सी डैक सी-कैट 2020 – सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (सी डैक) के द्वारा हर साल सी-कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष सितम्बर बैच में एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड २५ – २८ अगस्त 2020 के बीच डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें की यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है जिसे पीजी डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। सी – कैट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस साल फ़रवरी सत्र की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद अब सितम्बर सत्र के लिए आवेदन जारी किये गए थे। जो भी उम्मीदवार सी डैक पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वे ऑनलाइन माधयम से CDAC C-CAT 2020 के लिए आवेदन कर सकते थे। CDAC C-CAT 2020 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग सी-कैट 2020
जिन उम्मीदवारों ने सी डैक सी-कैट 2020 के लिए आवेदन किया था उन्हें पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। सभी उम्मीदवार आवेदन करते समय यह ध्यान में रखना था की आवेदन पत्र में कोई गलती नहीं हो। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते थे। जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये गए। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग सी-कैट 2020 के महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | सितम्बर बैच |
आवेदन की पहली तारीख | ०५ अगस्त 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | २० अगस्त 2020 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख | २५ – २८ अगस्त 2020 |
परीक्षा की तारीख | २९ – ३० अगस्त 2020 |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | ०५ सितम्बर 2020 |
काउंसलिंग शुरू होने की तारीख | ०६ सितम्बर 2020 से |
महत्त्वपूर्ण लिंक
सी डैक सी-कैट 2020 योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंक (सी डैक) पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए सी कैट 2020 के लिए आवेदन करें वो अपनी योग्यताओं के बारे में जांच अवश्य कर लें। नीचे दी गई योग्यता मापदंडों को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करें। योग्यता मापदंडों के बारे में जानने के लिए नीचे देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को इंजीनियरिंग (बी.ई, बी.टेक, बी.एससी इंजीनियरिंग, एएमआईई, कम्प्यूटर साइंस, इलैक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन, इलैक्ट्रिकल) में ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन इंजीनियरिंग साइंस विद कॉरसपोंडिंग डिग्री (एम.एससी कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इलैक्ट्रॉनिक्स) प्राप्त होनी चाहिए।
सी डैक सी-कैट 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि सी डैक सी कैट अगस्त 2020 एडमिशन के लिए आवेदन शुरु कर दिए गए थे। जो उम्मीदवार C-CAT 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वो अपना आवेदन कर सकते थे। आवेदन पत्र सी डैक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया था। सी डैक सी-कैट 2020 आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र का लिंक आप हमारे पेज से भी प्राप्त कर सकते थे। हमारे पेज से आवेदन करने के लिए आपको ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना था। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतना भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किए किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख तक अपना आवेदन पूरा करके अवश्य जमा कर दें।
आवेदन शुल्क
- जो उम्मीदवारों अपने लेपटॉप से आवेदन करेंगे उन उम्मीदवारों को केटेगरी 1 (सेक्शन ए) के लिए 1100/- रु., केटेगरी 2 (सेक्शन ए और बी) के लिए 1300/- रु. और केटेगरी 3 (सेक्शन ए, बी और सी) के लिए 1500/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- कम्प्यूटर सेंटर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के साथ 250/- रु. का चार्ज भी जमा करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
- नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा नहीं किया जाएगा।
- एक बार आवेदन शुल्क जमा होने पर उसे किसी भी हालत में वापिस नहीं किया जाएगा।
सी डैक सी-कैट 2020 एडमिट कार्ड
सी डैक कॉमन एडमिशन टेस्ट अगस्त 2020 के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए गए हैं जिन्होंने अपना आवेदन सही समय पर पूरा करके जमा कर दिया था। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना सी डैक सी-कैट 2020 एडमिट कार्ड स्वंय ही डाउनलोड् करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या अन्य किसी ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना फॉर्म नंबर और पासवर्ड बताना होगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें। परीक्षा में एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी होता है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी हुई जानकारी दी गई होती है।
सी डैक सी-कैट 2020 एग्जाम पेटर्न
- सेक्शन ए, बी और सी
- बहुविकल्पीय प्रश्न
- कुल प्रश्न – 50
- कुल अंक – 150
- प्रत्येक सही उत्तर – (+3) अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर – (-1) अंक
- कुल समय – 1 घंटा
- सेक्शन ए – सुबह 9:30 से 10:30 बजेे तक और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक
- सेक्शन बी – सुबह 10:45 से 11:45 बजे तक और दोपहर 3:15 से 4:15 बजे तक
- सेक्शन सी – दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक और शाम 4:30 से 5:30 बजे तक
