• अगलासेम
  • स्कूल
  • एडमिशन
  • करियर
  • कटऑफ
  • न्यूज़
  • हिन्दी
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • Docs
  • ATSE
aglasem
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
aglasem
No Result
View All Result

Home » स्कूल बोर्ड » 10th Class » कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कार्बन एवं उसके यौगिक

कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कार्बन एवं उसके यौगिक

by Anil kumar
December 7, 2019
in 10th Class
Reading Time: 9min read
0
aglasem hindi
Share on FacebookShare on Twitter

विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कार्बन एवं उसके यौगिक यहां प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां कार्बन एवं उसके यौगिक के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 4 –कार्बन एवं उसके यौगिक के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् 
कक्षा: 10
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 4 – कार्बन एवं उसके यौगिक

कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कार्बन एवं उसके यौगिक

Subscribe For Latest Updates

कक्षा 10 विज्ञान विषय के यूनिट 4 -कार्बन एवं उसके यौगिक के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां प्राप्त करें।

बहुविकल्पीय प्रश्न

1 . वायुमंडल में कार्बन निम्नलिखित में से किस रूप में रहता है?

  • (a) केवल कार्बन मोनोक्साइड
  • (b) अल्प मात्रा में कार्बन मोनोक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
  • (c) केवल कार्बन डाइऑक्साइड
  • (d) कोयला

2. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सामान्यतः कार्बन यौगिकों के लिए सही हैं?

  • (i) ये विद्युत के उत्तम चालक होते हैं।
  • (ii) ये विद्युत के अल्प चालक होते हैं।
  • (iii) इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल होते हैं।
  • (iv) इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल नहीं होते हैं।
    (a) (i) तथा (iii) (b) (ii) तथा (iii)
    (c) (i) तथा (iv) (d) (ii) तथा (iv)

3. मोनिया(NH₃) के एक अणु में होते है

  • (a) केवल एकल बंध
  • (b) केवल द्वी -बंध
  • (c) केवल त्रि -बंध
  • (d) दो द्वी – बंध तथा एक एकल बंध

4. बकमिनस्टर फुलरीन एक अपररूप है

  • (a) फास्फोरस का
  • (b) सल्फर का
  • (c) कार्बन का
  • (d) टिन का

5. निम्नलिखित में से ब्यूटेन के सही संरचनात्मक समावयवी कौन-से हैं?

(a) (i) तथा (iii) (b) (ii) तथा (iv)
(c) (i) तथा (ii) (d) (iii) तथा (iv)

उपरोक्त अभिक्रिया में क्षारीय KMnO₄ किस रूप में कार्य करता है?

  • (a) अपचायक
  • (b) ऑक्सीकारक
  • (c) उत्प्रेरक
  • (d) निर्जलीकारक

7. पैलेडियम अथवा निकैला उत्प्रेरक की उपस्थिति में तेल, हाइड्रोजन से अभिकृत कराने पर वसा देते हैं। यह उदाहरण है, एक

  • (a) संकलन अभिक्रिया का
  • (b) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
  • (c) विस्थापन अभिक्रिया का
  • (d) ऑक्सीकरण अभिक्रिया का

8. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें — OH एक क्रियात्मक समूह है

  • (a) ब्यूटेनोन
  • (b) ब्यूटेनॉल
  • (c) ब्यूटेनोइक अम्ल
  • (d) ब्यूटेनैल

9. साबुन के अणु में होता है

  • (a) जलरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ
  • (b) जलविरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ
  • (c) जलविरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ
  • (d) जलरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ

10. नाइट्रोजन के इलेक्ट्राॅन बिंदु सूत्र का निम्नलिखित में से सही प्रदर्शन कौन-सा है?

