सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 के आवेदन शुरू होने वाले है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने चिकित्सा अधिकारी,मनोविज्ञानी, लैब टेक्निशन ,डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ,स्टाफ नर्स ,डेंटल टेक्निशन,आर टी सेंटर काउंसलर ,कोल्ड चैन और लॉजिस्टिक ,एएनएम ,फार्मासिस्ट और प्राइमरी अकाउंटेंट पदों पर रिक्ति के पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 के लिए जो इच्छुक उम्मीदवार हैं वे 24 सितम्बर 2018 से रजिस्ट्रेशन कर सकते है । सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 के आप आवेदन कार्यालय मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ,जगदलपुर ,जिला बस्तर में उपस्थित होकर भर्ती के लिए फॉर्म जमा कर सकते है ।जो उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग नौकरी 2018 देख रहे हैं उनके लिए ये एक बहुत अच्छा मौका है। आप नीचे इस आर्टिकल में से भर्ती के लिए आयु सीमा,स्वास्थ्य रिक्तियों, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क जैसे अन्य विवरण देख सकेत हैं।आइये स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2018 के बारे में जानते है।
सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 (CG HEALTH DEPT RECRUITMENT 2018)
जो उम्मीदवार सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको हम सलाह देंगे कि वे आवेदन करने से पहले चिकित्सा अधिकारी के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें अगर वे सभी शर्तों को पूरा करते हैं तब ही आवेदन करें अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आप नीचे तालिका में से महत्तवपूर्ण तिथियां भी देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
पदों के नाम | तिथियां | रजिस्ट्रेशन समय |
---|---|---|
मेडिकल ऑफिसर,साइकोलोजिस्ट | 24 सितम्बर 2018 | सुबह 10 से 12 बजे के बीच |
लैप टेक्निशन ,डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर | 25 सितम्बर 2018 | सुबह 10 से 12 बजे के बीच |
स्टाफ नर्स | 26 सितम्बर 2018 | सुबह 10 से 12 बजे के बीच |
डेंटल टेक्निशन, डी.आर टीबी सेंटर काउंसलर, कोल्ड चैन और असिस्टेंट | 27 सितम्बर 2018 | सुबह 10 से 12 बजे के बीच |
एएनएम , फार्मासिस्ट | 28 सितम्बर 2018 | सुबह 10 से 12 बजे के बीच |
प्राइमरी अकाउंटेंट | 29 सितम्बर 2018 | सुबह 10 से 12 बजे के बीच |
सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 रिक्ति विवरण
कुल पद :- 30
- मेडिकल ऑफिसर- 04
- फीमेल मेडिकल ऑफिसर- 03
- साइकोलोजिस्ट -01
- लैप टेक्निशन- 09
- डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर -01
- स्टाफ नर्स -03
- डेंटल टेक्निशन-01
- डी.आर टीबी सेंटर काउंसलर-01
- कोल्ड चैन और असिस्टेंट -01
- एएनएम -02
- फार्मासिस्ट -02
- प्राइमरी अकाउंटेंट -02
वेतन
- मेडिकल ऑफिसर को प्रति महीना 25,000 रूपये मिलेंगे।
- साइकोलोजिस्ट को प्रति महीना 23,000 रूपये मिलेंगे।
- लैप टेक्निशन को प्रति महीना 10,000 से 14,000 के बीच रूपये मिलेंगे।
- डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर को प्रति महीना 22,300 रूपये मिलेंगे।
- स्टाफ नर्स को प्रति महीना 15,000 से 16,000 के बीच रूपये मिलेंगे।
- डेंटल टेक्निशन को प्रति महीना 14,000 रूपये मिलेंगे।
- डी.आर टीबी सेंटर काउंसलर को प्रति महीना 12,000 रूपये मिलेंगे।
- कोल्ड चैन और असिस्टेंट को प्रति महीना 12,000 रूपये मिलेंगे।
- एएनएम को प्रति महीना 12,000 रूपये मिलेंगे।
- फार्मासिस्ट को प्रति महीना 16,500 रूपये मिलेंगे।
- प्राइमरी अकाउंटेंट को प्रति महीना 12,000 रूपये मिलेंगे।
सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 पात्रता मापदंड
शैक्षित योग्यता
मेडिकल ऑफिसर के लिए
- बीएचएमएस /बीएएमएस/बीयूएमएस की भारत सरकार से मान्यता प्राप्त डिग्री
साइकोलोजिस्ट के लिए
- एम.ए साइकोलोजिस्ट में किसी भी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से
लैप टेक्निशन के लिए
- उम्मीदवारों के लिए 12 वी कक्षा पास और डीमलोमा या सर्टिफिकेट कोर्स मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में होना चाहिए।
डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के लिए
- एमबीए और पी.जी डिप्लोमा मैनेजमेंट में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से।
स्टाफ नर्स के लिए
- 12 वी कक्षा पास और जीएनएम होना अनिवार्य है।
डेंटल टेक्निशन के लिए
- डेंटल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से।
डी.आर टीबी सेंटर काउंसलर के लिए
- उम्मीदवारों की सोशल वर्क ,सोशियोलॉजी ,साइकोलॉजी में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए।
कोल्ड चैन और असिस्टेंट के लिए
- उम्मीदवार का 12वी कक्षा पास होना चाहिए और आईटीआई में रेफ्रिजरेशन होना चाहिए।
एएनएम के लिए
- उम्मीदवार का 12वी कक्षा पास होना चाहिए और एएनएम पास होना चाहिए।
फार्मासिस्ट के लिए
- उम्मीदवारों की फार्मेसी में डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए 50% के साथ।
प्राइमरी अकाउंटेंट के लिए
- उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और एक साल का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2018 के अनुसार 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार चिकित्सा अधिकारी,मनोविज्ञानी, लैब टेक्निशन ,डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ,स्टाफ नर्स ,डेंटल टेक्निशन,आर टी सेंटर काउंसलर ,कोल्ड चैन और लॉजिस्टिक ,एएनएम ,फार्मासिस्ट और प्राइमरी अकाउंटेंट पदों के लिए आप आवेदन कार्यालय मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ,जगदलपुर ,जिला बस्तर में उपस्थित होकर भर्ती के लिए फॉर्म जमा कर सकते है । आप छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर या नीचे दी गई लिंक पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ।
आवेदन पत्र –यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक साइट – bastar.gov.in
सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 चयन प्रिक्रिया
कौशल और लिखित परीक्षा
- उम्मीदवारों को कम्प्यूटर में वर्ड /एक्सेल /पॉवरपॉइंट में कंप्यूटर बेस्ड ,स्किल टेस्ट /स्किल बेस्ड टेस्ट / स्वास्थ व सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
- उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हिंदी /अंग्रेजी माध्यम में दिए जायेंगे।
- कौशल एवं लिखित परीक्षा में निर्धारित 20 अंक में से आवेदक की 30 प्रतिशत अंक (06 अंक लाना अनिवार्य है। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले आवेदक अपात्र होंगे।
सीजी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2018 परीक्षा परिणाम
उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा के परिणाम की अभी कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। परिणाम आते ही उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जायेगा। आप छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते है। साथ ही साथ हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपने परिणाम देख सकते है।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखे।
अधिसूचना यहां से देखे।