छत्तीसगढ़ प्री बीएससी नर्सिंग 2020 का रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद काउंसलिंग आयोजित की जाती है। यह काउंसलिंग छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (छत्तीसगढ़ व्यापम) के द्वारा आयोजित की जाती है। काउंसलिंग में केवल छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। CG B.Sc Nursing Counselling 2020 आयोजित होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। अनुमानों के अनुसार काउंसलिंग सितंबर 2020 में आयोजित की जा सकती है। काउंसलिंग की तारीखें सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी की जाती है। काउंसलिंग की तारीखें जारी होने के बाद इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2020 से जुड़ी अन्य जानकारियां देखने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2020 (CG B.Sc Nursing Counselling 2020)
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स साथ ले जाना अनिवार्य है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में असफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरा अवसर नहीं दिया जाता है। असफल होने वाले उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | 21 जून 2020 |
आंसर की जारी होने की तारीख | जून 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जून 2020 |
काउंसलिंग की तारीख | सितंबर 2020 |
काउंसलिंग : सीजी बीएससी नर्सिंग 2020 के काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2020
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2020 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेश करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी न हो इसलिए हम यहां रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है।
- इसके अलावा सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जा कर भी रजिस्ट्रेश किया जा सकता है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सांसे पहले सीजी व्यापम का होम पेज खुलेगा।

- सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर काउंसलिंग की लिंक दी गई जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को मांगी जाने वाली जानकारियां भर कर सबमिट करना होता है।
- सबमिट करने के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है।
छत्तीसगढ़ बी.एससी नर्सिंग काउंसलिंग 2020 के समय ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स
काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ओरिजनल कॉपी के साथ फोटो कॉपी भी साथ ले जाना आवश्यक है। काउंसलिंग के समय होने वाले डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय डॉक्युमेंट्स साथ नहीं ले जाने वाले उम्मीदवारों को दूसरा अवसर नहीं दिया जाता है। यहां से आप काउंसलिंग के समय साथ ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।
- सीजी बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड
- सीजी बीएससी नर्सिंग रिजल्ट
- 10वीं का मार्क्स शीट
- 12वीं का मार्क्स शीट
- वैद्य आईडी प्रूफ
- फोटो
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (केवल दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
छत्तीसगढ़ बी.एससी नर्सिंग 2020 एडमिशन
काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चयनित उम्मीदवार छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन के समय अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। एडमिशन के समय सभी डॉक्युमेंट्स के साथ उम्मीदवारों को मीग्रेशन जमा करना आवश्यक है। एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद क्लासेज शुरू कर दिए जाते हैं। सीजी बीएससी नर्सिंग 2020 के क्लास शुरू होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। वर्ष 2019 को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि क्लास अक्टूबर 2020 के आखिरी सप्ताह में शुरू की जा सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।