सी डैक सी-कैट 2020 एग्जाम सिलेबस
सी डैक सी कैट सिलेबस 2020 आप नीचे से देख सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को परीक्षा सिलेबस के बारे में पता होना जरूरी है। उम्मीदवारों को बता दें कि CDAC C-CAT 2020 परीक्षा का आयोजन तीन सेक्शन (सेक्शन ए, बी और सी) में किया जाता है। आप तीनों सेक्शन के सिलेबस के बारे में यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सेक्शन ए
- इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रिजनिंग
- सेक्शन बी
- कम्प्यूटर फंडामेंटल्स, सी प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर, डाटा कम्यूनिकेशन एंड नेटवर्किंग, ओबेजक्ट ओरएंटेड प्रोग्रामींग कॉनसेप्ट, ओपरेशन सिस्टम
- सेक्शन सी
- कम्प्यूटर आर्किटेक्चर, डिजिटल इलैक्ट्रॉनिक्स, माइक्रोप्रोसेसर
सी डैक सी-कैट 2020 एग्जाम सेंटर
पिछले वर्ष के अनुसार सी डैक कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन का केवल 9 शहरों में किया जाता है। यह टेस्ट कम्प्यूटर मोड में होगा, जिसका आयोजन जून 2020 में किया जाएगा। जून 2020 के परीक्षा सेंटर्स की जानकारी के लिए जून 2019 में हुए सी डैक एग्जाम सेंटर की लिस्ट आप यहां से देख सकते हैंः
अगरतला (23 जून 2019), अहमदाबाद (30 जून 2019), इलाहाबाद (30 जून 2019), बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवहाटी (23 जून 2019), ग्वालियर (30 जून 2019), हैदराबाद, इंदौर, जयपुर (30 जून 2019), कोच्ची, कलकत्ता, लखनऊ (30 जून 2019) मोहाली, मुंबई, नागपुर, नासिक, नई दिल्ली, नोएडा, पटना, पुणे, रायपुर (30 जून 2019), रांची (30 जून 2019), सिलचर (30 जून 2019), सोलापुर (30 जून 2019), तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा (30 जून 2019)
सी डैक सी-कैट 2020 चयन प्रक्रिया

सी डैक सी-कैट 2020 रिजल्ट
सी डैक कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि सी-कैट 2020 रिजल्ट की घोषणा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग द्वारा की जाएगी। परीक्षा मे शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट सी डैक की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। बता दें कि रिजल्ट जारी होने की तारीख निर्धारित कर दी गई है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट जुलाई 2020 में देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाएंगे उन्हें एडमिशन की अगली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
सी डैक सी-कैट 2020 काउंसलिंग
सी-कैट जून 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग राउंड में उम्मीदवारों को सी डैक एडमिशन 2020 के लिए सीट अलोटमेंट की जाएंगी। जिसके आधार पर उम्मीदवारों को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंक पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) डिप्लोमा कोर्स 2020 के लिए चुना जाएगा।
सी डैक सी-कैट 2020 कोर्स
केटेगरी 1 (सेक्शन ए)
- पीजी डिप्लोमा इन जियोइनफॉरमेटिक्स (PG-DGI)
केटेगरी 2 (सेक्शन ए और बी)
- पीजी डिप्लोमा इन एडवांस कम्प्यूटिंग (PG-DAC)
- पीजी डिप्लोमा इन बिग डाटा एनालिटिक्स (PG-DBDA)
- पीजी डिप्लोमा इन आईटी इनफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम एंड सिक्योरिटी (PG-DITISS)
- पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंक्स (PG-DIOT)
- पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (PG-DAI)
- पीजी डिप्लोमा इन मोबाईल कम्प्यूटिंग (PG-DMC)
- पीजी डिप्लोमा इन सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (PG-DSSD)
- पीजी डिप्लोमा इन एडवांस सिक्योर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (PG-DASSD)
- पीजी डिप्लोमा इन एचपीसी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन (PG-HPCSA)
केटेगरी 3 (सेक्शन ए, बी और सी)
- पीजी डिप्लोमा इन इम्बेड सिस्टम डिजाइन (PG-DESD)
- पीजी डिप्लोमा इन वीएलएसआई (PG-DVLSI)
- पीजी डिप्लोमा इन बॉयोमेडिकल इंस्टरूमेंटेशन एंड हेल्थ इनफॉरमेटिक्स (PG-DBIHI)
सी डैक सी-कैट 2020 कोर्स फीस
सी डैक सी-कैट 2020 प्रश्नोत्तर (FAQs)
प्रश्न 1. सी कैट (C CAT) क्या है?
उत्तर – सी कैट का पूरा नाम कॉमन एडमिशन टेस्ट है। यह राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है जो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंक (सी डैक) द्वारा कम्प्यूटर पीजी डिप्लोमा के अलग अलग कोर्सों में एडमिशन के लिए करवाई जाती है।
प्रश्न 2. सी-कैट परीक्षा का आयोजन कब होता है?
उत्तर – इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है। एक परीक्षा जून के महीनें में होती है और दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीनें में होती है।
प्रश्न 3. सी-कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
उत्तर – उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होनी चाहिए या एमसीए या पोस्ट ग्रेजुएशन इन कम्प्यूटर साइंस और आईटी में पास होना चाहिए।
प्रश्न 4. सी-कैट परीक्षा के आवेदन कब शुरू होते हैं?
उत्तर – जून में होने वाली सी-कैट परीक्षा के लिए आवेदन मई में शुरु होते हैं और दिसंबर में होने वाली सी-कैट परीक्षा के लिए आवेदन नवंबर में शुरु होते हैं।
प्रश्न 5. क्या सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी होते हैं?
उत्तर – हां, उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सी-डैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करने होते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – www.cdac.in
सी डैक सी-कैट 2020 की अधिक जानकारी के लिए वर्ष 2019 का प्रॉस्पेक्टस यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post