छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट दिनांक 26 जुलाई 2019 को जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित की गई। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार 2 वर्ष के पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। यह एक राज्य स्तरीय (स्टेट लेवल) की परीक्षा है। छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 | CG Post Basic Nursing 2019
सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 प्रवेश परीक्षा दिनांक 23 जून 2019 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरे शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक हुई। प्रवेश परीक्षा में केवल काला या ब्लू बॉल पॉइंट पेन ही इस्तेमाल किया गया। प्रवेश परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित होने वाली है। छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकतेे हैं।
महत्वपूर्व तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 09 अप्रैल 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख | 20 जून 2019 रात 11:59 बजे तक |
परीक्षा की तारीख | 23 जून 2019 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 26 जुलाई 2019 |
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख | सितम्बर 2019 |
काउंसलिंग की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ एक वैद्य आईडी प्रूफ साथ ले जाना आवश्यक है। आईडी प्रूफ के तौर पर उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या 10वीं का मार्क्स शीट साथ ले जा सकते हैं।
नोटिस : सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग और सीजी एमएससी नर्सिंग परीक्षा की जानकारी के लिए नोटिस यहां से प्राप्त करें।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 रिजल्ट
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट दिनांक 26 जुलाई 2019 को जारी किया गया। रिजल्ट छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जरी किया जाता है। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ आप यहां से इस परीक्षा में टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट भी देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रॉल नंबर डालना होता है। रिजल्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाता है।
रिजल्ट :
- सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 का रिजल्ट यहां से देखें।
- सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 के टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवारों ने नर्सिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को साथ ही 10 + 2 भी पास किया हुआ होना चाहिए।
आयु सीमा
- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गई है।
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 आवेदन पत्र
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र दिनांक 09 अप्रैल 2019 को जारीकिया गया। आवेदन करने की आखिरी तारीख दिनांक 12 मई 2019 तय की गई। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख दिनांक 5 मई 2019 तय किया गया था। लेकिन कुछ कारणों से आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया।
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फोटो, हस्ताक्षर के साथ बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना आवश्यक है। इसके साथ ई – मेल आईडी भी अपलोड करना जरूर है। आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किए गए आवेदन को रद्द किया जा सकता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है। उम्मीदवार अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
आवेदन : सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 के लिए यहां से करें आवेदन। ……..आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रूपए है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रूपए है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपए है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पीपीएचटी की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड दिनांक 14 जून 2019 को जारी किया गया है। बता दें कि एडमिट कार्ड 18 जून 2019 को जारी किया जाने वाला था। लेकिन किसी कारण से इसे तय तारीख से पहले ही जारी कर दिया गया। एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका 2 प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी डालना जरुरी है।
एडमिट कार्ड : छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 का एडमिट कार्ड हुआ जारी।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
एडमिट कार्ड में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से आप एडमिट कार्ड में दी गई जानकारियां देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का नाम
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 परीक्षा केंद्र
यह परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के 2 शहरों में आयोजित होने वाली है। यहां से आप परीक्षा आयोजित होने वाले शहरों के नाम के साथ कोड नंबर भी देख सकते हैं।
- शहर का नाम : बिलासपुर
- कोड नंबर : 13
- शहर का नाम : रायपुर
- कोड नंबर : 25
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 परीक्षा पैटर्न
- इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जेते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिए जाते हैं। जिनमे से केवल 1 विकल्प सही होता है।
- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
- सभी प्रश्न 1 अंक के होते हैं।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 आंसर की
पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद आंसर की जारी कर दी गई है। आंसर की सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। आंसर की केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से आंसर की नहीं भेजा जाता है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट से पहले अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 काउंसलिंग
पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, छत्तीसगढ़ में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। काउंसलिंग की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर 2019 में शुरू हो सकती है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार नर्सिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – vyapam.cgstate.gov.in
अधिसूचना : छत्तीसगढ़ पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2019 की अधिक जानकारियों के लिए अधिसूचना यहां से देख सकते हैं।
Discussion about this post