छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी की गयी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 6 मई 2022 शुरू कर दिए गए है। एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को दो पालियों में किया जायेगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा या फिर इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भी CG M.Sc Nursing 2022 आवेदन पत्र भर सकते है। वे उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ राज्य में एमएससी नर्सिंग करना चाहते हैं वे अपना CG MSc Nursing 2022 एप्लीकेशन फॉर्म 29 मई 2022 तक भर सकते है। उम्मीदवार सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे योग्यता, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 29 मई 2022 तक कर सकते है आवेदन।
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2022 (CG M.Sc Nursing 2022)
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2022 परीक्षा के इच्छुक एवं योग्य छात्र जो आवेदन करना चाहते है, आवेदन करने से पूर्व अपनी योग्यता की जाँच अवश्य कर ले। सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार एमएससी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 06 मई 2022 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 29 मई 2022 |
आवेदन पत्र में सुधार की तिथि | 30 मई से 01 जून 2022 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | 03 जुलाई २०२२ |
मॉडल आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग पात्रता मापदंड 2022
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से तय की गई पात्रता मापदंड देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ बीएससी नर्सिंग/ बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक नर्सिंग उत्तीर्ण किया हो।
- बेसिक बीएससी उपरांत एक वर्ष का अनुभव अथवा पोस्ट बेसिक नर्सिंग के पूर्व अथवा पश्चात् 01 वर्ष का अनुभव।
- प्रतिशत अंको में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 05% की छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य मापदंड
- अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- प्राइवेट नर्सिंग होम की अनारक्षित श्रेणी की सीटों पर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2022
जो छात्र छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2022 में आवेदन पत्र भरना चाहते हैं उनको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ०६ मई से 29 मई 2022 तक आयोजित की जा रही है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर या हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। छात्र तय की गयी तिथियों के अंदर ही आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन फीस : छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2022 में आवेदन पत्र भरने के साथ साथ उम्मीदवारों को आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2022
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के कुछ दिन बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये जायेगे, जहां से उम्मीदवार 15 अंको की कैरेक्टर की रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए जब छात्र परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग सिलेबस 2022
सीजी एमएससी नर्सिंग की परीक्षा के लिए सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है। सिलेबस की जानकारी होने से परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होती है। सिलेबस के अनुसार तैयारी करने वाले उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। वर्ष 2022 का सिलेबस की पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी वर्ष 2022 के सिलेबस के लिए यहाँ क्लिक करें।
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग एग्जाम पैटर्न
एग्जाम पैटर्न की जानकारी होने से उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से एग्जाम पैटर्न देख सकते हैं।
- एंट्रेंस एग्जाम कुल 100 अंकों की आयोजित की जाती है।
- भी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार से पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। उत्तर गलत होने पर उम्मीदवारों के अंक नहीं काटे जाते हैं।
सीजी एमएससी नर्सिंग एग्जाम सेंटर 2022
- परीक्षा केंद्र का नाम – बिलासपुर
- कोर्ड – 13
- परीक्षा केंद्र का नाम – रायपुर
- कोर्ड – 25
सीजी एमएससी नर्सिंग आंसर की 2022
सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 मॉडल आंसर की के निराकरण के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात् फाइनल उत्तर तैयार कराकर उसे सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार फाइनल आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे। फ़ाइनल उत्तर कुंजी पर उम्मीदवार किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं।
सीजी एमएससी नर्सिंग रिजल्ट 2022
छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग 2022 परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों के आंसर की जारी की की जाती है ताकि छात्र अपने सही या गलत उत्तर की जाँच कर सके और प्राप्त होने वाले अंकों का अनुमान लगा सके। उसके बाद छात्रों के रिजल्ट जारी कर दिए जायेगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया गया है जहां से छात्र आईडी दर्ज करके अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ छात्र रिजल्ट हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
सीजी एमएससी नर्सिंग काउंसलिंग
एमएससी नर्सिंग परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग में उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बुलाया जाएगा और इसी के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को कॉलेज दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को कॉलेज देने के बाद निर्धारित कॉलेज में जाकर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना है। उम्मीदवारों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होना है। उम्मीदवारों को कॉलेज के द्वारा मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को कॉलेज में जमा करना है। एमएससी नर्सिंग से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गई अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – cgvyapam.cgstate.gov.in
अधिसूचना : सीजी एमएससी नर्सिंग 2022 की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।