हमने अक्सर ऐसे उम्मीदवारों को देखा है जो कि भारतीय सुरक्षा सेवा डिफेन्स में शामिल होने के लिए बहुत परिश्रम करते हैं। वे 12 वीं के बाद से ही डिफेन्स की तैयारी में लग जाते हैं। कुछ तो जल्दी ही किसी न किसी सेना में नौकरी प्राप्त कर लेते हैं लेकिन कुछ अपनी आगे की पढ़ाई करने के बाद सेना में जाना चाहते हैं। ऐसे उम्मीदवार AFCAT, CDS जैसे एग्जाम देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि सीडीएस क्या है, कौन यह परीक्षा दे सकता है और इससे जुड़ी अन्य तमाम जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
सबसे पहले जानते हैं कि सीडीएस फुल फॉर्म क्या है। सी डी एस फुल फॉर्म है – कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (Combined Defence Services). संयुक्त रक्षा सेवाएँ की परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार थल सेना, वायु सेना और जल सेना में से किसी भी एक में नौकरी प्राप्त कर सकता है। जल सेना, वायु सेना व थल सेना भारतीय सुरक्षा बल के अभिन्न अंग हैं। CDS की परीक्षा के द्वारा आप भारतीय सेना में अधिकारी का पद प्राप्त कर सकते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन प्रतिवर्ष साल में दो बार सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है। CDS में आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है और फिर उसके बाद आपको इंटरव्यू में शामिल होना होता है। CDS की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
सीडीएस क्या है ?
सीडीएस की परीक्षा ऐसे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अहम होती है जो कि भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं। संयुक्त रक्षा सेवा या सीडीएस के द्वारा भारतीय सेनाओं में अधिकारीयों की भर्ती की जाती है। भारतीय थल सेना, वायु सेना और जल सेना में भर्ती के लिए यूपीएससी के द्वारा एक कंबाइंड डिफेन्स सर्विस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमे शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना अनिवार्य है।
UPSC के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाओं में से परीक्षा CDS की भी होती है। यूपीएससी, सीडीएस भर्ती के लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित कराता है। जिसके बाद सफल होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, नेवल अकादमी गोवा, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद और ऑफिसर ट्रेनिंग चेन्नई भेजा जाता है। यूपीएससी का काम सिर्फ परीक्षा का आयोजन करना मात्र होता है।
सीडीएस पात्रता
सीडीएस की परीक्षा तीनों भारतीय सेनाओं में से एक में भर्ती होने के लिए परीक्षा है। हालाँकि तीनों भारतीय सेना में भर्ती के लिए अलग-अलग पात्रता मापदंड है और जो उम्मीदवार सारे सीडीएस पात्रता मापदंड को पूरा करता है वही उम्मीदवार सी डी एस परीक्षा के योग्य माना जाता है। आइए अब अच्छे से सीडीएस पात्रता मापदंड जानते हैं।
सीडीएस शैक्षणिक योग्यता
भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy)
ऑफिसर अकादमी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
भारतीय नौसेना अकादमी ( Indian Military Academy)
इस अकादमी के लिए Chemistry, Maths और Physics के साथ BSC या फिर इंजिनीयरिंग की डिग्ररी होनी चाहिए।
वायु सेना अकादमी (Air Force Academy)
इस अकादमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्ररी के साथ 10+2 में Maths और Physics विषय होने चाहिए या फिर इंजिनीयरिंग की डिग्ररी होनी चाहिए।
सीडीएस आयु सीमा
- भारतीय सैन्य अकादमी के लिए उम्मीदवार 19 से 24 साल का होना चाहिए।
- भारतीय नौसेना अकादमी के लिए उम्मीदवार 19 से 25 साल का होना चाहिए।
- वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवार 19 से 24 साल का होना चाहिए।
- अधिकारी परिक्षण अकादमी के लिए उम्मीदवार 19 से 25 साल का होना चाहिए।
सीडीएस परीक्षा
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा दो चरणों में होती है- पहला लिखित परीक्षा का चरण और दूसरा इंर्टव्यू होता है। यह परीक्षा UPSC के अंर्तगत आती है और तीनों सेना की परीक्षा इसी के अंर्तगत होती है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हो जाता है तो उसको इंर्टव्यू के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए अलग अलग जगह भेज दिया जाता है। अब हम आपको सीडीएस परीक्षा पेर्टन के बारे में बताएंगे।
विषय | अंक | समय |
अंग्रेजी | 100 | 2 घंटे |
सामान्य ज्ञान | 100 | 2 घंटे |
प्रथमिक गणित | 100 | 2 घंटे |
नोट- इसके अलावा अधिकारी परिक्षण अकादमी के लिए होने वाली परीक्षा अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रशनों पर आधारित होती है।
विषय | अंक | समय |
अंग्रेजी | 100 | 2 घंटे |
सामान्य ज्ञान | 100 | 2 घंटे |
सीडीएस परीक्षा 2020
सीडीएस 2020 के लिए हर साल की तरह इस साल भी कई उम्मीदवारों ने आवेदन किए है। उन उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते है। सीडीएस 2020 की प्रथम परीक्षा के लिए आवेदन 30 अक्टूबर 2019 से शुरु हो गए थे और 19 नवंबर 2019 तक आवेदन किए गए थे। इस साल उम्मीदवारों ने सीडीएस की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी होगी क्योंकि हर साल उम्मीदवारों के बीच चुनौती बड़ती ही जा रही है। उम्मीद है की उम्मीदवारों ने सीडीएस पात्रता के अनुसार ही आवेदन किए होगें। सीडीएस 2020 की परीक्षा इस साल 2 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी थी। इस साल के रिक्ति विवरण कुछ इस प्रकार है।
सेना का नाम | पदों की संख्या |
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून | 100 |
भारतीय नौसेना अकादमी, एज़िमाला | 45 |
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद | 32 |
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, (एसएससी पुरुष) | 225 |
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, (एसएससी महिलाएं) | 16 |
Discussion about this post