इस वर्ष 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतज़ार समाप्त होने वाला है क्योकि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन आज सुबह 11 बजे छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। समाचार पत्रों के अनुसार CGBSE बोर्ड आज 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2021 घोषित करेगा।
छात्रों का सीजी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और results.gov.in/cgresults पर जारी किया जायेगा। CGBSE 10th Board Result 2021 की जाँच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
CGBSE Class 10th Result के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर बायीं तरफ परीक्षा परिणाम की लिंक दिखाई देगी। लिंक पर क्लिक करते ही आपको हाईस्कूल कक्षा के रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी। आप सीजीबीएसई हाईस्कूल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए नए पेज पर आपको अपना 10 वीं रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका सीजी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2021 आपके सामने आ जायेगा।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी हैं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। जिसे कोरोना संक्रमण के सामान्य होते ही आयोजित किया जायेगा।
इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 4161000 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल से 1 मई 2021 के मध्य किया जाना था जिसे रद्द कर दिया गया। अब परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा दिए गए असाइनमेंट में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।
यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं किया है तो उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदान किये जायेंगे। अगर कोई छात्र इन अंको से संतुष्ट नहीं होगा तो कोरोना के बाद श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।