छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 के लिए सीजी व्यापम की ओर से अधिसूचना जारी कर आवेदन के लिए छात्रों को आमंत्रित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग २022 परीक्षा का आयोजन 03 जुलाई २०२२ को किया जायेगा। छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते है। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को बता दें कि CG Post Basic Nursing 2022 के आवेदन प्रक्रिया 06 मई से 29 मई 2022 के मध्य आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 के बारे में और अधिक जानकारी जैसे कि एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 एप्लीकेशन फॉर्म 06 मई से जारी।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 (CG Post Basic Nursing 2022)
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 मॉडल आंसर की जारी होने के बाद जल्द ही छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। जो उम्मीदवार इसमें सफलता प्राप्त करेंगे उनको प्रवेश प्रदान किया जायेगा। सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्व तिथियाँ
कार्यक्रम | तिथियाँ |
आवेदन शुरु करने की तिथि | 06 मई 2022 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 29 मई 2022 |
आवेदन में सुधार | 30 मई से १ जून 2022 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | 03 जुलाई २०२२ |
मॉडल आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम | घोषित की जाएगी |
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग पात्रता मापदंड 2022
सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन करने से पहले एक बार पातरता मापदंड अवश्य जाँच लें की वे इस पातरता को पूरा करते हैं या नहीं।
- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवारों ने नर्सिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए और साथ ही उन्होंने 10 + 2 भी पास किया हुआ होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2022
जो छात्र छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं उनको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 06 मई 2022 से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते है। छात्र आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर या हमारे पेज पर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भर सकते है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 मई 2022 निर्धारित की गयी है।
आवेदन फीस : छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 में आवेदन पत्र भरने के साथ साथ उम्मीदवारों को आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- सामान्य श्रेणी के लिए 200/- रूपए।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 150/- रूपए।
- अनुसूचित जाति और जनजाति / फिजिकली डिसेबल्ड के लिए 100/- रूपए।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग एडमिट कार्ड 2022
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के कुछ दिन बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार 15 अंको की कैरेक्टर की रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए जब छात्र परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र
सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 परीक्षा 02 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी जो निम्नलिखित हैं-
- बिलासपुर – कोड संख्या (13)
- रायपुर – कोड संख्या (25)
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग सिलेबस 2022
उम्मीदवार यहां से सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं।
- पिछले साल का सीजी पोस्ट बेसिक सिलेबस के लिए यहाँ क्लिक करें।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग दावा आपत्ति/निराकरण 2022
सीजी पोस्ट बेसिक 2022 परीक्षा संपन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात् मॉडल उत्तर तैयार कराकर उसे सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यदि किसी को उत्तर कुंजी पर आपत्ति हो तो छात्र निर्धारित तिथियों के अंदर व्यक्तिगत रूप से डाक या ईमेल से PBN22 लिखते हुए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। छात्रों को प्रत्येक प्रश्न का दावा/ आपत्ति अलग अलग दर्ज करना होगा। अंत में उम्मीदवारों की फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग रिजल्ट 2022
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र आईडी दर्ज करके अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ छात्र रिजल्ट हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग काउंसलिंग 2022
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त करेंगे उनको काउंसलिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। छात्रों को काउंसलिंग के लिए तय तिथि एवं समय पर डॉक्यूमेंट लेकर निर्धारित सेंटर पर उपस्थित होना होगा। जो छात्र कॉउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। छात्र सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन पर क्लिक कर सकते हैं।
सीजी व्यापम पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।