11. एथाइन का संरचनात्मक सूत्र है

12. निम्नलिखित में से असंतृप्त यौगिकों को पहचानिए

  • (i) प्रोपेन
  • (ii) प्रोपीन
  • (iii) प्रोपाइन
  • (iv) क्लोरोप्रोपेन
    (a) (i) तथा (ii) (b) (ii) तथा (iv)
    (c) (iii) तथा (iv) (d) (ii) तथा (iii)

13. क्लोरीन संतृप्त हाइड्रोकार्बन से अभिक्रिया करती है

  • (a) सूर्य के प्रकाश की अनुपस्थिति में
  • (b) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
  • (c) जल की उपस्थिति में
  • (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की उपस्थिति में

14. साबुन के मिसेल में

  • (a) साबुन आयनिक सिरा गुच्छ की सतह पर तथा कार्बन श्रंखला गुच्छ के अंदर होती है।
  • (b) साबुन का आयनिक सिरा गुच्छ के अंदर तथा कार्बन श्रंखला गुच्छ के बाहर होती है।
  • (c) आयनिक सिरा तथा कार्बन श्रंखला दोनों गुच्छ के अंदर होते हैं।
  • आयनिक सिरा तथा कार्बन श्रंखला दोनों के बाहर होते हैं।

15. पेण्टेन का अनुसूत्र C₅H₁₂ है। इसमें होते हैं

  • (a) 5 सह – संयोजक बंध
  • (b) 12 सह – संयोजक बंध
  • (c) 16 सह – संयोजक बंध
  • (d) 17 सह – संयोजक बंध

16. बेंजील का संरचनात्मक सूत्र है –

17. एथेनाॅल सोडियम से अभिक्रिया करता है तथा दो उत्पाद बनाता है। ये उत्पाद है –

  • (a) सोडियम एथेनोएट तथा हाइड्रोजन
  • (b) सोडियम एथोनोएट तथा ऑक्सीजन
  • (c) सोडियम एथाॅक्साइड तथा हाइड्रोजन
  • (d) सोडियम एथाॅक्साइड तथा ऑक्सीजन

18. ब्यूटेनोइक अम्ल का सही संरचना सूत्र है –

19. सिरका एक विलयन है –

  • (a) ऐल्कोहाॅल में 50% – 60% ऐसीटिक अम्ल
  • (b) ऐल्कोहाॅल में 5% – 8% ऐसीटिक अम्ल
  • (c) जल में 5% – 8% ऐसीटिक अम्ल
  • (d) जल में 50% – 60% ऐसीटिक अम्ल

20. कार्बोक्सिलिक अम्लों की तुलना में खनिज अम्ल प्रबल होते हैं, क्योंकि

  • (i) खनिज अम्ल पूर्णतः आयनित होते हैं।
  • (ii) कार्बोक्सिलिक अम्ल पूर्णतः आयनित होते हैं।
  • (iii) खनिज अम्ल आंशिक आयनित होते हैं।
  • (iv) कार्बोक्लिक अम्ल आंशिक आयनित होते हैं।
    (a) (i) तथा (iv) (b) (ii) तथा (iii)
    (c) (i) तथा (ii) (d) (iii) तथा (iv)

21. कार्बन अपने चार सहसंयोजी इलेक्ट्राॅनों के द्वारा चार एकल संयोजी परमाणु जैसे हाइड्रोजन, के साथ साझे से, चार सह-संयोजक बंध बनाता है। चार बंधो के निर्माण के उपरांत कार्बन किसका इलेक्ट्राॅनिक विन्यास प्राप्त करता है।

  • (a) हीलियम का
  • (b) निओन का
  • (c) ऑर्गन का
  • (d) क्रिप्टॉन का

22. जल के अणु की सही इलेक्ट्राॅन बिंदु संरचना है

23. निम्नलिखित में से कौन-सा सीधी श्रंखला हाइड्रोकार्बन नहीं है?

24. निम्नलिखित में से कौन-से असंतृप्त हाइड्रोकार्बन हैं?

(a) (i) तथा (iii) (b) (ii) तथा (iii)
(c) (ii) तथा (iv) (d) (iii) तथा (iv)

25. निम्नलिखित में से कौन एक ही समजातीय श्रेणी से संबंधित नहीं है?

  • (a) CH₄
  • (b) C₂ H₆
  • (c) C₃ H₈
  • (d) C₄ H₈

26. यौगिक CH₃ — CH₂ — CHO का नाम है

  • (a) प्रोपेनल
  • (b) प्रोपेनोन
  • (c) एथेनॉल
  • (d) एथेनल

27. CH₃ — CH₂ — O — CH₂— CH₂ Cl में उपस्थित विषम परमाणु है।

  • (i) ऑक्सीजन
  • (ii) कार्बन
  • (iii) हाइड्रोजन
  • (iv) क्लोरीन
    (a) (i) तथा (ii) (b) (ii) तथा (iii)
    (c) (iii) तथा (iv) (d) (i) तथा (iv)

