कॉउन्सिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई ) ने कक्षा 10 (आईसीएसई) और कक्षा 12 (आईएससी) का रिजल्ट कल घोषित कर दिया। छात्रों के बीच ख़ुशी की लहार दौड़ पड़ी जब उन्होंने अपना रिजल्ट देखा सब एक दूसरे को मिठाई खिलने और बधाइयाँ देने में लग गए। कल का दिन अन्तरा कपूर और उनके परिवार वालो के लिए बेहद ख़ुशी का दिन रहा क्योकि कक्षा 12 में 99.25% के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करके उन्होंने दिल्ली एनसीआर रीजन में नंबर 1 स्थान हासिल किया। वही 99% अंको के साथ तनुश्री पेंढारकर और संजना हीरा एक साथ दूसरे स्थान पर रही दोनों ही एक ही स्कूल की छात्राये हैं यह दोनों ही श्री राम स्कूल गुरुग्राम की छात्राएं हैं।
कक्षा 10 की बात की जाए तो स्वयं दास ने 99.40% अंको के साथ पुरे देश में टॉप किया। जीवांश कक्कर और मानवी कुमार ने 98.80 % अंको के साथ दिल्ली एनसीआर रीजन में टॉप करके अपना परचम लहराया। इस साल भी लड़कियों ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों ही परीक्षाओं में बाज़ी मारी है। कक्षा 10 में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.95 रहा वही लड़को का पास प्रतिशत 98.15 % रहा वही कक्षा 12 में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.63 रहा और लड़को का 94.96 % रहा।
इस साल 183,387 विद्यार्थी कक्षा 10 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वही कक्षा 12 में 80880 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। वही 98.51 % विद्यार्थियों ने कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की और 96 % विद्यार्थियों ने कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस साल का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में अधिक रहा है।
अगर आप अपना रिजल्ट किसी कारणवश नहीं देख पाए हैं तो आप परेशान न होये आप हमारे पेज से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.