सीजी पीपीटी 2021 – छत्तीसगढ़ राज्य से पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म 13 मई 2021 को जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों CG PPT 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। सीजी पीपीटी 2021, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इसके माध्यम से चुने गए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों या अन्य डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। बता दें की इस परीक्षा के लिए केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही शामिल हो सकते हैं। सीजी पीपीटी 2021 के आवेदन पत्र, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, एडमिट कार्ड, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा आदि से जुड़ी जानकारियों के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : 13 मई से 06 जून 2021 के मध्य आयोजित की जाएगी सीजी पीपीटी 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया।
सीजी पीपीटी 2021 (CG PPT 2021)
छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 25 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपसे कोई गलती ना हो। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा जांचना आवश्यक है। अगर आप तय किए गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ पीपीटी परीक्षा 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की पहली तारीख | 13 मई 2021 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 06 जून 2021 |
आवेदन में सुधार | 07 से 11 जून 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जून 2021 |
प्री परीक्षा की तारीख | 25 जून 2021 |
आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
सीजी पीपीटी 2021 पात्रता मापदंड
पीपीटी 2021 में सभी कोर्सेज के लिए अलग – अलग शैक्षिक योग्यता और पात्रता मापदंड तय किया गया है। सभी कोर्सेज के अनुसार शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निम्न प्रकार है।
शैक्षिक योग्यता
डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) कोर्से के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दसवीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मेसी) और डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी.फार्मेसी) कोर्से के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- बरहवीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स/बायोटेक्नोलॉजी/बायोलॉजी विषयों से पास होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बरहवीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को बारहवीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
डिप्लोमा इन कॉस्ट्यूम डिज़ाइन एंड ड्रेस मेकिंग (सीडीडीएम) और डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन (आईडीडी) कोर्से के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दसवीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
डिप्लोमा इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (एमओएम) कोर्से के लिए
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है।
- बरहवीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ होना अनिवार्य है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (लेटरल एंट्री सेकंड ईयर) कोर्से के लिए
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना आवश्यक है।
- बी.एससी करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
बैचलर ऑफ फार्मेसी (लेटरल एंट्री सेकंड ईयर) कोर्से के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से फार्मेसी में 2 वर्ष का डिप्लोमा किया होना आवध्यक है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड डिप्लोमा इन सीडीडीएम (लेटरल एंट्री सेकंड ईयर) कोर्से के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से विज्ञान (गणित एक मुख्या विषय के साथ) 12वीं है।
- विज्ञान और वोकेशनल / टेक्निकल विषयों से 12वीं उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं के साथ सम्बंधित टेक्निकल / वोकेशनल कोर्सेस में 2 वर्ष आईटीआई करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर (डी.आर्किटेक्चर) कोर्से के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दसवीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों का केवल दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेश (एम.सी.ए.) (लेटरल एंट्री द्वितीय वर्ष) कोर्से के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.सी.ए या बी.एससी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बरहवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के बारहवीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए ।
- कक्षा 12वीं या ग्रेजुएशन में गणित अनिवार्य विषय होना आवश्यक है।
आयु सीमा
बी.ई. / बी.फार्मेंसी / बी.आर्क / डिप्लोमा इंजीनियरिंग / एम.ओ.एम / सी.डी.एम / आई.डी.डी / आर्किटेक्चर / डिप्लोमा इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सी.डी.डी.एम. लेटरल (द्वितीय वर्ष) कोर्सेज के लिए
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।
- छत्तीसगढ़ के सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष आयु होनी चाहिए ।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होना आवश्यक है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति के दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष होनी चाहिए ।
डिप्लोमा फार्मेंसी कोर्से के लिए
- डिप्लोमा फार्मेंसी के लिए कोई आयु सीमा नहीं हैं ।
एम.सी.ए / बी.ई / बी.फार्मा लेटरल (द्वितीय वर्ष) / एम.सी.ए लेटरल (द्वितीय वर्ष) कोर्सेज के लिए
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है।
- छत्तीसगढ़ के सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष आयु होनी चाहिए ।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होना आवश्यक है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति के दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए ।
एम.ई / एम.टेक / एम.फार्मेसी / एम.बी.ए कोर्सेज के लिए
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
- छत्तीसगढ़ के सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष आयु होनी चाहिए ।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष होना आवश्यक है।
- छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / जनजाति के दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए ।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ आईटीआई की जानकारी यहां से देखें।
सीजी पीपीटी 2021 आवेदन पत्र
छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2021 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। CG PPT 2021 के लिए आवेदन पत्र 13 मई 2021 को जारी कर दिया जायेगा। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जायेगा। सीजी पीपीटी आवेदन पत्र जारी होने के बाद आप इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे। पीपीटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकेंगे। ऑफलाइन माध्यम से किया जाने वाला आवेदन मान्य नहीं होता है। इच्छुक छात्र तय तिथि के अंदर आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना वैद्य ई-मेल आईडी अपलोड करना आवश्यक है। आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं। उम्मीदवार डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रूपए जमा करना होता है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 150 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रूपर आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्री बीएड की जानकारी यहां से देखें।
सीजी पीपीटी 2021 एडमिट कार्ड
सीजी पीपीटी 2021 की लिखित परीक्षा 25 जून 2021 को आयोजित की जाएगी जिसके लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जून 2021 में डाउनलोड के लिए जारी कर दिया जायेगा। पीपीटी एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ रोज पहले जारी कर दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सभी उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरुरी है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। एडमिट कार्ड के साथ आपको अपना मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि साथ ले जाना होता है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ डीएलएड की जानकारी यहां से देखें।
सीजी पीपीटी 2021 परीक्षा पैटर्न
- इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- प्रत्येक प्रश्नों के चार विकल्प दिए जाएंगे।
- चार विकल्पों में केवल एक सही विकल्प होगा।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
- उत्तर गलत होने पर या कोई विकल्प नहीं चुनने पर एक भी अंक नहीं दिए जाते हैं।
- बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
- परीक्षा में काला या नीला डॉट पेन ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्री एमसीए की जानकारी यहां से देखें।
सीजी पीपीटी 2021 परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ पीपीटी प्रवेश परीक्षा छत्तीसगढ़ के कुल 27 शहरों में आयोजित की गई है। यहां से आप परीक्षा शहरों के नाम देख सकते हैं।
- अम्बिकापुर (सरगुजा)
- बैकुंठपुर (कोरिया) बिलासपुर
- दंतेवाड़ा
- धमतरी
- दुर्ग
- जगदलपुर (बस्तर)
- जांजगीर – चांपा
- जशपुर नगर
- कांकेर
- कबीरधाम (कवर्धा)
- कोरबा
- महासमुंद
- रायगढ़
- रायपुर
- राजनांदगांव
- बीजापुर
- नारायणपुर
- गरियाबंद
- बलौदा बाजार
- बालोदा
- बेमेतरा
- मुंगेली
- कोण्डागॉव
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- सुकमा
सीजी पीपीटी 2021 परीक्षा
छत्तीसगढ़ पीपीटी एग्जाम मई माह में आयोजित की जा सकती है। पिछले वर्ष 2020 में पीपीटी परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के कारण आयोजित नहीं की जा सकती थी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 3 घंटा 15 मिनट समय दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
सीजी पीपीटी 2021 आंसर की
सीजी पीपीटी प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद पीपीटी आंसर की जारी कर दी जाती है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाता है। आंसर की देखने के लिए उम्मीदवारों को सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आंसर की जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना आंसर की देख सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद आप सीजी पीपीटी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। सीजी व्यापम के द्वारा जारी किये जाने वाले आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी किया जा सकता ही। आप ई – मेल के माध्यम से आंसर की पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाती है।
सीजी पीपीटी 2021 रिजल्ट
पीपीटी परिणाम 2021 जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आंसर की जारी होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। वर्ष 2019 में 31 मई को रिजल्ट जारी किया गया था। इस बात को ध्यम में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2021 का रिजल्ट भी मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। सीजी पीपीटी रिजल्ट छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पीपीटी रिजल्ट मेरिट लिस्ट के माध्यम से जारी किया जा सकता है। मेरिट लिस्ट में केवल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
सीजी पीपीटी 2021 काउंसलिंग
छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जजती ही। सीजी पीपीटी काउंसलिंग छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित की जाती है। काउंसलिंग की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। पिछले वर्ष को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि काउंसलिंग की प्रक्रिया जून 2021 के आखिरी सप्ताह में शुरू की जा सकती है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार अपने पसंद के कॉलेज का चयन कर सकते हैं। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाता है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अलॉट किया जाता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चयनित उम्मीदवार पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ सभी डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी भी साथ ले जाना आवश्यक है।
- सीजी पीपीटी एडमिट कार्ड
- सीजी पीपीटी रिजल्ट
- वैद्य आईडी प्रूफ
- रंगीन फोटो
- कक्षा 10वीं का मार्क्स शीट
- कक्षा 12वीं का मार्क्स शीट
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग / असक्षम उम्मीदवारों के लिए)
आधिकारिक वेबसाइट : cgvyapam.choice.gov.in
नोटिफिकेशन : छत्तीसगढ़ पीपीटी 2021 की अधिक जानकारी के लिए आप वर्ष 2019 का नोटिफिकेशन यहां से देख सकते हैं।
Discussion about this post