छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 : छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस वर्ष होने वाली CG PET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया बार-बार बढ़ाये जाने के कारण और एग्जाम कराने की अनिश्चितता के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया है। जिन भी छात्रों ने सीजी पीईटी 2020 के लिए आवेदन किया है उनको व्यापम आवेदन शुल्क वापस कर देगा। आवेदन शुल्क छात्रों को उनके द्वारा जमा किये गए शुल्क के बैंक अकाउंट में ही वापस किये जायेंगे। सीजी व्यापम किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से आवेदन शुल्क वापस नहीं करेगा। सीजी पीईटी के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2020 से शुरू कर दी थी। छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2020 से शुरू हुई थी लेकिन COVID-19 के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से आवेदन की अंतिम तिथि को बार-बार बढ़ा दिया गया था। CG PET 2020 Application Form सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जा कर भर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक्स के माध्यम से अपना एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसके आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त किया जा सकता है। सीजी पीईटी 2020 छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बी.टेक, बी.आर्क आदि कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। CG PET 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सीजी पीईटी 2020 परीक्षा निरस्त।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 (CG PET 2020)
छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार भी सीजी पीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में केवल भारत के नागरिक ही शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। सीजी पीईटी 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 17 मार्च 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 31 मई 2020 |
पुनः आवेदन शुरू होने की तिथि | 23 जून 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 जून 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | निरस्त |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख (रीइशू) | निरस्त |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | निरस्त |
आंसर की जारी होने की तारीख | निरस्त |
रिजल्ट आने की तारीख | निरस्त |
महत्वपूर्ण लिंक्स
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 योग्यता
शैक्षिक योग्यता
- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी(बी.ई /बी.टेक) और बायोटेक्नोलॉजी के लिए
- उम्मीदवार मैथमेटिक्स और फिजिक्स विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 सिस्टम के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए और साथ ही साथ उम्मीदवार के पास केमिस्ट्री / बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजी / टेक्निकल वोकेशनल में से एक विषय होना भी अनिवार्य है।
- उम्मीदवारों के मुख्य तीन विषय फिजिक्स / मैथमेटिक्स / केमिस्ट्री / बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजी / टेक्निकल वोकेशनल में सामान्य वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए वहीं एससी / एसटी और ओबीसी वर्ग के कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए
- उम्मीदवार मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 सिस्टम के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए और साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- उम्मीदवारों के मुख्य तीन विषय फिजिक्स / मैथमेटिक्स / केमिस्ट्री / बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजी / टेक्निकल वोकेशनल में सामान्य वर्ग के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए वहीं एससी / एसटी और ओबीसी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- मास्टर इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी (एम.ई / एम.टेक) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से चार साल की बी.ई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम. फार्मेसी) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से चार साल की फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.सीए / बी.एससी / बी.कॉम/ बी.ए की डिग्री होनी चाहिए साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) के लिए
- उम्मीदवार 10+2 सिस्टम के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही साथ मैथमेटिक्स और साइंस विषय (हाई स्कूल ) में 35 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए।
- बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मेसी) और डिप्लोमा फार्मेसी के लिए
- उम्मीदवारों के पास चार साल बी.फार्मेसी डिग्री और दो साल का फार्मेसी डिप्लोमा होना चाहिए।
- उम्मीदवार मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 सिस्टम के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए और साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 45 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- कस्टम डिज़ाइन एंड ड्रेस मार्किंग (डिप्लोमा) और इंटीरियर डिज़ाइन डेकोरेशन के लिए
- उम्मीदवार 10+2 सिस्टम के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही साथ हाई स्कूल में 35 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए।
- मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (डिप्लोमा) के लिए
- उम्मीदवार 10+2 सिस्टम के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही साथ हाई स्कूल में 35 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए।
- आर्किटेक्चर डिप्लोमा के लिए
- उम्मीदवार 10+2 सिस्टम के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही साथ मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और साइंस विषय (हाई स्कूल ) में 35 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए।
- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (लेटरल एंट्री सेकंड ईयर) के लिए
- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 45 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- बैचलर ऑफ फार्मेसी (लेटरल एंट्री सेकंड ईयर) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फार्मेसी में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 45 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा( सेकंड ईयर ) के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता बोर्ड से मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा होना चाहिए।
