छत्तीसगढ़ डीएलएड आंसर की 2020 : छत्तीसगढ़ डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 संपन्न होने के सीजी व्यापम की ओर से विशेषज्ञों द्वारा उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। आंसर की तैयार होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी की जाएगी जहाँ से आप आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ छात्र आंसर की जारी होने पर इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी आंसर की प्राप्त कर सकेंगे। अगर उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो वे इस पर आपत्ति/ दावा दर्ज कर सकेंगे। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ डीएलएड आंसर की 2020 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ डीएलएड आंसर की 2020
जो छात्र सीजी डीएलएड 2020 प्रवेश परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करना चाहेंगे उनको सीजी व्यापम की ओर से निर्धारित तिथियों के अंदर ही आपत्ति/ दावा दर्ज करना होगा, तय तिथि के बाद किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जायेगा। आपत्ति दर्ज करने की तिथियां सीजी व्यापम की ओर से जारी की जाएगी। सीजी डीएलएड 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्व तिथियाँ
कार्यक्रम | तिथियाँ |
परीक्षा की तिथि | जून 2020 |
आंसर की जारी होने की तिथि | जून 2020 |
आंसर की पर आपत्ति/ दावा दर्ज करने की तिथियां | जून 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | जून 2020 |
आंसर की – छत्तीसगढ़ डीएलएड आंसर की 2020 आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी की जाएगी।
आंसर की पर आपत्ति/ दावा दर्ज कैसे करें?
अभ्यर्थी सीजी डीएलएड आंसर की 2020 जारी होने के बाद सीजी व्यापम की ओर से निर्धारित की गई तय तिथियों के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अभ्यर्थी आपत्ति व्यक्तिगत रूप से, डाक द्वारा या या ईमेल cgvyapam.dawaapatti20@gmail.com से D.El.Ed 20 लिखते हुए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग अलग आपत्ति दर्ज करनी होगी, एक साथ दर्ज की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। छात्रों को आपत्ति दर्ज करने के साथ उसका प्रमाण देना आवश्यक है, बिना प्रमाण के आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति पर विभाग के विशेषज्ञों द्वारा निराकरण किया जायेगा। अंत में विभाग की ओर से फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। छात्रों को जानकारी दे दें कि फ़ाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।
मूल्यांकन पद्धति
सीजी डीएलएड 2020 प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए जायेंगे जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही होगा। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर अंकित करने पर एक अंक प्रदान किया जायेगा। अगर छात्र ने एक प्रश्न का एक से अधिक उत्तर दिया होगा तो इस स्थिति में अभ्यर्थी को 0 (ज़ीरो) अंक प्रदान किया जायेगा। छात्र अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं तो उसके लिए भी उनको 0 (ज़ीरो) अंक प्रदान किया जायेगा। परीक्षा में ऋणात्मक अंकन नहीं किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ डीएलएड रिजल्ट 2020
छत्तीसगढ़ डीएलएड 2020 परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ छात्र आईडी दर्ज करके अंकसूची भी प्राप्त कर सकेंगे। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको प्रवेश के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
Discussion about this post