सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2020 – छत्तीसगढ़ टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण अनुसंधान छत्तीसगढ़ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके आवेदन की तिथियों को जारी कर दिया गया था। सीजी टीईटी 2020 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से 01 मार्च 2020 तक जारी थी। उम्मीदवार आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर भर सकते थे या आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए आवेदन पत्र के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भर सकते थे । छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 आवेदन पत्र से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2020
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरें जाते हैं। उम्मीदवारों को बता दें आवेदन पत्र भरने के साथ साथ आवेदन फीस जमा करनी अनिवार्य है, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा छत्तीसगढ़ 2020 की महत्त्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 14 फरवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | 01 मार्च 2020 |
आवेदन फार्म – छत्तीसगढ़ टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें। – समाप्त
आवेदन शुल्क
केटेगरी | पेपर I के लिए | पेपर II के लिए | पेपर I और II दोनों के लिए |
सामान्य वर्ग | Rs. 350/- | Rs. 350/- | Rs. 600/- |
बीसी/ओबीसी वर्ग | Rs. 250/- | Rs. 250/- | Rs. 400/- |
एससी/एसटी/पीडबल्यूडी वर्ग | Rs. 200/- | Rs. 200/- | Rs. 300/- |
नोट – दोनों परीक्षा के लिए एक ही आवेदन लिया गया है।
सीजी टीईटी 2020 कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की विधि जानने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर अवश्य ध्यान दें।
- इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन फार्म के लिंक पर जाना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट का मेन पेज खुल जाएगा।
- मेन पेज पर ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फार्म डाउनलोड कर लें।
- आवेदन पत्र केेवल अंग्रेजी भाषा में ही भरें।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें।
- एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी त्रुटी सुधार का आवेदन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं होगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद डाउनलोड इमेज फॉर्मेट पर क्लिक कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें और उसमें अपना फोटो, नाम, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान लगाकर जेपीईजी फार्मेंट पर स्कैन कराकर फाइल को सेव करके अपलोड कर दें।
- आपका ई-मेल आईडी और फोन नंबर होना आवश्यक है।
- आवेदन शुल्क जमा करने के लिए पे पर क्लिक करें और एक नई विंंडो खुल जाएगी। जिसमें आपकी रजिस्ट्रड आईडी और भुगतान की जाने वाली राशि होगी।
- परीक्षा शुल्क पेमेंट के लिए तीन पेमेंट गेटवे उपलब्ध हैं। किसी पर क्लिक करने पर ऑनलाइन पेमेंट जमा करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा।
- इसमें आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा में से किसी को भी चुन सकते हैं।
- भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी ट्रांजेक्शन की जांच अवश्य कर लें।
- अपने आवेदन फॉर्म का पिर्ंट आउट निकाल कर रखें। यह परीक्षा केन्द्र पर काम आएगा।
सीजी टीईटी 2020 एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया होगा उन सभी के एडमिट कार्ड सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड किसी भी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सीजी टीईटी परीक्षा प्रवेश पत्र 2020 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मेन पेज पर जाकर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट – vyapam.cgstate.gov.in