सी डैक सी-कैट एडमिट कार्ड 2020 – सी डैक सी-कैट एडमिट कार्ड 2020 सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि सी-कैट एडमिट कार्ड उन्ही उम्मीदवारों को जारी किये गए हैं जिन्होंने अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूरा किया था। सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड अंतिम तारीख से पहले डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म नंबर और पासवर्ड बताना होगा। सी डैक सी-कैट एडमिट कार्ड 2020 पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जाती है जैसे परीक्षा की तारीख, समय, सेंटर आदि। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे चेक जरूर कर लें। CDAC C-CAT 2020 Admit Card के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
सी डैक सी-कैट 2020 एडमिट कार्ड
कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड आप हमारे इस पेज से भी डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड जारी होने पर उसका लिंक इस पेज पर अपडेट कर दिया गया है। आप उस लिंक पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि सी-कैट 2020 परीक्षा का आयोजन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग द्वारा करवाया जाता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड अंतिम तारीख से पहले डाउनलोड करने होंगे। C-CAT 2020 एडमिट कार्ड की जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | सितम्बर बैच |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | २५ अगस्त 2020 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख | २८ अगस्त 2020 |
परीक्षा की तारीख | २९ – ३० अगस्त 2020 |
एडमिट कार्ड – सी डैक सी-कैट 2020 एडमिट कार्ड यहां प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in
सी डैक सी-कैट 2020 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आपकी सुविधा के लिए हमनें सी डैक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ जरूरी स्टेप्स बताए हुए हैं। आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। सी-कैट जून 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स जाननें के लिए नीचे देखें।
- स्टेप 1 – आपको सबसे पहले इस पेज पर दिए गए सी डैक सी-कैट 2020 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 2 – लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सी डैक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cdac.in के लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।
- स्टेप 3 – लॉगिन पेज पर आपको अपना फॉर्म नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
- स्टेप 4 – इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। जानकारी सही होने पर आपका पेज लॉगिन हो जाएगा।
- स्टेप 5 – पेज लॉगिन होने के बाद दूसरा पेज खुल जाएगा। आप वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्टेप 6 – एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। उम्मीदवार एडमिट कार्ड को परीक्षा के दिन परीक्षा सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।
- सी डैक सी-कैट एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई होगी जैसे-
- उम्मीदवार का नाम
- फोटो
- हॉल टिकट नंबर
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा सेंटर
- कोर्स
- जरूरी दिशा निर्देश
- उम्मीदवार को अपने सी डैक सी-कैट 2020 एडमिट कार्ड की प्रिंटआउट कॉपी के साथ एक आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा।
- आईडी प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक लेकर जा सकते हैं।
सी डैक सी-कैट 2020 एग्जाम पेटर्न
- सेक्शन ए, बी और सी
- बहुविकल्पीय प्रश्न
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 150
- प्रत्येक सही उत्तर – (+3) अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर – (-1) अंक
- कुल समय – 1 घंटा
- सेक्शन ए – सुबह 9:30 से 10:30 बजेे तक और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक
- सेक्शन बी – सुबह 10:45 से 11:45 बजे तक और दोपहर 3:15 से 4:15 बजे तक
- सेक्शन सी – दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक और शाम 4:30 से 5:30 बजे तक
सी डैक सी-कैट 2020 एग्जाम सिलेबस
सी डैक सी कैट सिलेबस 2020 आप नीचे से देख सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को परीक्षा सिलेबस के बारे में पता होना जरूरी है। उम्मीदवारों को बता दें कि CDAC C-CAT 2020 परीक्षा का आयोजन तीन सेक्शन (सेक्शन ए, बी और सी) में होगा। आप तीनों सेक्शन के सिलेबस के बारे में यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सेक्शन ए
- इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रिजनिंग
- सेक्शन बी
- कम्प्यूटर फंडामेंटल्स, सी प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर, डाटा कम्यूनिकेशन एंड नेटवर्किंग, ओबेजक्ट ओरएंटेड प्रोग्रामींग कॉनसेप्ट, ओपरेशन सिस्टम
- सेक्शन सी
- कम्प्यूटर आर्किटेक्चर, डिजिटल इलैक्ट्रॉनिक्स, माइक्रोप्रोसेसर
सी डैक सी-कैट 2020 एग्जाम सेंटर
सी डैक कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन का केवल 9 शहरों में किया जाएगा। यह टेस्ट कम्प्यूटर मोड में होगा, जिसका आयोजन जून 2020 में किया जाएगा। जून 2020 के परीक्षा सेंटरों की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जून 2019 में हुए सी डैक एग्जाम सेंटर की लिस्ट आप यहां से देख सकते हैंः
अगरतला (23 जून 2019), अहमदाबाद (30 जून 2019), इलाहाबाद (30 जून 2019), बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवहाटी (23 जून 2019), ग्वालियर (30 जून 2019), हैदराबाद, इंदौर, जयपुर (30 जून 2019), कोच्ची, कलकत्ता, लखनऊ (30 जून 2019) मोहाली, मुंबई, नागपुर, नासिक, नई दिल्ली, नोएडा, पटना, पुणे, रायपुर (30 जून 2019), रांची (30 जून 2019), सिलचर (30 जून 2019), सोलापुर (30 जून 2019), तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा (30 जून 2019)
Discussion about this post