केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि की सीआईएसएफ ने कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती निकाली है, भर्ती कुल 914 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में केवल पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। सीआईएसएफ (CISF) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की तिथियों को निर्धारित कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 23 सितम्बर 2019 से 22 अक्टूबर 2019 तक ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, भर्ती प्रक्रिया, योग्यता एवं मापदंड एवं परिणाम की जानकारी हमारे पेज को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 की चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे एवं उनकी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में भर्ती के लिए निर्धारित अंको को प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 23 सितम्बर 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 22 अक्टूबर 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (नार्थ, ईस्ट रीजन) | 29 अक्टूबर 2018 |
एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
पीएसटी/ पीईटी (फिजिकल टेस्ट की तिथि) | घोषित की जाएगी |
दस्तावेज सत्यापन की तिथि | घोषित की जाएगी |
ट्रेड टेस्ट एवं लिखित परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
मेडिकल परीक्षा शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम/ मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
पद | पदों की संख्या |
---|---|
Const. / Cook | 350 |
Const. / Cobbler | 13 |
Const. / Barber | 109 |
Const. / Washer-man | 133 |
Const. / Carpenter | 14 |
Const. / Sweeper | २७० |
Const. / Painter | 06 |
Const. / Mason | 05 |
Const. / Plumber | 04 |
Const. / Mali | 04 |
Const. / Electrician | 03 |
Const. / Cobbler (Back-log vacancies) | 01 |
Const. / Barber (Back-log vacancies) | 02 |
कुल पद | 914 पद |
सीआईएसएफ भर्ती कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षित योग्यता
- उम्मीदवार ने राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा
- सीआईएसएफ भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त 2019 के अनुसार 18 साल से कम एवं 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1996 से पहले एवं 01 अगस्त 2001 के बाद नहीं होना चाहिए।
आयु छूट
- शेड्यूल कास्ट/ ट्राइब उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 03 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- जम्मू कश्मीर राज्य के सामान्य श्रेणी एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के ऊपरी आयु में 05 वर्ष, एसटी एवं एससी कैटेगरी को 10 वर्ष एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 08 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
शारीरिक मापदंड
क्रम | विशेष | पुरुष |
1 | लंबाई | 170 सेमी |
2 | सीना | 80-85 सेमी |
3 | वज़न | मेडिकल मानदंडों के अनुसार (लंबाई और आयु )को देखते हुए |
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 आवेदन फॉर्म
जो उम्मीदवार कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से 23 सितम्बर 2019 से शुरू हो रही है, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को आवेदन पत्र सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर जाकर डाउनलोड करना होगा। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद अपने प्रदेश के अनुसार दिए गए पते पर तय तिथियों के अंदर भेजना होगा, तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन स्वतः निरस्त हो जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। आवेदन फीस उम्मीदवार अपने प्रदेश के अनुसार दिए गए पते पर भेजना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र एवं आवेदन फीस जमा करने के पते का विवरण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
आवेदन फीस :
- सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर एवं ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 100 रूपए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं एक्स सर्विसमैन को आवेदन फीस से छूट प्रदान की गई है।
आवेदन पत्र एवं आवेदन फीस जमा करने के पता (अलग-अलग प्रदेशों के अनुसार) यहाँ से प्राप्त करें।
सीआईएसएफ भर्ती कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) एडमिट कार्ड 2019
सीआईएसएफ भर्ती कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों का पहले पीईटी, पीएसटी टेस्ट होगा जिसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं लिखित परीक्षा बुलाया जायेगा जिसके लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड सीआईएसएफ की आधिकारिक साइट https://cisfrectt.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त कर सकेंगे किसी भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार सीआईएसएफ भर्ती 2019 की परीक्षा नहीं दें सकते हैं।
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को बता दें कि सीआईएसएफ भर्ती कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में पूर्ण की जाएगी –
- हाइट बार टेस्ट
- फिज़िकल एफिसिएंसी टेस्ट (पीईटी)
- फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी)
- दस्तावेज सत्यापन
- ट्रेड टेस्ट
- रिटेन टेस्ट
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 परिणाम
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 की सभी चरणों की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी चरणों के अंको का योग करके करके उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। जो उम्मीदवार अधिक अंक प्राप्त करेंगे उनको मेरिट लिस्ट/परिणाम में जगह प्रदान की जाएगी। मेरिट लिस्ट सीआईएसएफ की आधिकारिक साइट https://cisfrectt.in पर जारी की जाएगी जहां से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जिन उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको विभिन्न पदों पर शॉर्टलिस्ट करके चयनित किया जायेगा। उम्मीदवार सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आधिकारिक साइट :-www.cisf.gov.in
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2019 की अधिसूचना यहां से देखें।
Discussion about this post