छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर ने प्राध्यापक (इंजीनियरिंग महाविद्यालय), सह प्राध्यापक (इंजीनियरिंग महाविद्यालय) और पॉलिटेक्निक संस्था विभागों के लिए भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 में कुल 41 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 के लिए 15 फरवरी 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राध्यापक (इंजीनियरिंग महाविद्यालय) के लिए उम्मीदवारों को 37,400 से 67,000 + ग्रेड वेतन 10,000 रुपये प्रति महीना दिया जायेगा वहीं सह प्राध्यापक (इंजीनियरिंग महाविद्यालय) और पॉलिटेक्निक संस्था विभागों के लिए उम्मीदवारों को 37,400 से 67,000 + ग्रेड वेतन 9,000 रुपये प्रति महीना दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 के प्राध्यापक (इंजीनियरिंग महाविद्यालय) और पॉलिटेक्निक संस्था के लिए उम्मीदवार की आयु 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और सह प्राध्यापक (इंजीनियरिंग महाविद्यालय) के लिए उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आज हम उम्मीदवारों को आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग आवेदन फॉर्म 2019 की पूरी जानकारी देने वाले है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग आवेदन फॉर्म 2019
उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 के लिए 16 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में 19 मार्च 2019 से 25 मार्च 2019 के बीच सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा से गुजरना होगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 15 फरवरी 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 16 मार्च 2019 |
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख | 19 मार्च 2019 |
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख | 25 मार्च 2019 |
ऑनलाइन आवेदन :-उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 के लिए आवेदन यहां से करें।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन फीस ड्राफ्ट और चेक के माध्यम से नहीं भर सकते हैं। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर भर्ती 2019 के लिए आवेदन www.psc.cg.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भर सकते हैं साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के स्टेप बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते है। आइये फिर स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.psc.cg.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों नीचे रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएग।
- फिर उम्मीदवार सारी जानकारी पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म को भर दें।
आवेदन करने की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- उम्मीदवार आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान भरें। बता दें कि डेट ऑफ बर्थ और उम्मीदवार का नाम दसवीं कक्षा के सर्टिफिकेट के अनुसार होनी चाहिए।
- उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा। उम्मीदवार उसका जिम्मेदार खुद होगा।
- आवेदन फीस भरने के बाद ही आवेदन फॉर्म को पूर्ण मना जायेगा।
- उम्मीदवार आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
Discussion about this post