28. निम्नलिखित में से कौन-सी समीकरण साबुनीकरण अभिक्रिया प्रदर्शित करती है

29. ऐल्काइन समजातीय श्रेणी का प्रथम सदस्य है

  • (a) एथाइन
  • (b) एथीन
  • (c) प्रोपीन
  • (d) मेथेन

लघुउत्तरीय प्रश्न

30. एथाइन का इलेक्ट्राॅन बिंदु सूत्र बनाइये तथा इसका संरचना सूत्र भी बनाइये।

31. निम्नलिखित यौगिकों के नाम लिखिए

32. निम्नलिखित यौगिकों में उपस्थित क्रियात्मक समूहों को पहचानिए तथा उनके नाम दीजिए।

33. कुछ बूँद H₂SO₄ की उपस्थिति में एक कार्बोक्सिलिक अम्ल C₂H₄O₂ तथा एक ऐल्कोहाॅल अभिक्रिया कर यौगिक X का निर्माण करते हैं। ऐल्कोहाॅल, क्षारीय KMnO₄ के साथ ऑक्सीकरण के बाद अम्लीकरण करने पर वही कार्बोक्सिलिक अम्ल देता है जिसका उपयोग अभिक्रिया में हुआ था। (अ) कार्बोक्सिलिक अम्ल (ब) ऐल्कोहाॅल तथा (स) यौगिक X के नाम एवं संरचनाएँ दीजिए। अभिक्रिया भी लिखिए।

34. साबुन की तुलना में डिटरजेंट उत्तम प्रक्षालक क्यों है? समझाइएं।

35. निम्नलिखित यौगिकों में उपस्थित क्रियात्मक समूहों के नाम दीजिए।

  • (a) CH₃ CO CH₂ CH₂ CH₂ CH₃
  • (b) CH₃ CH₂ CH₂ COOH
  • (c) CH₃ CH₂ CH₂ CH₂ CHO
  • (d) CH₃ CH₂ OH

36. एथेनाॅल से एथीन किस प्रकार बनाई जाती है, इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए।

37. मेथेनाॅल की थोड़ी मात्रा का अंतर्ग्रहण प्राणघातक होता है, टिप्पणी कीजिए।

38. जब एथेनाॅल सोडियम से अभिक्रिया करता है तो एक गैस मुक्त होती है। गैस का नाम दीजिए तथा इससे संबंधित संतुलित रासायनिक समीकरण भी लिखिए।

39. 443 K पर सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के आधिक्य में एथेनाॅल को गरम करने पर एथीन बनती है इस अभिक्रिया में सल्फ्यूरिक अम्ल की क्या भूमिका है? इस अभिक्रिया की संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।

40. आवर्त सारणी में समूह 14 का तत्व कार्बन, अनेक तत्वों से यौगिक निर्माण करने के लिये जाना जाता है।

निम्नलिखित के साथ बनने वाले कार्बन के यौगिक का एक उदाहरण लिखिए।

  • (a) क्लोरीन (आवर्त सारणी के समूह 17 का तत्व)
  • (b) ऑक्सीजन (आवर्त सारणी के समूह 16 का तत्व)

41. इलेक्ट्राॅन बिंदु सूत्र में संयोजी कोश के इलेक्ट्राॅनों को क्राॅस अथवा बिंदु द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

  • (a) क्लोरीन का परमाणु क्रमांक 17 है। इसका इलेक्ट्राॅनिक विन्यास लिखिए।
  • (b) क्लोरीन अणु का इलेक्ट्राॅन बिंदु सूत्र बनाइये।

42. एक परमाणु की उसी तत्व के समान परमाणुओं के साथ बन्ध बनाने की क्षमता को श्रंखला कहते हैं। यह कार्बन तथा सिलिकन दोनों के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। तत्वों की शृंखलन प्रवृत्ति की क्षमता की तुलना कीजिए तथा अंतर का कारण दीजिए।

43. दो C- परमाणुओं के मध्य उपस्थित बहुबंध वाले असंतृप्त हाइड्रोकार्बन संकलन अभिक्रियाएँ दर्शाते हैं। एथेन को एथीन से विभेद करने हेतु परीक्षण दीजिए।

44. काॅलम (A) में दी गई अभिक्रियाओं का सुमेलन काॅलम (B) में दिए गए नामों से कीजिए।

45. हैक्सेन के सभी समावयवों के संरचनात्मक सूत्र लिखिए।

46. दी गई रासायनिक अभिक्रियाओं में तीर के ऊपर लिखी धातु अथवा अभिकर्मक की क्या भूमिका है?

