सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी किये गए हैं। छात्र ऑफिसियल वेबसाइट के साथ उमंग ऐप पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ छात्र-छात्राएं डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रोल नम्बर, स्कूल नम्बर, सेंटर नम्बर एवं एडमिट कार्ड आईडी कार्ड नम्बर दर्ज करके सब्मिट करना होगा।
इसके साथ छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट एसएमएस एवं ईमेल के जरिये के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए CBSE10<Space><RollNo><Space><Admit Card Id> को 7738299899 पर भेज सकते हैं जिसके बाद आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिये आप तक भेज दिया जायेगा।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 2020 जारी होने के कुछ देर बाद छात्र-छात्राएं अपना डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए डिजिलॉकर ने पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड के साथ पार्टनरशिप की थी। CBSE के स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट DigiLocker ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए DigiLocker ऐप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉगइन करना होगा.
छात्रों को बता दें कि इस साल CBSE की 10वीं की परीक्षा में 18,73,015 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 17,13,121 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। CBSE की 10वीं क्लास का रिजल्ट इस साल 91.46 प्रतिशत रहा है जो पिछले सत्र के मुताबिक बेहतर आया है। सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में 93.31 प्रतिशत छात्राएं और 90.14 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, इसके साथ 78.95 प्रतिशत ट्रांसजेंडर इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष भी बालिकाओं ने बालकों से अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कियों ने लड़को से 3.17 प्रतिशत अंक अधिक प्राप्त किये हैं।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में इस वर्ष लगभग 18 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था, उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया है। सूचना केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने ट्वीट कर CBSE Board 10th रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड 2020 दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च 2020 तक आयोजित की जाने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षाएँ 18 मार्च तक आयोजित की गयी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण बची हुई 4 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका।