Exam Result

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 (CGBSE 12th Result) जारी होता है तिथि अनुसार। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) अपने कक्षा 12 आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स के परिणाम को results.cg.nic.in पे जारी करता है। यह छत्तीसगढ बोर्ड रिजल्ट अत्यंत महत्त्वपूर्ण है क्यूंकी इसके आधार पर आपको कॉलेज, यूनिवर्सिटी मे अड्मिशन मिलता है। यदि आपने भी बारहवीं की परीक्षा दी है तो aglasem के इस पृष्ठ से आप सीजीबीएसई क्लास 12 2023 के परिणाम (CGBSE Class 12 Result 2023) को चेक करने के डायरेक्ट लिंक, रिजल्ट कब आएगा आदि जानकारी पा सकते है जिससे आप अपना रिजल्ट देख सकते है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023

छत्तीसगढ कक्षा 12 का रिजल्ट 2023 (Chhattisgarh class 12 result 2023) को ऑनलाइन देख सकते है। उसके बाद अपने बोर्ड (सीजीबीएसई) या विद्यालय से सर्टिफिकेट जरूर ले।


छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 चेक करने का लिंक – जैसे ही परिणाम की घोषणा होती है, आप परिणाम को results.cg.nic.in पे देख सकते है।


छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तिथि

जरूरी तिथियाँ यह है

आयोजनतारीख
CGBSE 12th Result Date सीजीबीएसई के अनुसार

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 कब आएगा? (CGBSE 12th Result 2023 kab aayega?)

जिस दिन से छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं खतम होती है उस दिन से छात्रों के जुबान पे एक ही सवाल होता है – छत्तीसगढ के बारहवीं के परिणाम कब आएंगे?

बता दे की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट से कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करता है, जिसमे वो यह बताते है की छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब आएगा.

तथा बोर्ड अधिकारी भी समय-समय पर घोषणा करते है की अभी मार्किंग कितनी दूर पहुंची है तथा कब तक रिजल्ट आएंगे।

CGBSE 12th Result 2023 kab aayega की सही जानकारी के लिए आप aglasem.com से जुड़े रहे।

छत्तीसगढ बोर्ड के रिजल्ट 2023

यदि आप छत्तीसगढ इन्टर रिजल्ट 2023 (Chhattisgarh inter result 2023) के अलावा अन्य परिणाम भी देखना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 को कैसे चेक करे?

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम (CGBSE class 12 result) को आसानी एवं जल्दी देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे।

  • सबसे पहले सीजीबीएसई रिजल्ट्स (CGBSE results) के आधिकारिक वेबसाईट results.cg.nic.in पे जाए।
  • फिर छत्तीसगढ क्लास 12 रिजल्ट 2023 लिंक (Chhattisgarh class 12 result 2023 link) को क्लिक करे।
  • अब आपके सामने छत्तीसगढ बोर्ड कक्षा 12 परिणाम (Chhattisgarh board class 12 result) को देखने के लिए फॉर्म मे जो भी जानकारी पूछी जाए, जैसे की नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि आदि को सही से डाले।
  • इसके बाद आपके समक्ष आपका छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट प्रस्तुत हो जाएगा, जिसे आप प्रिन्ट कर सकते है।

सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 नेम वाइज़ (CGBSE 12th Result 2023 Name Wise)

क्या आप यह ढूंढ रहे है की छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12 वीं 2023 के रिजल्ट को नाम से कैसे ढूँढे? बता दे की नेम वाइज़ रिजल्ट का मतलब है की आप अपने नाम को लिखकर अपना परिणाम देख सकते है। यदि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसी फसिलिटी देता है, तो आप छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक को क्लिक करके, अपना नाम इंटर करके अपना परिणाम पा सकते है। परंतु छत्तीसगढ मे एक ही नाम के काफी छात्र होंगे। इसलिए अपने नाम के अलावा कुछ और जानकारी, जैसे की मम्मी या पापा का नाम आदि भी लॉगिन करने के लिए चाहिए हो सकता है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 (CGBSE Class 12 Arts Result 2023)

  • यदि आप आर्ट्स के स्टूडेंट है, तो फिर आप छत्तीसगढ बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट (Chhattisgarh Board 12th Arts Result) देखेंगे।
  • बता दे की सीजीबीएसई आर्ट्स के परिणाम की घोषणा results.cg.nic.in पे करता है।
  • तथा सीजीबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट (CGBSE 12th Arts Result) मे इसी स्ट्रीम के विषयों के अंक दिए जाते है जैसे की अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला, फैशन डिजाइनिंग, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, ग्रामीण विकास, सामाजिक कार्य इत्यादि।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2023 (CGBSE Class 12 Science Result 2023)

  • इसी तरह साइंस यानि के विज्ञान की शाखा के छात्रों को छत्तीसगढ बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट (Chhattisgarh Board 12th Science Result) मिलेगा ।
  • छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साइंस के नतीजों को भी results.cg.nic.in पे जारी करता है।
  • और सीजीबीएसई 12वीं साइंस रिजल्ट (CGBSE 12th Science Result) मे उन विषयों के अंक दिए जाते है जैसे की फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथ, बायोलॉजी, अंग्रेजी, हिंदी, अन्य भाषा, फिथ सब्जेक्ट  इत्यादि।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 (CGBSE Class 12 Commerce Result 2023)

  • अब अगर आप कॉमर्स शाखा से पढे है तो आपके लिए है छत्तीसगढ बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट (Chhattisgarh Board 12th Commerce Result)।
  • कॉमर्स के परिणाम की घोषणा भी results.cg.nic.in पे होती है।
  • एवं सीजीबीएसई 12वीं कॉमर्स रिजल्ट (CGBSE 12th Commerce Result) मे लेखाकर्म, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, गणित, अंग्रेज़ी, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, उद्यमिता, शारीरिक शिक्षा जैसे सब्जेक्ट्स के परीक्षाओं के ग्रैड मिलते है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 – जरूरी बातें

इस परीक्षा परिणाम की रोचक बातें यूं है।

राज्यछत्तीसगढ
कक्षाकक्षा 12 / 12वीं / इंटर
परीक्षा2023
इस परीक्षा के बारे मे यहा क्या बताया गया हैछत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 के परीक्षा का परिणाम 2023
शिक्षा मण्डलसीजीबीएसई (छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)
Education BoardCGBSE (Chhatisgarh Board of Secondary Education)
इस राज्य या मण्डल के अन्य परिणामछत्तीसगढ रिजल्ट
रिजल्ट का आधिकारिक वेबसाईटresults.cg.nic.in
अन्य आधिकारिक वेबसाईटcgbse.nic.in
इस राज्य या मण्डल की अन्य जानकारीछत्तीसगढ बोर्ड

यदि आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 के बारे मे कुछ पूछना है तो कृपया नीचे कमेंट्स बॉक्स मे लिखके बताए।

Similar Posts

Leave a Reply