हर वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाती है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में असफल हुए छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाएगी। वर्ष 2020 में होने वाली सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है। दसवीं टाइम टेबल छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी 10 वीं बोर्ड टाइम टेबल 2020 cg देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2019 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2020
वर्ष 2019 में सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दिनांक 05 जुलाई 2019 से 15 जुलाई 2019 तक चली थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है वर्ष 2020 में भी यह परीक्षा जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है। वर्ष 2019 में दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 09 बजे से शुरू ही कर दोपहर 12:30 बजे समाप्त हुई थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2020 जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल देख सकते हैं।
- परीक्षा शुरू होने की तारीख : जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में
- परीक्षा समाप्त होने की तारीख : जुलाई 2020 के तीसरे सप्ताह में
- परीक्षा की अवधि : 3 घंटे
- परीक्षा का समय : सुबह 09:00 से दोपहर 12:30 तक (अनुमानित)
विषय और विषय कोड | तारीख |
प्रथम भाषा (विशिष्ट)
हिंदी (001), अंग्रेजी (011), मराठी (002), उर्दू (008) |
जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में |
सामाजिक विज्ञान (300) | जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में |
द्वितीय भाषा और तृतीया भाषा
सामान्य अंग्रजी (411) |
जुलाई 2020 के दूसरे सप्ताह में |
गणित (100) | जुलाई 2020 के दूसरे सप्ताह में |
तृतीया भाषा
संस्कृत (512), मराठी (502), बंगाली (503), गुज़राती (504), तेलगू (505), तमिल (506), पंजाबी (507), उर्दू (508), सिंधी (509), मलयालम (510), कन्नड़ (517), उड़िया (518) |
जुलाई 2020 के दूसरे सप्ताह में |
व्यावसायिक पाठ्यक्रम –
ऑर्गनाइज्ड रिटेलिंग (901), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (902), ऑटोमोबाइल (903), हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्चर (905), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (906), टेली कम्युनिकेशन (907), बैंकिंग फाइनांसियल सर्विस एंड इंस्युरेन्स (908) |
जुलाई 2020 के दूसरे सप्ताह में |
विज्ञान (200) | जुलाई 2020 के दूसरे सप्ताह में |
द्वितीय भाषा और तृतीया भाषा
सामान्य हिंदी (401) |
जुलाई 2020 के दूसरे सप्ताह में |
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए : संगीत (161)
केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए : ड्राइंग एंड पेंटिंग (162) |
जुलाई 2020 के तीसरे सप्ताह में |
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2020 कैसे करें डाउनलोड
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट से टाइम टेबल देखने के लिए छात्रों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। छात्रों को टाइम टेबल देखने में कोई परेशानी न हो इसलिए हम यहां टाइम टेबल देखने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपना टाइम टेबल देख सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट से सप्लीमेंट्री टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको सीजी बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही जाते ही छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, रायपुर का होम पेज खुलता है।
- होम पेज पर “हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पूरक / अवसर परीक्षा 2020 समय सारिणी” की लिंक दी जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने टाइम टेबल खुल जाएगा।
- छात्र यहां से अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप चाहें तो टाइम टेबल डाउनलोड कर के उसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2020 में दर्ज जानकारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किये जाने वाले टाइम टेबल में परीक्षा से जुड़ी कई जानकारियां दर्ज होती हैं। टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र उसमे से नीचे दी गई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
- परीक्षा का नाम
- कक्षा
- विषयों के नाम
- विषयों का कोड
- सभी विषयों की परीक्षा तारीख
- परीक्षा का दिन
- परीक्षा की अवधि
- परीक्षा शुरू होने का समय
- परीक्षा समाप्त होने का समय
- प्रश्न पत्र देने का समय
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री एडमिट कार्ड 2020
कक्षा 10वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीजी बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना सप्लीमेंट्री एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही आप चाहें तो यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कई जानकारियां दी होती है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड नहीं साथ नहीं ले जाने की स्थिति में छात्रों की परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाती है।
आधिकारिक वेबसाइट : cgbse.nic.in
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post