छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) के द्वारा छत्तीसगढ़ प्री एमसीए 2021 परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। सीजी व्यापम की ओर से सत्र 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2021 से शुरू कर दी गयी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है उम्मीदवार सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना CG Pre MCA Application Form 2021 भर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीजी प्री एमसीए आवेदन पत्र 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : छत्तीसगढ़ प्री एमसीए 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, 15 अगस्त तक भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म।
छत्तीसगढ़ प्री एमसीए आवेदन पत्र 2021 (CG Pre MCA Application Form 2021)
छत्तीसगढ़ प्री एमसीए आवेदन पत्र 2021 भरने के साथ छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन पत्र भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अगर छात्रों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो वे 16 से 18 अगस्त 2021 तक उसमें संशोधन कर सकेंगे। सीजी प्री एमसीए आवेदन पत्र 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरु होने की तिथि | 29 जुलाई 2021 |
आवेदन करने की आखिरी तिथि | 15 अगस्त 2021 |
आवेदन में सुधार | 16 से 18 अगस्त 2021 |
आवेदन पत्र : छत्तीसगढ़ प्री एमसीए 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किये गए आवेदन को अधूरा मान कर उसे रद्द कर दिया जाएगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है। यहां से आप आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 150 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रूपए जमा करना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ प्री एमसीए 2021, कैसे करें आवेदन
कई बार उम्मीदवारों को आवेदन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उम्मीदवारों को आवेदन करने में कोई परेशानी न हो इसलिए हम यहां आवेदन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा आप सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही सीजी व्यापम का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर सीजी प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।
- यहां उम्मीदवारों को मांगी जाने वाली जानकारियों को भर कर सबमिट करना है।
- आवेदन पत्र प्रकिया को पूरा करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन शुल्क नेट बैंकिग के माध्यम से भर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट करें।
छत्तीसगढ़ प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड
छत्तीसगढ़ प्री एमसीए परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड 07 सितम्बर 2021 को जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकरिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी सीजी प्री एमसीए परीक्षा का एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिये ही प्राप्त होगा। उम्मीदवारों को किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।