छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10 वीं बोर्ड और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को घोषित करने किसी भी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल 20 जून 2020 से पहले किसी भी दिन बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है।
CGBSE ने 10 वीं और 12 वीं परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया भी कर ली गयी है। अब किसी भी समय छग 10 वीं बोर्ड रिजल्ट और छग 12 वीं बोर्ड रिजल्ट 2020 घोषित किया जा सकता है।
सीजी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राओं का अपने रिजल्ट का इंतज़ार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है। इस सप्ताह के अंत तक छात्रों का परिणाम जारी कर दिया जायेगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से परिणाम की जाँच कर सकेंगे।
छात्रों को अपना हाईस्कूल रिजल्ट 2020 और हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2020 जांचने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर बाएं तरफ आपको परीक्षा परिणाम का टैब दिखाई देगा। टैब पर क्लिक करने के बाद छात्रों को दोनों कक्षा के रिजल्ट की लिंक अलग-अलग दिखाई देगी।
अपनी कक्षा के अनुसार दी गयी लिंक पर क्लिक करें। अब ओपन हुए पेज पर अपना रोल नंबर और कैप्चा डाले इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा।
इस वर्ष हुए COVID-19 यानी की कोरोना वायरस महामारी के कारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 20 मार्च 2020 के बाद की बची हुई परीक्षा को लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया था लेकिन लॉकडाउन के बार-बार बढ़ाये जाने की वजह से शेष बचे विषयों की परीक्षा को निरस्त कर दिया है।
छात्रों को शेष बचे विषयों में अंक उनके स्कूल में हुए इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जायेंगे। अगर छात्र इस दौरान अनुपस्थित रहे होंगे तो उनको अनुपस्थित किया जायेगा या फिर न्यूनतम अंक दिया जायेगा।
आपको बता दें पिछले वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम 10 मई 2019 को घोषित कर दिया गया था और परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे करीब 3.8 लाख छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में और 2.6 लाख छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे।