सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cbse.nic.in पर जारी किये गए हैं। छात्र ऑफिसियल वेबसाइट के साथ उमंग ऐप पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रोल नम्बर, स्कूल नम्बर, सेंटर नम्बर एवं एडमिट कार्ड आईडी कार्ड नम्बर दर्ज करके सब्मिट करना होगा। सीबीएसई 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च 2020 तक आयोजित की गयी थी।
इस साल CBSE की 12वीं की परीक्षा में 11,92,961 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 10,59,080 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष का रिजल्ट में पिछले वर्ष के मुताबिक 5.38 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। पिछले वर्ष सीबीएसई का रिजल्ट 83.40 प्रतिशत रहा था वहीं इस वर्ष CBSE की 12वीं क्लास का रिजल्ट इस साल 88.78 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.15 छात्राएं और 86.19 छात्र पास हुए हैं। ANI के मुताबिक सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) बोर्ड इस वर्ष छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा।
सीबीएसई 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और जो छात्र अपनी बची हुई परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन छात्रों को एक मौका और प्रदान किया जायेगा। सीबीएसई बोर्ड की ओर से कोविड-19 के हालात सामान्य होने पर इम्प्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें छात्र शामिल हो सकते हैं। छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर छात्र अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा में प्राप्त अंको की ही फाइनल स्कोर माना जायेगा।
इस वर्ष के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों के 88.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, केंद्रीय विद्यालयों के 98.62 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों को बता दें कि सबसे अच्छा रिजल्ट नवोदय विद्यालयों का रहा है, नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.70 प्रतिशत रहा है। जोन के अनुसार सबसे ज्यादा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा है। त्रिवेंद्रम जोन से 97.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, इसके बाद बैंगलोर जोन से 97.05 प्रतिशत एवं चेन्नई जोन से 96.17 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।