छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा CG SET Application Form जारी किया गया था। उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in के अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते थे। CG SET आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2019 तय की गई थी। CG SET प्रवेश परीक्षा 08 सितम्बर 2019 को आयोजित की जायेगी। CG SET आवेदन पत्र की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
छतीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 आवेदन पत्र
CG SET आवेदन पत्र 23 जुलाई 2019 को जारी किया गया। ऑनलाइन माध्यम से करने के बाद आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही भरना होता है। उम्मीदवार आवेदन में सभी जानकारियां ध्यान से भरें। ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार भरी गयी सभी जानकारियों की जांच अवश्य कर लें। उम्मीदवारों को आवेदन में हुई किसी भी गलती को सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा। छतीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
CG SET प्रवेश परीक्षा | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 22 जुलाई 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 13 अगस्त 2019 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 13 अगस्त 2019 |
परीक्षा तिथि | 08 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र – छतीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन यहां से करें।……..आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
आधिकारिक वेबसाइट : cgvyapam.choice.gov.in
छतीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 कैसे करें आवेदन
कई बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम यहां आवेदन करने के कुछ जरूरी सुझाव और स्टेप्स बता रहे हैं जिनकी सहायता से उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदनपत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। इसके बाद जांच अवश्य करें की भरी गयी सभी जानकारियां सही है या नहीं। उम्मीदवार ये भी अवश्य जांच लें की भरे गए विषय सही है या नहीं।
- उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करने के बाद ‘ON LINE APPLICATION FOR Chhattisgarh State Eligibility Test (SET) 2019’ के नाम से पेज खुल जाएगा।

- इसके बाद उम्मीदवार छतीसगढ़ के स्थानीय निवासी है या नहीं ये चुन लें।
- उम्मीदवार इसके बाद आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारियां सही-सही भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार फोटो सिग्नेचर तथा अपने अंगूठे का निशान अपलोड करें।
- सारी जानकारियां भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी विधि की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित सुझावों का अवश्य ध्यान रखें।
- आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करते समय डाउनलोड इमेज के लिंक पर क्लिक कर के उस पेज का प्रिंटआउट निकाल लें।
- उस फॉर्म में फोटो के स्थान पर 3.5 से.मी. चौड़ाई X 4.5 से.मी. लम्बाई का फोटो चिपका लें।
- उसके नीचे दिए गए स्थान में अपना सिग्नेचर करें और अपना नाम लिखें।
- उसके नीचे दिए गए बॉक्स में बाएं हाथ के अंगूठे का स्पष्ट निशान लगाएं।
- इसके बाद उस पेपर को स्कैन करवा लें जिसका साइज 40 से 50 kb के बीच हो।
- स्कैन किये हुए फाइल को ऑनलाइन आवेदन करते समय फॉर्म में अपलोड करें।
- आवेदन करते समय उम्मीदवार का वैध ईमेल आईडी होना जरुरी है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय ये ध्यान में रखें की आवेदन शुल्क के अतिरिक्त बैंक कमीशन भी कटेगा। इसके बाद ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
- सफल अपलोड के बाद स्क्रीन पर प्राप्त फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर रखें। यह परीक्षा केंद्र में दिखने के काम आएगा।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करने पर आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जायेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान वर्गों के अनुसार निर्धारित किया गया है।
- सामान्य वर्ग – 350/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 250/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निःशक्तजन – 200/-
आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के सामने आवेदन शुल्क जमा करने का विकल्प दिखेगा। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवारों के सामने तीन पेमेंट गेटवे होंगे। उम्मीदवार इनमें से किसी भी एक गेटवे को सुनकर उसमें आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने के साथ ही कुछ आवश्यं बैंक चार्जेस का भी भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 7470470609 में संपर्क कर सकते हैं।
बैंक इंस्ट्रक्शन की सूचना यहाँ देखें।
छतीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड
छतीसगढ़ राज्य पात्रता प्रवेश परीक्षा 2019 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट या कुरियर के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लगभग एक सप्ताह पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी डालना होगा। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड परीक्षा के बाद भी संभलकर रखें। काउन्सलिंग के समय पर एडमिट कार्ड की जरुरत अवश्य होगी। एडमिट कार्ड खोने पर इसकी कोई भी दूसरी प्रति व्यापम द्वारा नहीं दिया जाएगा।
Discussion about this post