दीर्घउत्तरीय प्रश्न

47. जब ऐथेनोइक अम्ल सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट से अभिक्रिया करता है तो एक लवण X बनता है तथा एक गैस निकलती है। लवण X तथा निकलने वाली गैस का नाम दीजिए। इस प्रक्रिया का वर्णन कीजिए तथा उपकरण का चित्रा बनाइये जिससे प्रमाणित हो कि निकलने वाली गैस वही है जिसका आपने नाम दिया है तथा संबंधित अभिक्रिया की रासायनिक समीकरण लिखिए।

48. (a) हाइड्रोकार्बन क्या है? उदाहरण दीजिए।
(b) प्रत्येक के दो उदाहरण देते हुए संतृप्त तथा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में संरचनात्मक विभिन्नता दीजिए।
(c) क्रियात्मक समूह क्या है? चार विभिन्न क्रियात्मक समूहों के उदाहरण दीजिए।

49. वनस्पति तेल को घी में परिवर्तित के लिए सामान्यतः काम में आने वाली रासायनिक अभिक्रिया का नाम दीजिए। संबंधित अभिक्रिया को विस्तार में समझाइये।

50. (a) कार्बन टेट्राक्लोराइड की संरचना तथा इलेक्ट्राॅन बिंदु संरचना लिखिए।
(b) साबुनीकरण क्या है? इस प्रक्रिया में सम्मिलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

51. एस्टर मीठी गंध वाले पदार्थ होते हैं तथा इनका उपयोग सुगंधित द्रव (परफ्यूम) बनाने में होता है। एस्टर के विरचन में प्रयुक्त क्रियाकलाप को सुझाइये तथा नामांकित चित्र बनाइये।

52. एक यौगिक C (अणुसूत्र C₂H₄O₂) सोडियम धातु से क्रिया कर एक यौगिक R बनाता है तथा एक गैस मुक्त होती है जो पाॅप ध्वनि के साथ जलती है। यौगिक C, अम्ल की उपस्थिति में ऐल्कोहाॅल A से अभिक्रिया पर एक मीठी गंध युक्त यौगिक S (अणुसूत्र C₃H₆O₂)बनता है। C में NaOH मिलाने पर यह R तथा जल देता है। S, NaOH विलयन से अभिक्रिया पर पुनः R तथा A देता है।C, R, A, S को पहचानिए तथा प्रयुक्त रासायनिक अभिक्रियाएँ लिखिए।

53. चित्रा 4.1 को देखिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

  • (a) परखनली B में लिए गए वैफल्सियम हाइड्राॅक्साइड विलयन में आप क्या परिवर्तन देखते हैं?
  • (b) परखनली A तथा B में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाएँ दीजिए।
  • (c) यदि एथेनोइक अम्ल के स्थान पर एथेनाॅल लिया जाए तो आप किस प्रकार के परिवर्तन की अपेक्षा करते हैं?
  • (d) प्रयोगशाला में चूने का पानी किस प्रकार बनाया जा सकता है?

54. आप निम्नलिखित परिवर्तन किस प्रकार करेंगे? प्रक्रिया का नाम दीजिए तथा प्रयुक्त रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

  • (a) एथेनाॅल का एथीन में परिवर्तन
  • (b) प्रोपेनाॅल का प्रोपेनोइक अम्ल में परिवर्तन

55. C₃H₆O अणुसूत्रा युक्त यौगिक के कोई दो समावयवी लिखिए तथा उनके इलेक्ट्राॅन बिन्दु सूत्र भी दीजिए।

56. निम्नलिखित दी गई अभिक्रियाओं को उदाहरण सहित समझाइये।

  • (a) हाइड्रोजनीकरण अभिक्रिया
  • (b) ऑक्सीकरण अभिक्रिया
  • (c) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
  • (d) साबुनीकरण अभिक्रिया
  • (e) दहन अभिक्रिया

57. एक कार्बनिक यौगिक A, सांद्र H₂SO₄ के साथ गरम करने पर एक यौगिक B बनाता है जो Ni की उपस्थिति में एक मोल हाइड्रोजन के योग से यौगिक C बनाता है। यौगिक C के एक मोल एक दहन पर दो मोल CO₂ तथा तीन मोल H₂O बनता है। यौगिक A, B तथा C को पहचानिए तथा प्रयुक्त अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए।

कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कार्बन एवं उसके यौगिक

LPUNEST 2021 Application Form

यूनिट 4 – कार्बन एवं उसके यौगिक के प्रश्नों के उत्तर यहां से प्राप्त करें।

34. डिटरजेंट, कठोर तथा मृदुजल दोनों में प्रक्षालक का कार्य करता है। डिटरजेंट का आवेशित सिरा, कठोर जल में उपस्थित मैग्नीशियम तथा वैफल्सियम आयनों के साथ अविलेय अवक्षेप नहीं बनाता है।

35. (a) कीटोन
(b) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(c) ऐल्डीहाइड
(d) ऐल्कोहाॅल/हाइड्राॅक्सिल

36. 443 K पर सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के आधिक्य में एथेनाॅल गरम करने पर निर्जलीकरण वेफ परिणामस्वरूप एथीन देता है।

37. यकृत में मेथेनाॅल, मेथेनल में ऑक्सीकृत हो जाता है। मेथेनल कोशिका के अवयवों से शीघ्रता से क्रिया करता है। यह जीवद्रव्य का स्कंदन कर देता है। यह दृव्फ तंत्रिका को प्रभावित करता है जिससे अंधता होती है।

42. कार्बन, सिलिकन अथवा अन्य तत्वों की अपेक्षा शृंखलन का अधिक गुण, छोटा आकार होने के कारण दर्शाता है, जिससे C – C बंध, अधिक प्रबल हो जाते हैं जबकि बड़ा आकार होने के कारण Si – Si बन्ध तुलनात्मक रूप से दुर्बल होते हैं।

43. संकेत :- दोनों को ज्वाला के संपर्क में लाने पर विभेदित किया जा सकता है। संतृप्त हाइड्रोकार्बन सामान्यतः स्वच्छ ज्वाला देते हैं जबकि असंतृप्त हाइड्रोकार्बन काले धुएँ के साथ पीली ज्वाला देते हैं।

44. (a) —(iv) (b) — (i)
(c) — (ii) (d) — (iii)

46. संकेत :- (a) Ni उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।
(b) सांद्र H₂SO₄ उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।
(c) क्षारीय KMnO₄ एक ऑक्सीकरण के रूप में कार्य करता है।

दीर्घउत्तरीय प्रश्न

48. (a) कार्बन तथा हाइड्रोजन के यौगिकों को हाइड्रोकार्बन कहते हैं। उदाहरणार्थ मेथेन, एथेन आदि।
(b) संतृप्त हाइड्रोकार्बन में कार्बन-कार्बन एकल बंध होता है। असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में कम से कम एक कार्बन-कार्बन द्वि-बंध अथवा त्रिबंध होता है।

इस पेज पर दिए गए कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कार्बन एवं उसके यौगिक की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।

कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.

Tags: कक्षा 10कक्षा 10 प्रश्न उत्तरकक्षा 10 विज्ञानएनसीईआरटी

Related Posts

10th Class

आईसीएसई टाइम टेबल 2021 | ICSE 10वीं टाइम टेबल : (घोषित) यहाँ से प्राप्त करें

aglasem hindi
10th Class

सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2021 | CBSE टाइम टेबल 2021 : जारी हुई टाइम टेबल

राजस्थान बोर्ड
10th Class

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 मॉडल पेपर 2021

10th Class

सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा पैटर्न 2021

Next Post
aglasem hindi

कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – द्रव्य के तापीय गुण

Discussion about this post

Registrations Open!!

LPUNEST 2021 Application Form

Top Three

होली पर निबंध | Holi Essay in Hindi

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 (NREGA Job Card List 2021) : राज्यों के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट

aglasem hindi

दिवाली पर निबंध | Diwali Essay in Hindi : दीपावली का निबंध हिंदी में यहां से पढ़ें

  • Disclaimer
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Contact

© 2019 aglasem.com

No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स

© 2019 aglasem.com

Online Classes Click Here