छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 आयोजित की गई है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2019 में शामिल उम्मीदवारों का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 के आवेदन, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस आदि की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 | Chhattisgarh State Eligibility Test 2019
सीजी सेट 2019 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा आवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। ऐसे दिव्यांग उम्मीदवार जो अपने हाथ से लिख नहीं सकते उन्हें लेखक की सहायता दी जाती है। लेखक की सहायता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से काम से काम एक सप्ताह पहले परीक्षा शहर के कोऑर्डिनेटर को लिखित अनुरोध करना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 22 जुलाई 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 13 अगस्त 2019 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 13 अगस्त 2019 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख | 27 अगस्त 2019 से 04 सितंबर 2019 |
परीक्षा की तारीख | 08 सितंबर 2019 |
आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) की डिग्री होना जरुरी है।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- अन्य पिछड़ी जाति (गैर क्रीमिलेयर), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
सीजी सेट 2019 के लिए जारी क्या गया संक्षिप्त विज्ञापन (शार्ट नोटिस) यहां से देखें।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 आवेदन पत्र
सीजी सेट 2019 की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आवेदन पत्र दिनांक 22 जुलाई 2019 को जारी किया गया। आवेदन करने की आखिरी तारीख दिनांक 13 अगस्त 2019 तय की गई। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार सीजी सेट के लिए आवेदन कर सकते थे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा गया। ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन करते समय उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उनसे कोई गलती ना हो। सीजी व्यापम के द्वारा आवेदन पत्र में सुधार का अवसर नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही अधूरे या गलत भरे गए आवेदन पत्र को भी रद्द कर दिया जाता है। आवेदन करते समय ई – मेल आईडी, फोन नंबर और वैकल्पिक विषय भरना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन को अधूरा माना जाता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) के द्वारा आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। यहां से आप सभी वर्ग के लिए तय किये गए आवेदन शुल्क देख सकते हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रूपए आवेदन शुल्क तय किये गए हैं।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 250 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवार और तृतीय लिंग के उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।
कैसे करें आवेदन
यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस पेज में दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर दिए गए “अप्लीकेशन फॉर्म” के लिंक पर क्लिक कर के भी आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा का विषय और उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के निवासी है या नहीं के कॉलम को भर कर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- यहां उम्मीदवारों को अपना नाम, माता – पिता का नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ई – मेल आईडी आदि जानकारियों को भरना होता है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना फोटो, अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
नोट : उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 3.5 से.मी चौड़ाई और 4.5 से.मी लम्बाई का फोटो लगाना होगा। अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर स्कैन कर के jpeg फॉर्मेट में अपलोड करना जरुरी है। स्कैन किये गए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर का न्यूनतम साइज 40 kb और अधिकतम साइज 50 kb होना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 के वैकल्पिक विषय
सीजी सेट परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां से वैकल्पिक विषयों की लिस्ट देख सकते हैं।
- हिंदी
- पॉलिटिकल साइंस
- सोशियोलॉजी
- ज्योग्राफी
- मैथमेटिकल साइंस
- लाइफ साइंस
- कॉमर्स
- संस्कृत
- लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- होम साइंस
- इंग्लिश
- इकोनॉमिक्स
- हिस्ट्री
- फिजिकल साइंस
- केमिकल साइंस
- कंप्यूटर साइंस एंड ऍप्लिकेशन्स
- लॉ
- साइकोलॉजी
- फिजिकल एजुकेशन
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार दिनांक 27 अगस्त 2019 से 04 सितंबर 2019 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपना सीजी सेट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को 15 अंकों का रजिस्ट्रेशन आईडी डालना जरुरी है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या ई – मेल के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बहुत जरुरी है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करने वाले उम्मीदवार सीजी सेट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। यहां से आप परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सीजी सेट 2019 परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं।
- परीक्षा में केवल नीला या काला डॉटपेन हो इस्तेमाल किया जा सकता है।
- पेपर I की परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर I की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटा समय दिया जाएगा।
- पेपर II की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर II की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटा समय दिया जाएगा।
- पेपर I और पेपर II के सभी प्रश्न 2 अंक के होंगे।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिए जाएंगे, जिनमे से केवल एक विकल्प सही होगा।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को पेपर I की परीक्षा के लिए 20 मिनट अधिक समय दिया जाएगा और पेपर II की परीक्षा के लिए 40 मिनट अधिक समय दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 सिलेबस
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। सिलेबस पेपर I और पेपर II दोनों के लिए जारी किया गया है। परीक्षा का सिलेबस छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया “सिलेबस फॉर – सेट 2019” के लिंक पर क्लिक कर के सिलेबस देख सकते हैं। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार CG SET 2019 का सिलेबस देख सकते हैं। सिलेबस जारी होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होती है। सिलेबस हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019
छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा 2019 आयोजित हो गई है। यह परीक्षा दिनांक 08 सितंबर 2019 (रविवार) को आयोजित की गई। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई। पेपर I की परीक्षा सुबाभ 10 बजे से शुरू हो कर सुबह 11 बजे तक चली। वहीं पेपर II की परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू हो कर दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और वैद्य आईडी प्रूफ भी साथ ले जाना आवश्यक है। वैद्य आईडी प्रूफ के तौर पर उम्मीदवार आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड साथ ले जा सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के समय ओरिजनल वैद्य आईडी प्रूफ साथ ले जाना आवश्यक है। ओरिजनल आईडी प्रूफ ना होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाती है।
परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, लॉगटेबल, साइंटिफिक कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाना मना है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 परीक्षा केंद्र
यह परीक्षा कुल 5 शहरों में आयोजित की गई। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा का शहर का नाम और कोड नंबर देख सकते हैं।
परीक्षा का शहर का नाम | कोड नंबर |
अम्बिकापुर (सरगुजा) | 11 |
बिलासपुर | 13 |
दुर्ग | 16 |
जगदलपुर (बस्तर) | 17 |
रायपुर | 25 |
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 आंसर की
परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए आंसर की (मॉडल उत्तर) जारी किया जाता है। मॉडल उत्तर छत्तीसगढ़ व्यापम के विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया जाता है। आंसर की सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं। आंसर की जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। बता दें कि पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की जरी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने से पहले अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार चाहें तो आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं। आंसर की पर डाक के माध्यम से या [email protected] पर ई – मेल के माध्यम से भी आपत्ति कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रश्नों के लिए अलग – अलग आपत्तियां करनी होती है। एक साथ एक से अधिक की गई आपत्तियां मान्य नहीं होती हैं। आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रमाण भी देना होगा। ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाती है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 रिजल्ट
आंसर की जारी होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी सीजी सेट 2019 का रिजल्ट देखा जा सकता है। आंसर शीट को ओएमआर मशीन के माध्यम से जांच किया जाता है। इसलिए उम्मीदवार आंसर शीट की रीचेकिंग (पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन) नहीं करा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना होता है। रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाती है।
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 काउंसलिंग
रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। सीजी सेट 2019 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग के माध्यम से चयनित उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। काउंसलिंग की तारीख घोषित नहीं की गई है। काउंसलिंग की अधिक जानकारी के लिए नोटिस अभी जारी नहीं किया गया है। काउंसलिंग के लिए नोटिस और काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद इस पोस्ट क अपडेट कर दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट : cgvyapam.choice.gov.in
नोटिस : परीक्षा निर्देश की अधिक जानकारी के लिए नोटिस यहां से देखें।
नोटिफिकेशन : सीजी सेट 2019 की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से देखें।