संचालनालय स्वास्थ्य एवं सेवायें छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा एक बार फिर बंपर भर्तियां निकाली है। बता दें कि सीजी व्यापम भर्ती 2019 के तहत ट्रेसर और असिस्टेंट कार्टोग्राफर के पद के लिए भर्तियां निकली है। इन भर्तियों की कुल संख्या 14 है। जिसमें से 10 पद ट्रेसर और 4 पद असिस्टेंट कार्टोग्राफर के लिए है। इन पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आवेदन पत्र 19 फरवरी, 2019 को जारी कर दिए गए हैं।
उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2019 है। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2019 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
सीजी व्यापम भर्ती 2019
छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित की जाएगी। बता दें कि सीजी व्यापम भर्ती 2019 के ट्रेसर और असिस्टेंट कार्टोग्राफर के पद के लिए परीक्षा 23 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिन भी उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, उन सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही इस नौकरी को पा सकेंगे। सीजी व्यापम भर्ती 2019 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन भरने की पहली तिथि | 19 फरवरी, 2019 |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 10 मार्च, 2019 |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | जारी की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | 23 अप्रैल, 2019 |
परीक्षा परिणाम | घोषित किया जायेगा |
आधिकारिक वेबसाइट- cgvyapam.choice.gov.in
सीजी व्यापम भर्ती 2019 रिक्त विवरण
-
कुल पदों की संख्या- 14
-
पदों का नाम
- ट्रेसर- 10
- असिस्टेंट कार्टोग्राफर- 4
-
नौकरी करने का स्थान- छत्तीसगढ़
-
वेतनमान
- ट्रेसर- लेवल 4- 19,500/- से 62,000/- रूपेय प्रति माह
- असिस्टेंट कार्टोग्राफर- लेवल 6- 25000/- से 80,500/- रूपेय प्रति माह
सीजी व्यापम भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
सीजी व्यापम भर्ती 2019 के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो नीचे दी गई योग्यता मापदंड को पूरा करते हों-
शैक्षणिक योग्यता
- ट्रेसर के पद के लिए
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- आई टी आई से ड्राफ्टमैन ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- राज्य द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक एवं माध्यमिक ड्राइंग परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
- असिस्टेंट कार्टोग्राफर के पद के लिए
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- राज्य द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ड्राफ्टमैन ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा (1 जनवरी, 2019 के अनुसार)
- कम से कम- 18 वर्ष
- अधिकतम- 35 वर्ष
राष्ट्रीयता
- उम्मीदवारों का भारत का नागरिक होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आनिवार्य है।
सीजी व्यापम भर्ती 2019 आवेदन पत्र
सीजी व्यापम भर्ती 2019 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन जारी किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आवेदन पत्र 19 फरवरी, 2019 को जारी कर दिए गए थे। उम्मीदवार 10 मार्च, 2019 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन बहुत ही सावधानी के साथ भरें। एक भी गलत जानकारी भरने से उम्मीदवारों का आवेदन रद्द किया जा सकता है। एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार उसमें कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
सीजी व्यापम भर्ती 2019 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, हम उनकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के बाद अगर आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान नही करते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क भरना आनिवार्य है।
- सामान्य वर्ग के लिए 350/- रूपये
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250/- रूपये
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/नि:शक्तजन के लिए 200/-रूपये
सीजी व्यापम भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
सीजी व्यापम भर्ती एडमिट कार्ड 2019 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2019 के लिए परीक्षा 23 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा होने से करीब 10-12 दिन पहले तक उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को स्वंय अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार के लिए संस्थान की तरफ से एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी नही भेजी जाएगी। हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है लेकिन जल्द ही उम्मीदवारों को सारी जानकारी दे दी जाएगी।
सीजी व्यापम भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2019 की भर्ती प्रक्रिया निम्न अनुसार होगी-
-
ऑनलाइन परीक्षा
- ये परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा का स्थान दुर्ग एवं रायपुर होगा।
- 100 अंको का प्रशनपत्र होगा।
- 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, 4 विकल्प दिया जाएगा जिसमें से आपको एक सही वाला विकल्प चुनना होगा।
- सही विकल्प को नीले काले/पेन से गोले को पूरी तरह से भरना होगा।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
- परीक्षा की समयअवधि 2 घंटे की होगी।
- नैगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
-
दस्तावेज सत्यापन
- ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची निकाली जाएगी।
- मेरिट सूची के आधार पर जिन भी उम्मीदवारों को चुना जाएगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन यानि कि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के बाद ही उम्मीदवारों की नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी।
सीजी व्यापम भर्ती 2019 रिजल्ट
सीजी व्यापम भर्ती 2019 का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सीजी व्यापम भर्ती 2019 की ऑनलाइन परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद ही उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चुना जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नं. भरना होगा जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप अपने रिजल्ट का एक प्रिंट जरूर निकाल लें।
Discussion about this post