छत्तीसगढ़ व्यापम ने उन उम्मीदवारों के लिए सीजी बीएससी नर्सिंग 2020 के लिए स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी है। ऐसे उम्मीदवार 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020 के मध्य सीजी डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण सीजी बीएससी नर्सिंग परीक्षा को निरस्त कर दिया है लेकिन संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ ने छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर करने का फैसला लिया है। पहले CG B.Sc Nursing 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से 23 सितम्बर 2020 के मध्य आयोजित की गयी थी। जो भी उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या एमएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन लेना चाहता है वह ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा हमारे इस पेज से भी आवेदन कर सकते हैं। CG B.Sc Nursing 2020 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सीजी बीएससी नर्सिंग 2020 के लिए 14 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं स्क्रूटनी।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग 2020 (CG B.Sc Nursing 2020)
CG B.Sc. Nursing 2020 परीक्षा में केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपने शैक्षिक योग्यता अवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाता है। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से देखते हैं छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 24 अगस्त 2020` |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 23 सितम्बर 2020 |
आवेदन पुनः शुरू ओने की तिथि | 13 दिसंबर 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 दिसंबर 2020 |
स्क्रूटनी की अंतिम तिथि | 14 जनवरी 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | – |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | – |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग पात्रता मापदंड 2020
शैक्षिक योग्यता
- इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों का होना अनिवार्य है।
- PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) को मिलाकर कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2020
CG Pre B.Sc Nursing 2020 के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आप सीजी बीएससी नर्सिंग 2020 का आवेदन पत्र डिपार्टमेंट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 13 से 15 दिसंबर 2020 के मध्य आयोजित की जा रही है। आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक पर जा कर भी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके पहले आप 24 अगस्त से 23 सितम्बर 2020 तक अपना प्री बीएससी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भर सकते थे। आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपना फोटो और आईडी प्रूफ अपलोड करना आवश्यक है। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप से कोई गलती ना हो। एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने का अवसर नहीं दिया जाता है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200/- रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 150/- रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100/- रूपए आवेदन शुल्क देना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग की जानकारी यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2020
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। प्री बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड जून 2020 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। एडमिट कार्ड सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। इसके अलावा आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक ले माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को डाक, ई-मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। प्रवेश परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरुरी है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं जाती है। प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड सुरक्षित रखना आवश्यक है। एडमिशन के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना होता है। एडमिट कार्ड के साथ 2 रंगीन फोटो और वैद्य आईडी प्रूफ साथ लाना आवश्यक है। वैद्य आईडी प्रूफ के तौर पर उम्मीदवार अपना पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस या दसवीं का मार्क्स शीट साथ ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्री बीएड की जानकारी यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग परीक्षा केंद्र 2020
यहां से आप वर्ष 2020 के लिए तय किये गए परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा केंद्र का कोड देख सकते हैं।
- परीक्षा केंद्र का नाम : अंबिकापुर (सरगुजा)
- परीक्षा केंद्र का कोड : 11
- परीक्षा केंद्र का नाम : बिलासपुर
- परीक्षा केंद्र का कोड : 13
- परीक्षा केंद्र का नाम : दंतेवाड़ा
- परीक्षा केंद्र का कोड : 14
- परीक्षा केंद्र का नाम : दुर्ग
- परीक्षा केंद्र का कोड : 16
- परीक्षा केंद्र का नाम :जगदलपुर (बस्तर)
- परीक्षा केंद्र का कोड : 17
- परीक्षा केंद्र का नाम : कबीरधाम (कवर्धा)
- परीक्षा केंद्र का कोड : 21
- परीक्षा केंद्र का नाम : रायगढ़
- परीक्षा केंद्र का कोड : 24
- परीक्षा केंद्र का नाम : रायपुर
- परीक्षा केंद्र का कोड : 25
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पीपीटी की जानकारी यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग परीक्षा पैटर्न 2020
- प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
- परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाते हैं।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
- उत्तर गलत होने पर अंक नहीं काटे जाते है।
- उत्तर सही होने पर 1 अंक दिया जाता है।
- इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्री एमसीए की जानकारी यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग सिलेबस 2020
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिलेबस की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। सिलेबस की जानकारी होने से परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होती है। वर्ष 2020 में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस अभी जारी नहीं किया गया है। वर्ष 2020 का सिलेबस जारी होते ही हम उसे यहां अपलोड कर देंगे।
वर्ष 2019 की प्रवेश परीक्षा के लिए तय किया गया सिलेबस यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग आंसर की 2020
प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद आंसर की जारी कर दी जाती है। आंसर की जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। अनुमानों के अनुसार आंसर की जून 2020 में जारी की जा सकती है। सीजी बीएससी नर्सिंग की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। आंसर की जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट से पहले अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर की केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जा सकती है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और जन्म तारीख डाल कर आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं। उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से, डाक के माध्यम से या ई-मेल के माध्यम से आंसर की पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ डीएलएड की जानकारी यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2020
आंसर की जारी होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। सीजी बीएससी नर्सिंग रिजल्ट छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा जारी किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से आप सीजी बी.एससी नर्सिंग रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाने वाला है। बता दें कि केवल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ही रिजल्ट देख सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को ई – मेल, डाक, फ़ोन, एसएमएस या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाती है। रिजल्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा अंक सूची भी जारी की जाती है। अंक सूची सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है।
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2020
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। काउंसलिंग छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित की जाती है। सीजी बी.एससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग की तारीख अभी जारी नहीं की गई है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चयनित उम्मीदवार बी.एससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : cgvyapam.choice.gov.in
नोटिफिकेशन : छत्तीसगढ़ बी.एससी नर्सिंग 2020 की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post