सी डैक सी-कैट 2020 सिलेबस – सी-कैट 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिलेबस बहुत महत्वपूर्ण होता है। बता दें की सी डैक सी-कैट 2020 परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जायेगी। हर साल सी डैक सी-कैट 2020 परीक्षा पीजी डिप्लोमा कम्प्यूटर कोर्स सी डैक में एडमिशन के लिए करवाई जाती है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे वो उम्मीदवार पीजी डिप्लोमा कम्प्यूटर कोर्स सी डैक में एडमिशन प्राप्त करने योग्य हो जायेंगे। सी डैक सी-कैट 2020 सिलेबस के अंतर्गत बहुत सारे टॉपिक्स आते हैं। परीक्षा पैटर्न को अच्छे से जानने के लिए उम्मीदवार का सिलेबस को समझना बहुत ज़रूरी है और सिलेबस को जानने के बाद उम्मीदवार का परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाना लगभग आसान हो जाता है। इस आर्टिकल से CDAC C-CAT 2020 syllabus की अधिक जानकारी प्राप्त करें।
सी डैक सी-कैट 2020 सिलेबस
सी डैक सी-कैट 2020 आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र का लिंक आप हमारे पेज से भी प्राप्त कर सकते हैं। सी डैक सी कैट सिलेबस 2020 आप नीचे से देख सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को परीक्षा सिलेबस के बारे में पता होना जरूरी है। इस पेज से उम्मीदवार सिलेबस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि C-CAT 2020 परीक्षा का आयोजन तीन सेक्शन (सेक्शन ए, बी और सी) में होगा। आप तीनों सेक्शन के सिलेबस के बारे में यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टेस्ट पेपर | टॉपिक्स | समय |
सेक्शन ए | इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रिजनिंग | 1 घंटा |
सेक्शन बी | कम्प्यूटर फंडामेंटल्स, सी प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर, डाटा कम्यूनिकेशन एंड नेटवर्किंग, ओबेजक्ट ओरएंटेड प्रोग्रामींग कॉनसेप्ट, ओपरेटिंग सिस्टम | 1 घंटा |
सेक्शन सी | कम्प्यूटर आर्किटेक्चर, डिजिटल इलैक्ट्रॉनिक्स, माइक्रोप्रोसेसर | 1 घंटा |
सी डैक सी-कैट 2020 महत्वपूर्ण किताबें
CDAC C-CAT 2020 परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें भी है जिनकी सहायता से उमीदवार परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। इन किताबों की सहायता से उम्मीदवार परीक्षा के लिए सिलेबस को अच्छे से समझ सकता है। महत्वपूर्ण किताबों की सूची नीचे देखें। उम्मीदवारों को बता दें की परीक्षा देने के बाद उनके रिजल्ट भी जल्द ज़ारी कर दिए जाएंगे।
टॉपिक्स | किताबें |
इंग्लिश | हाई स्कूल के ग्रामर की किताबें |
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रिजनिंग | क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड(आर एस अग्रवाल) क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड(एम त्यारा) बेरॉन्स न्यू GRE 2016 |
कम्प्यूटर फंडामेंटल्स | फाउंडेशन ऑफ़ कंप्यूटिंग (प्रदीप सिन्हा और प्रीति सिन्हा) |
डाटा कम्यूनिकेशन एंड नेटवर्किंग | डाटा कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग (Forouzan) |
सी प्रोग्रामिंग | सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Kernighan और Ritchie) लेट अस सी (यशवंत कानेटकर) |
डाटा स्ट्रक्चर | डाटा स्ट्रक्चर थ्रू सी इन डेप्थ (एस.के.श्रीवास्तव) |
ओपरेटिंग सिस्टम | ऑपरेटिंग सिस्टम प्रिंसिपल्स (Silberschatz,Galvin,Gagne) |
ओबेजक्ट ओरएंटेड प्रोग्रामींग कॉनसेप्ट | टेस्ट योर C++ स्किल्स (यशवंत कानेटकर) |
कम्प्यूटर आर्किटेक्चर | कंप्यूटर आर्गेनाईजेशन एंड आर्किटेक्चर(William Stallings) |
डिजिटल इलैक्ट्रॉनिक्स | डिजिटल डिज़ाइन (Morris Mano) डिजिटल डिज़ाइन: प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज (John Wakerly) मॉडर्न डिजिटल डिज़ाइन(आर.पि.जैन) |
माइक्रोप्रोसेसर | माइक्रोप्रोसेसर आर्किटेक्चर, प्रोग्रामिंग एंड ऍप्लिकेशन्स विथ 8085 (रमेश गाओंकर) |