- उम्मीदवार साइंस और वोकेशनल / टेक्निकल विषय के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए।
- मास्टर कंप्यूटर एप्लीकेशन (लेटरल एंट्री सेकंड ईयर) के लिए
- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीसीए और बीएससी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर साइंस ) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के 50 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी / ओबीसी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
आयु सीमा
- बी.ई / बी.फार्मेसी / बी.आर्क के लिए
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2020 के अनुसार 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- डिप्लोमा इंजीनियरिंग / एमओएम / सीडीडीएम / आईडीडी / आर्किटेक्चर के लिए
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2020 के अनुसार 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- डिप्लोमा फार्मेसी के लिए
- कोई आयु लिमिट नहीं है।
- एम.सी.ए के लिए
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2020 के अनुसार 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एमई / एम.टेक / एम.फार्मेसी / एमबीए के लिए
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2020 के अनुसार 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बी.ई/ बी.फार्मा (लेटरल सेकंड ईयर ) के लिए
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2020 के अनुसार 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा ( लेटरल सेकंड ईयर) के लिए
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2020 के अनुसार 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एमसीए लेटरल (सेकंड ईयर) के लिए
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2020 के अनुसार 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु में छूट
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 आवेदन पत्र
सीजी पीईटी 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पुनः 23 जून 2020 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 निर्धारित की गयी है। आवेदन पत्र सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है जहाँ से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं इसके अलावा इस पोस्ट में दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भरा जा सकता है। CG PET 2020 Application Form भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 150 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 एडमिट कार्ड
सीजी पीईटी 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जून 2020 तक जारी किये जाने की संभावना है। PET 2020 के परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को फोटो लगी आईडी प्रूफ साथ लाना आवश्यक है। उम्मीदवार वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या स्कूल एडमिट कार्ड साथ ला सकेंगे।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 परीक्षा केंद्र
सीजी पीईटी 2020 प्रवेश परीक्षा कुल 27 केंद्रों में आयोजित होने वाली है। यहां से आप अपरीक्षा केंद्रों के नाम देख सकते हैं।
परीक्षा केंद्र का नाम | कोड नंबर |
अंबिकापुर | 11 |
बैकुंठपुर | 12 |
बिलासपुर | 13 |
दंतेवाड़ा | 14 |
धमतरी | 15 |
दुर्ग | 16 |
जगदलपुर | 17 |
जांजगीर चंपा | 18 |
जशपुर नगर | 19 |
कांकेर | 20 |
कबीरधाम | 21 |
कोरबा | 22 |
महासमुंद | 23 |
रायगढ़ | 24 |
रायपुर | 25 |
राजनंदगांव | 26 |
बीजापुर | 27 |
नारायणपुर | 28 |
गरियाबंद | 29 |
बलोदा बाजार | 30 |
बालोद | 31 |
बेमेतरा | 32 |
मुंगेली | 33 |
कोंडागांव | 34 |
सूरजपुर | 35 |
बलरामपुर | 36 |
सुकमा | 37 |
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 एग्जाम पैटर्न
- सीजी पीईटी 2020 प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी।
- इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
- सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए जाते हैं।
- इस परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है।
- सभी प्रश्न 1 अंक के होते हैं।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जा सकती है।
- प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से प्रश्न आते हैं।
- सभी विषयों से 50 – 50 प्रश्न आते हैं।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
फिजिक्स | 50 | 50 |
केमिस्ट्री | 50 | 50 |
मैथमेटिक्स | 50 | 50 |
कुल | 150 | 150 |
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020सिलेबस
यहां से उम्मीदवार CG PET 2020 के लिए सिलेबस चेक कर सकेंगे। सिलेबस से उम्मीदवार परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स जान सकेंगे।
यहाँ से उम्मीदवार CG PET 2019 का सिलेबस यहाँ प्राप्त करें।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 आंसर की
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 की परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद आंसर की जारी कर दी जाती है। CG Vyapam Pet 2020 की आंसर की जाती होने की तारीख घोषित नहीं की गई है। आंसर की छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने से पहले अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार इस पेज से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 रिजल्ट
सीजी पीईटी 2020 परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। पीईटी परिणाम 2020 छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट में उम्मीदवारों का स्कोर दिया जाता है। इस स्कोर के आधार पर सीट अलॉट की जाती है। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। अनुमानों के अनुसार रिजल्ट मई 2020 के तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे। CG PET 2020 Result जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट भी जारी की जायेगी। यह मेरिट लिस्ट जेईई मेन 2020 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए जारी की जाती है।
छत्तीसगढ़ पीईटी 2020 काउंसलिंग
सीजी पीईटी रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद काउसलिंग आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार ही काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। पीईटी काउंसलिंग की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ पीईटी और जेईई के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। पीईटी की काउंसलिंग 3 चरणों में आयोजित की जाने वाली है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीट अलॉट की जाती है।
आधिकारिक वेबसाइट : cgvyapam.choice.gov.in
अधिसूचना : सीजी पीईटी 2019 की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देखें।
Discussion about this post