिजिलॉकर ने पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड के साथ पार्टनरशिप की थी। डिजिलॉकर ऐप के जरिये छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट भी देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड 2020 दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू की गयी थी एवं अंतिम पेपर 18 मार्च 2020 को कराया गया था जिसके बाद बचे हुए चार विषयों की परीक्षा कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गयी थीं, बची हुई परीक्षाओं को कराने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक तिथियां घोषित की थी जिसे भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया है। शेष बची हुई परीक्षाएं न होने के कारण अब बोर्ड ने 15 जुलाई 2020 (बुधवार) को छात्रों को रिजल्ट जारी करने की घोषणा की है।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में इस वर्ष लगभग 18 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था, उनका इंतज़ार आज ख़त्म हो जायेगा। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रोल नम्बर, स्कूल नम्बर, सेंटर नम्बर एवं एडमिट कार्ड आईडी कार्ड नम्बर दर्ज करके सब्मिट करना होगा। छात्रों को जानकारी दे दें कि पिछले वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 परीक्षा का रिजल्ट 06 मई 2020 को जारी किया गया था। पिछले साल परीक्षा में 17, 61,078 (लगभग) छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें से 91.1 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।