छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत भर्ती निकाली। सीजी व्यापम भर्ती 2019 बांध निरीक्षक व अनुसंधान सहायक पद के लिए यह भर्ती निकाली गई। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन कियी है अब उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 18 जुलाई 2019 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी अपना सीजी व्यापम एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही उम्मीदवार इस पेज से एप्लीकेशन स्टेटस और ट्रांजेक्शन स्टेटस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। सीजी व्यापम भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
सीजी व्यापम भर्ती 2019
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 25 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी। उसे पहले उम्मीदवार इस पेज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाई जाएगी। उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीजी व्यापम भर्ती 2019 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तारीख |
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि | 15 मार्च 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 अप्रैल 2019 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | 18 जुलाई 2019 |
परीक्षा की तिथि | 25 जुलाई 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
सीजी व्यापम रिक्ति विवरण 2019
- पद – बांध निरीक्षक
- पदों की संख्या – 3
- वेतन – 9300-34800/- +ग्रेड वेतन 4200/- वेतन मैट्रिक्स लेवल-8
पद : अनुसंधान सहायक
- पदों की संख्या : 4
- वेतन – 9300-34800/- +ग्रेड वेतन 4200/- वेतन मैट्रिक्स लेवल-8
शैक्षिक योग्यता :
- बांध निरीक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने राज्य शाशन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या गणित, भौतिकी या रसायन विज्ञान से बीएससी की परीक्षा पास की हो।
- अनुसंधान सहायक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने राज्य शाशन से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान में बीएससी या भौतिकी में एमएससी की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता हासिल की हो।
आयु सीमा :
- सीजी व्यापम भर्ती 2019 के निम्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो एवं उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक न हो।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट का प्रावधान है।
- महिलाओं को उम्र में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
सीजी व्यापम आवेदन पत्र 2019
जो उम्मीदवार सीजी व्यापम के अंतर्गत जल संसाधन विभाग के बांध निरीक्षक और अनुसंधान सहायक भर्ती 2019 में भाग लेना चाहते हैं वे सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके साथ उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2019 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के साथ आवेदन फीस जरूर भरें नहीं तो ऐसे आवेदन मान्य नहीं होंगे।
छत्तीसगढ़ व्यापम ने भर्ती के लिए आवेदन फीस तय कर दी है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 350 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रूपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निशक्तजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 200 रूपए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन फीस के साथ बैंक कमीशन भी कटेगा जो उम्मीदवार को ही देना होगा।
आवेदन पत्र : सीजी व्यापम भर्ती 2019 के निम्न पदों के लिए आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : cgvyapam.choice.gov.in
सीजी व्यापम एडमिट कार्ड 2019
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी और आवेदन फीस सहित आवेदन पत्र भरे होंगे उन उम्मीदवारों के सीजी व्यापम की ओर से प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र 18 जुलाई 2019 को जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र उम्मीदवार सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र में मांगी गई जानकारी (15 कैरेक्टर की रजिस्टर्ड आईडी) डालकर प्राप्त कर सकेंगे।
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना प्रवेश पत्र सेहत लेकर जाएँ और कलर फोटो साथ लेकर जाएँ। इसके साथ उम्मीदवार कोई वैलिड पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर जाएँ, बिना प्रवेश पत्र और वैलिड पहचान पत्र के उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
सीजी व्यापम सिलेबस 2019
बांध निरीक्षक और अनुसंधान सहायक भर्ती में उम्मीदवारों से 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक प्रदान किया जायेगा। सेक्शन A दोनों ही पदों के लिए अनिवार्य परीक्षा होगी। जिसमें उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज से 20 प्रश्न, कंप्यूटर नॉलेज से 15 प्रश्न, रीजनिंग से 20 प्रश्न और वर्क फील्ड से रिलेटेड जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जायेंगे। सेक्शन A में टोटल 75 प्रश्न पूछे जायेंगे। सेक्शन B फिज़िक्स, केमेस्ट्री और मैथ से 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह सेक्शन है
सेक्शन B और सेक्शन C में भी 75 प्रश्न होंगे। जो उम्मीदवार बांध निरीक्षक के पद पर आवेदन करेंगे वे सेक्शन B और सेक्शन C में से एक अटेम्प्ट करेंगे। जिन उम्मीदवारों ने बीएससी को होगी वे उम्मीदवार सेक्शन B अटेम्प्ट करेंगे और सेक्शन C जिन उम्मीदवारों ने सिविल इंजीनियरिंग की होगी वे अटेम्प्ट करेंगे।
अनुसंधान सहायक पद पर जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनको परीक्षा में सेक्शन A और सेक्शन B हल करना होगा। दोनों सेक्शन में 150 प्रश्न होंगे। इस पद के उम्मीदवार सेक्शन C हल नहीं करेंगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक माइनस किया जायेगा। जिस प्रश्न का उत्तर उम्मीदवार नहीं देंगे उस प्रश्न का अंकन नहीं होगा।
सीजी व्यापम रिजल्ट 2019
सीजी व्यापम भर्ती के बांध निरीक्षक और अनुसंधान सहायक के पदों की परीक्षा हो जाने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम उम्मीदवार सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि अभी भर्ती के लिए परिणाम जारी करने की तिथि घोषित नहीं की गई है जैसे ही तिथि को साझा किया जायेगा उम्मीदवार हमारे पेज से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती 2019 की नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post