सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग रिजल्ट 2020 : छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2020 संपन्न होने के बाद छात्रों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किये जायेंगे जहाँ से छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे एवं इसके साथ-साथ रिजल्ट जारी होने पर छात्र इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए से भी रिजल्ट डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट सम्बंधित विभाग के नियमों के अनुसार घोषित की जाएगी। सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग रिजल्ट 2020 से जुड़ी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग रिजल्ट 2020 (CG Vyapam PBN Result 2020)
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2020 परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की अंकसूची जारी की जाएगी। छात्र अंकसूची सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्व तिथियाँ
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | परीक्षा से 10 दिन पहले |
परीक्षा की तिथि | 28 जून 2020 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : सीजी बेसिक नर्सिंग 2020 प्रवेश परीक्षा रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर vyapam.cgstate.gov.in जारी किये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के मुख्यबिंदु
- सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग परिणाम/ अंकसूची डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर छात्रों को पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2020 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नए पेज पर पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2020 से जुड़े लिंक ओपन हो जायेंगे जिस पर आपको परिणाम से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिससे मेरिट लिस्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और उसे प्रिंट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- परिणाम जारी होने के बाद छात्र रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके अपनी अंकसूची भी डाउनलोड कर सकेंगे।
पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन
छात्रों को बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन ओएमआर मशीन से किया जाता है इसलिए परीक्षा के लिए पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं रखा गया है। किसी विधि सम्बन्धी विवाद की स्थिति में क्षेत्राधिकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के उच्च न्यायलय तक ही सीमित रहेगा।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2020
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2020 रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स को प्राप्त कर लेंगे उनको विभिन्न संस्थानों में कॉउंसलिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को संस्थान में तय तिथि एवं समय पर उपस्थित होना होगा, जो छात्र प्रक्रिया के लिए उपस्थित नहीं होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। छात्रों को रिपोर्ट करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा जिससे कॉउंसलिंग के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो सके। जो छात्र कॉउंसलिंग प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा।
Discussion about this post