छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 मई 2022 से शुरू कर दी है। उम्मीदवार अंतिम तिथि 29 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है। CG Vyapam PBN Application Form 2022, व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर भर सकते है। इसके साथ आप हमारे पेज पर दी गयी लिंक के माध्यम से भी अपना CG Vyapam PBN Application Form 2022 भर सकते है। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले एक बार निर्धारित योग्यता की जाँच अवश्य कर लें उसके बाद ही CG Vyapam PBN Application Form 2022 भरे। छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 आवेदन पत्र के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 के लिए 06 मई 2022 से भर सकेंगे आवेदन पत्र।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2022 (CG Vyapam PBN Application Form 2022)
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ छात्रों को सीजी व्यापम की ओर से निर्धारित की गयी आवेदन फीस अनिवार्य रूप से भरनी होगी तभी आपका आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा, बिना आवेदन शुल्क के भरे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग आवेदन प्रक्रिया 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियाँ |
आवेदन शुरु करने की तिथि | 06 मई 2022 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 29 मई 2022 |
आवेदन में सुधार | 30 मई से १ जून 2022 |
आवेदन पत्र : सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग आवेदन पत्र 2022 भरने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
आवेदन फीस
- सामान्य श्रेणी के लिए 200/- रूपए
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 150/- रूपए
- अनुसूचित जाति और जनजाति /फिजिकल डिसेबल्ड के लिए 100/- रूपए
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरने के मुख्यबिंदु
- आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर छात्रों को पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नए पेज पर पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 से जुड़े लिंक ओपन हो जायेंगे जिस पर आपको एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।
- आप एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- छात्रों को फोटो 3.5 सेमी चौड़ाई* 4.5 लम्बाई जिसका अधिकतम साइज़ 60kb एवं न्यूनतम 40kb होना चाहिए।
- छात्रों को हस्ताक्षार स्कैन कराकर jpeg फॉर्मेट में जमा करना होगा जिसका अधिकतम साइज़ 40kb एवं न्यूनतम 20kb होना चाहिए।
सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग एडमिट कार्ड 2022
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये जायेंगे। छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 15 अंको की कैरेक्टर की रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करनी होगी। छात्र परीक्षा के समय एडमिट कार्ड आवश्यक रूप से साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ साथ आपको परीक्षा हॉल में एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा।
हेल्प लाइन सम्बन्धी जानकारी
छात्रों को अगर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार से कार्य दिवसों में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे (कार्यकालीन समय) के बीच 0771-2972780 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं, साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नम्बर 7470470609 पर संपर्क कर सकते हैं।