छत्तीसगढ़ डीएलएड 2020 की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 जारी किया जाएगा। CG डीएलएड 2020 के लिए लिखित परीक्षा 11 जून 2020 को आयोजित की जानी थी लेकिन COVID-19 के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नई परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों का CG D.El.Ed Admit Card 2020 डाउनलोड के लिए जारी कर दिया जायेगा। आप सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना डीएलएड CG एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : छत्तीसगढ़ डीएलएड 2020 की परीक्षा स्थगित।
छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 (CG D.El.Ed Admit Card 2020)
सीजी डीएलएड 2020 की परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं होने की स्थिति में आपको परीक्षा में शमिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी एडमिट कार्ड सुरक्षित रखें। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को डीएलएड एडमिट कार्ड भी साथ ले जाना होता है। छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 31 मई 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | परीक्षा से 10 दिन पूर्व |
परीक्षा की तारीख |
एडमिट कार्ड – छत्तीसगढ़ डीएलएड 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से प्राप्त कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 कैसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस पेज में दिए गए लिंक पपर क्लिक करना होता है।
- आप चाहें तो सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जा कर भी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने की लिंक दी गई होती है।

- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है।
- इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना 15 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होता है।
- रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- यहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश
छत्तीसगढ़ डीएलएड 2020 प्रवेश परीक्षा के समय छात्र निम्नलिखित चीजें अपने साथ ला सकते हैं –
- एडमिट कार्ड – ऑनलाइन प्रक्रिया से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड। प्रवेश पत्र में अगर फोटो प्रिंट स्पष्ट न हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएँ।
- नीला अथवा काला डॉटपेन।
- छात्र एडमिट कार्ड के साथ साथ मूल पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड दसवीं की अंकसूची लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएँ। मूल पहचान पत्र जिन छात्रों के पास नहीं होगा उनको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
छात्रों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट के बाद परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 में दर्ज जानकारी
सीजी व्यापम के द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में कई जानकारियां दी जाती हैं। यहां से आप एडमिट कार्ड में दी जाने वाली जानकारियों को देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा की शिफ्ट
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का नाम
- उम्मीदवार का फोटो
आवश्यक जानकारी
- सीजी डीएलएड परीक्षा 2020 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होती है। वही दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हो कर शाम 4:15 बजे समाप्त होती है।
- प्रवेश परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैद्य आईडी प्रूफ (ओरिजिनल) साथ ले जाना होता है। वैद्य आईडी प्रूफ के तौर पर उम्मीदवार वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि साथ ले जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ डीएलएड रिजल्ट 2020
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जानने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। सीजी डीएलएड रिजल्ट 2020 जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित होने के बाद इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। रिजल्ट (रैंकिंग लिस्ट) सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : cgvyapam.choice.gov.in
Discussion about this post