सीजी व्यापम ने प्री बीएड 2021 एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। CG Pre B.Ed 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2021 से शुरू कर दी जाएगी। वे उम्मीदवार जो भी इस वर्ष राज्य के कॉलेज से बीएड कोर्स करना चाहते हैं उनको 11 जुलाई 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ प्री बीएड एप्लीकेशन फॉर्म 2021, व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। आप सीजी प्री-बीएड 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म हमारे पेज पर दी गयी लिंक के माध्यम से भी भर सकेंगे। सीजी व्यापम प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई से 13 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी। CG Pre B.Ed 2021 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सीजी प्री बीएड 2021 के लिए 20 मई 2021 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
छत्तीसगढ़ प्री बीएड 2021 (CG Pre B.Ed 2021. )
छत्तीसगढ़ प्री बीएड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप सीजी बीएड फॉर्म भरने के लिए योग्यता मापदंड की जाँच अवश्य कर लें। छत्तीसगढ़ व्यापम प्रत्येक वर्ष बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। आपको बता दें कि सीजी प्री बीएड 2021 के लिए परीक्षा की तिथि 11 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है। CG Pre B.Ed 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के लिए आप नीचे दी गयी सारिणी देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यकर्म | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 20 मई 2021 |
आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख | 13 जून 2021 |
आवेदन में सुधार | 14 से 18 जून 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | जून/जुलाई 2021 |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | 11 जुलाई 2021 |
मॉडल आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
मॉडल आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
सीजी प्री बीएड 2021 पात्रता मापदंड
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यहां से अपनी शैक्षिक योग्यता जांच सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने लिए उम्मीदवारों ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / कला / वाणिज्य से 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
- अगर उम्मीदवारों ने स्नातक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में किया है तो भी वे छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर उम्मीदवारों ने विज्ञान और गणित 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी।
सीजी प्री बीएड आवेदन पत्र 2021
छतीसगढ़ बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 में शामिल होना आवश्यक है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ प्री बीएड आवेदन पत्र, सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। इसके अलावा आप इस पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2021 से शुरू की जाएगी और 13 जून 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवार आवेदन करते समय सही जानकरी भरें। गलत या अधूरे भरे गए आवेदन मान्य नहीं होते हैं। आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किये गए आवेदन को रद्द किया जा सकता है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
अवदान शुल्क
- अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 200/- रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 150/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 100/- रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
कैसे करें आवेदन
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो कर के आप आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या सीजी प्री बीएड की आधिकारिक साइट जाएं।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरें।
- आवेदन पत्र में निम्न जानकारियों को भरें जैसे कि -व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, पता आदि
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें।
सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड 2021
छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए छत्तीसगढ़ प्री बीएड एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जाता है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जून 2021 के आखिरी सप्ताह में या जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवा सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना जरुरी है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारियां
सीजी व्यापम के द्वारा जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड में कई तरह की जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा का समय
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा केंद्र का नाम और पता
- शरीर पर किसी भी चिन्ह (बर्थ मार्क) का विवरण (उम्मीदवार द्वारा दिया गया)
- आवेदन पत्र भरते समय अपलोड की गई फोटो
- एप्लीकेशन नंबर
सीजी प्री बीएड परीक्षा पैटर्न 2021
परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बहुत जरुरी है। परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने से परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होती है।
- यह परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है।
- परीक्षा में सभी प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
- यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है।
- लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सभी प्रश्न एक अंक के होते हैं।
सीजी प्री बीएड चयन प्रक्रिया 2021
जो भी उम्मीदवार सीजी बीएड 2021 के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें बता दें कि चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजन किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार पहले चरण यानि कि लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे उनका चयन दूसरे चरण के लिए किया जायेगा। सीजी बीएड 2021 के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
सीजी प्री बीएड आंसर की 2021
प्री बीएड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए आंसर की अभी जारी नहीं की गई है। आंसर की सीजी व्यापम के द्वारा जारी किया जाता है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर मॉडल आंसर की देख सकेंगे। इसके अलावा यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप अपना आंसर की देख सकेंगे। आंसर की केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। किसी भी उम्मीद्वार को एसएमएस, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से आंसर की से जुड़ी जानकारी नहीं दी जाती है। आंसर की के माध्यम से उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने से पहले ही परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार चाहें तो आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं। बिना किसी प्रमाण का किया गया ऑब्जेक्शन ख़ारिज कर दिया जाता है। उम्मीदवार डाक के माध्यम या सीजी व्यापम के ई मेल आईडी cgvyapam.preexam.dawaapatti20@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो खुद जा कर भी ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।
सीजी प्री बीएड रिजल्ट 2021
छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 परीक्षा रिजल्ट छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है। रिजल्ट प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाता है। छत्तीसगढ़ प्री बीएड रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना आवश्यक है। बता दें कि रिजल्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी किया जाता है। अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में पहले शामिल शामिल किया जाता है।
सीजी प्री बीएड काउंसिलिंग 2021
छत्तीसगढ़ प्री बीएड 2021 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित जाती है। काउंसलिंग की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग सीजी व्यापम के द्वारा आयोजित किया जाता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से सीजी प्री बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट्स विरिफिकेशन किया जाता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार बीएड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : vyapam.cgstate.gov.in
छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की अधिक जानकारी के लिए आप पिछले वर्ष का आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां से देख सकते हैं।
Discussion about this post