सीजी पैट यानी कि छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। जिन भी उम्मीदवारों के अभी तक अपना CG PAT Application Form 2020 नहीं भरा है वे 31 मई 2020 तक फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ व्यापम ने आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 मई से बढ़ा कर 31 मई 2020 कर दी है। उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपना छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भर सकते हैं। आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के द्वारा भी अपना एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट प्राप्त कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : 30 जून 2020 तक भर सकते हैं सीजी पैट 2020 के लिए आवेदन पत्र।
छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2020 (CG PAT Application Form 2020)
छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2020 से शुरू की गयी थी। छत्तीसगढ़ पैट 2020 में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी कुछ जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 16 अप्रैल 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख | 31 मई 2020 |
आवेदन पुनः शुरू होने की तिथि | 23 जून 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 जून 2020 |
आवेदन : छत्तीसगढ़ पैट 2020 का आवेदन पत्र यहाँ से भरें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा। उम्मीदवार अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेद शुल्क जमा करना होता है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए आवेद शुल्क तय किया गया है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेद शुल्क जमा करना आवश्यक है।
सीजी पैट 2020 कैसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार आवेदनं कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस पेज में दिए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा आप छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही सीजी व्यापम का होम पेज खुलेगा।

रजिस्ट्रेशन
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करने की लिंक दी जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को अपना नाम, ई – मेल आईडी डालना होगा।
- अब उम्मीदवारों को पासवर्ड सेट कर के सबमिट करना होगा।
- सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को भारत के नागरिक हैं या नहीं, कक्षा 12वीं का विषय, किस ग्रुप से परीक्षा देना है आदि की जानकारियां भरनी है।
- अब उम्मदवारों को अपना नाम, माता – पिता का नाम, जन्म तारीख, कक्षा 10वीं का रॉल नंबर, लिंग (जेंडर), जाति, आधार नंबर आदि जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद अपना कॉन्टैक्ट डिटेल जैसे घर का पता, शहर / गांव, पोस्ट ऑफिस, जिला, राज्य, पिनकोड, मोबाइल नंबर और ई – मेल आईडी भरना होगा।
- आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा शहर का चयन करना भी अनिवार्य है।
- सबसे अंत में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर के सबमिट करना होगा।
- सबमिट करते ही आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
फोटो और हस्ताक्षर
- आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर के अपलोड करना आवश्यक है।
- स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
- फाइल का साइज 50 – 40 kb होना चाहिए।
- डाइमेंशन 3.5 cm * 4.5 cm होना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 एग्जाम सैंटर
छत्तीसगढ़ पैट 2020 की परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 27 जगहों पर आयोजित की जा सकती ही। नीचे दी गई टेबल से आप एग्जाम सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शहर | शहर |
अंबिकापुर | महासमुंद |
बैकंथ्पुर | रायगढ़ |
बिलासपुर | रायपुर |
दंतेवाड़ा | राजनंदगांव |
धमतरी | बीजापुर |
दुर्ग | नारायणपुर |
जगदालपुर | गरीयाबंद |
जांजगीर चंपा | बलौदाबाजार |
जशपुर नगर | बोलोद |
कंकर | भैमतारा |
कबीरधाम | मुंगली |
कोरबा | कोंडागांव |
सूरजपुर | बलरामपुर |
छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड
छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। वर्ष 2019 को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एडमिट कार्ड जून 2020 के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी जिन छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कई जानकारियां दी होती हैं।
Discussion about this post