CG Board of School Education ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब किसी भी दिन छात्रों का रिजल्ट घोषित कर सकता है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज यानी कि 22 जून 2020 को 10 वीं बोर्ड रिजल्ट और 12 वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तिथि का ऐलान कर देगा। सीजीबीएसई के सेक्रेटरी वीके गोयल के अनुसार बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 26 जून 2020 को घोषित किया जा सकता है।
छात्रों का हाईस्कूल रिजल्ट और हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2020 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर घोषित किया जायेगा। छात्रों को अपना रिजल्ट जांचने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। साइट के होम पेज पर बायीं ओर परीक्षा परिणाम 2020 का टैब दिखाई देगा। टैब पर क्लिक करने पर आपको 10 वीं और 12 वीं परिणाम की लिंक अलग-अलग प्राप्त हो जाएगी। अपनी कक्षा के अनुसार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें। आपका Chhattisgarh Board Result 2020 आपके सामने होगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च 2020 तक और छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च 2020 तक आयोजित की होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉक लॉकडाउन की वजह 20 मार्च 2020 के बाद के सभी शेष बचे विषयों की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने बार-बार लॉकडाउन के बढ़ाये जाने के कारण शेष बचे विषयों की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था।
शेष बचे विषयों की परीक्षा में छात्रों को अंक उनके द्वारा स्कूल में दिए गए इंटरनल असेसमेंट के अंकों के आधार पर दिया जायेगा। इस दौरान जो भी छात्र अनुपस्थित रहे होंगे उनको अनुपस्थित दर्ज किया जायेगा या फिर न्यूनतम अंक दिए जायेंगे।
पिछले वर्ष 10 मई 2019 को छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं और 12 वीं परिणाम घोषित कर दिया गया था। 2019 में बोर्ड परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमे करीब 3.8 लाख छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में और 2.6 लाख छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे।