विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – विद्युत यहां प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां विद्युत के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 12 – विद्युत के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 10
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 12 – विद्युत
कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – विद्युत
कक्षा 10 विज्ञान विषय के यूनिट 12- विद्युत के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1 . चित्रा 12.1 में दर्शाए अनुसार तीन विद्युत परिपथों में कोई सेल, प्रतिरोधक, कुंजी तथा ऐमीटर भिन्न प्रकार से व्यवस्थित हैं। ऐमीटर द्वारा रिकार्ड की गयी धाराः

- (a) (i) में अधिकतम होगी
- (b) (ii) में अधिकतम होगी
- (c) (iii) में अधिकतम होगी
- (d) सभी प्रकरणों में सामान होगी
2. निम्न परिपथों (चित्र 12.2) में 12 V बैटरी से जुड़े प्रतिरोधक अथवा प्रतिरोधकों के संयोजन में उत्पन्न ऊष्मा होगी:

- (a) सभी प्रकरणों में समान
- (b) प्रकरण (i) में निम्नतम
- (c) प्रकरण (ii) में अधिकतम
- (d) प्रकरण (iii) में अधिकतम
3. किसी दिए गए धातु के तार की वैद्युत प्रतिरोधकता निर्भर करती है तार
- (a) की लंबाई पर
- (b) की मोटाई पर
- (c) की आकृति पर
- (d) के प्रदार्थ की प्रकृति पर
4. किसी विद्युत बल्ब के फिलामेंट द्वारा 1 A धारा ली जाती है। फिलामेंट की अनुप्रस्थ काट से 16 सेकंड में प्रवाहित इलेक्ट्राॅनों की संख्या होगी लगभग
- (a) 10²⁰
- (b) 10¹⁶
- (c) 10¹⁸
- (d) 10²³
5. उस परिपथ (चित्र 12.3) को पहचानिए जिसमें वैद्युत अवयव उचित प्रकार से संयोजित हैंः

- (a) (i)
- (b) (ii)
- (c) (iii)
- (d) (iv)
6. पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/5 Ω है, का उपयोग करके कितना अधिकतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?
- (a) 1/5 Ω
- (b) 10 Ω
- (c) 5 Ω
- (d) 1 Ω
7. पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/5 Ω है, का उपयोगकरके कितना निम्नतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?
- (a) 1/5 Ω
- (b) 1/25 Ω
- (c) 1/10 Ω
- (d) 25 Ω
8. अधिकतम विभव प्राप्त करने के लिए सेलों के श्रेणी संयोजन (चित्र 12.4) को उचित रूप में निरूपित करने वाला संयोजन कौन सा है?

- (a) (i)
- (b) (ii)
- (c) (iii)
- (d) (iv)

10. लंबाई स तथा एक समान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल A के किसी बेलनाकार चालक का प्रतिरोध R है। समान पदार्थ के किसी अन्य चालक, जिसकी लंबाई 2l तथा प्रतिरोध R है, की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्या है?
- (a) A/2
- (b) 3A/2
- (c) 2A
- (d) 3A
11. कोई विद्यार्थी किसी प्रयोग को करने के पश्चात् क्रमशः R₁, R₂ तथा R₃ प्रतिरोध के निक्रोम तार के तीन नमूनों के V-I ग्राफ आलेखित करता है (चित्र 12.5)। निम्नलिखित में कौन सत्य है?
- (a) R₁ = R₂ = R₃
- (b) R₁ > R₂ > R₃
- (c) R₃ > R₂ > R₁
- (d) R₂ > R₃ > R₁

12. यदि किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा में 100 % वृद्धि कर दी जाए (यह मानिए कि ताप अपरिवर्तित रहता है) तो क्षयित ऊर्जा में कितनी वृद्धि होगी?
- (a) 100 %
- (b) 200 %
- (c) 300 %
- (d) 400 %
13. प्रतिरोधकता में कब परिवर्तन नहीं होता?
- (a) पदार्थ परिवर्तित होने पर
- (b) ताप परिवर्तित होने पर
- (c) प्रतिरोधक की आकृति में परिवर्तन होने पर
- (d) पदार्थ तथा ताप दोनों में परिवर्तन होने पर
14. किसी विद्युत परिपथ में विद्युत स्त्रोत के साथ तीन तापदीप्त बल्ब A, B, C जिनके अनुमतांक क्रमशः 40 W, 60 W तथा 100 W पाश्र्वक्रम में संयोजित हैं। इनकी चमक के संबंध में कौन-सा प्रकथन सत्य है?
- (a) सभी बल्बों की चमक अधिकतम होगी
- (b) बल्ब A की चमक अधिकतम होगी
- (c) बल्ब B की चमक बल्ब A की तुलना में अधिक होगी
- (d) बल्ब C की चमक बल्ब B की तुलना में कम होगी
15. किसी विद्युत परिपथ में दो प्रतिरोधक जिनके प्रतिरोध क्रमशः 2 Ω तथा 4 Ω हैं, 6 V बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। 4 Ω प्रतिरोधक द्वारा 5 s में कितनी ऊष्मा क्षय होगी?
- (a) 5 J
- (b) 10 J
- (c) 20 J
- (d) 30 J
16. कोई विद्युत केतली 220 V पर प्रचालित होने पर 1 kW विद्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्रयूश तार का उपयोग किया जाना चाहिए??
- (a) 1 A
- (b) 2 A
- (c) 4 A
- (d) 5 A
17. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने पर यदि ये प्रतिरोधकः
- (a) पाश्र्वक्रम में संयोजित हों तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
- (b) श्रेणीक्रम में संयोजित हों तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
- (c) श्रेणीक्रम में संयोजित हों तो इसके सिरों पर समान विभवांतर होगा
- (d) पाश्र्वक्रम में संयोजित हों तो इसके सिरों पर विभिन्न विभवांतर होंगे
18. विद्युत शक्ति के मात्राक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता हैः
- (a) वोल्ट एम्पियर
- (b) किलोवाट घंटा
- (c) वाट सेकंड
- (d) जूल सेकंड
लघुउत्तरीय प्रश्न
19. ओम-नियम का अध्ययन करने के लिए किसी छात्र ने नीचे चित्र में दर्शाए अनुसार विद्युत परिपथ खींचा। उसके शिक्षक ने कहा कि इस परिपथ आरेख में कुछ संशोधनों की आवश्यकता है। इस परिपथ आरेख का अध्ययन करके इसे संशोधन सहित पुनः खींचिए।

20. 2 Ω के तीन प्रतिरोधक A, B, तथा C नीचे चित्र में दर्शाए अनुसार संयोजित हैं। इनमें प्रत्येक ऊर्जा क्षय करता है तथा बिना पिघले 18 W की अधिकतम शक्ति सहन कर सकता है। तीनों प्रतिरोधकों से प्रवाहित हो सकने वाली अधिकतम धारा ज्ञात कीजिए।

21. ऐमीटर का प्रतिरोध निम्न होना चाहिए अथवा उच्च? उत्तर की पुष्टि कीजिए।
22. किसी ऐसे विद्युत परिपथ का आरेख खींचिए जिसमें एक सेल, एक कुंजी, एक ऐमीटर तथा 4 Ω के दो प्रतिरोधकों के पाश्र्व संयोजन के साथ श्रेणीक्रम में एक 2 Ω का प्रतिरोधक संयोजित हो और पाश्र्व संयोजन के सिरों के बीच एक वोल्टमीटर संयोजित हों। क्या 2 Ω प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर 4Ω के दो प्रतिरोधकों के पाश्र्व संयोजन के सिरों पर विभवांतर के समान होगा? उत्तर की पुष्टि कीजिए।
23. फ्रयूश तार विद्युत साधित्रों का बचाव किस प्रकार करता है?
24. वैद्युत प्रतिरोधकता किसे कहते हैं? किसी श्रेणी विद्युत परिपथ में, जिसमें धातु के तार से बना प्रतिरोधक संयोजित है, ऐमीटर का पाठ्यांक 5 A है। तार की लंबाई दोगुनी करने पर ऐमीटर का पाठ्यांक घटकर आधा रह जाता है। क्यों?
25. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है? इसे जूल में निरूपित कीजिए।
26. किसी श्रेणी परिपथ में 10 V बैटरी से जब 5 Ω के चालक के साथ किसी एक विद्युत लैंप को संयोजित करते हैं तो परिपथ में 1 ऐम्पियर धारा प्रवाहित होती है। विद्युत लैम्प का प्रतिरोध परिकलित कीजिए।
27. घरेलू परिपथों में तारों की पाश्र्व व्यवस्था का उपयोग क्यों किया जाता है?
28. तीन सर्वसम बल्ब B₁, B₂ तथा B₃ चित्र 12.8 में दर्शाए अनुसार संयोजित हैं। जब तीनों बल्ब चमकते हैं, तो ऐमीटर A का पाठ्यांक 3 A होता है।
- (i) यदि बल्ब B₁ फ्रयूश हो जाए, तो अन्य दो बल्बों की चमक पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
- (ii) यदि बल्ब B₂ फ्रयूश हो जाए तो A₁, A₂, A₃ तथा A के पाठ्यांकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
- (iii) जब तीनों बल्ब एक साथ चमकते हैं, तो परिपथ में कितनी शक्ति क्षय होती है?

29. तीन तापदीप्त लैंप, जिनमें प्रत्येक 100W; 220V का है, किसी 220V आपूर्ति के विद्युत परिपथ में श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। किसी अन्य परिपथ में समान विद्युत ड्डोत से यही तीनों लैंप पाश्र्वक्रम में संयोजित हैं।
- (a) क्या दोनों परिपथों में बल्ब समान तीव्रता से चमवेंफगे? अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।
- (b) अब, मान लीजिए दोनों परिपथों का एक-एक बल्ब फ्रयूश हो जाता है, तो क्या प्रत्येक परिपथ में बाकी बचे बल्ब लगातार चमकते रहेंगे। कारण लिखिए।
30. ओम-नियम लिखिए। इसका प्रायोगिक सत्यापन किस प्रकार किया जा सकता है? क्या यह सभी अवस्थाओं में लागू होता है? अपनी टिप्पणी लिखिए।
31. किसी पदार्थ की वैद्युत प्रतिरोधकता से क्या तात्पर्य है? इसका क्या मात्रक है? किसी चालक तार के प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन करने के लिए किसी प्रयोग का वर्णन कीजिए।
32. किसी प्रयोग की सहायता से आप यह निष्कर्ष किस प्रकार निकालेंगे कि बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित तीन प्रतिरोधकों के परिपथ के प्रत्येक भाग से समान धारा प्रवाहित होती है?
33. आप यह निष्कर्ष किस प्रकार निकालेंगे कि किसी बैटरी से पाश्र्व क्रम में संयोजित तीन प्रतिरोधकों में प्रत्येक के सिरों पर समान विभवांतर (वोल्टता) होता है?
34. जूल का तापीय प्रभाव क्या है? इसका प्रायोगिक निदर्शन किस प्रकार किया जा सकता है? दैनिक जीवन में इसके चार अनुप्रयोग लिखिए।
35. चित्र 12.9 में दिए गए विद्युत परिपथ में निम्नलिखित के मान ज्ञात कीजिएः
- (a) संयोजन में 8 Ω के दो प्रतिरोधक का प्रभावी प्रतिरोध
- (b) 4 Ω प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा
- (c) 4 Ω प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर
- (d) 4 Ω प्रतिरोधक में शक्ति -क्षय
- (e) A₁ तथा A₂ वेफ पाठ्यांकों में अंतर (यदि कोई है)।

कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – विद्युत
यूनिट 12 – विद्युत के प्रश्नों के उत्तर यहां से प्राप्त करें।

लघु उत्तरीय प्रश्न

21. संकेत – यह शून्य के यथासंभव निकट होना चाहिए। आदर्श रूप में यह शून्य ओम होना चाहिए। यदि यह शून्येतर है और सारगर्भित, है तो यह वास्तविक धारा को प्रभावित करेगा।
22. संकेत – हाँ ! पाश्र्व संयोजन का कुल प्रतिरोध भी 2 Ω है।

23. यदि परिपथ में एक विशिष्ट मान से अधिक धारा प्रवाहित होती है, तो फ्रयूज तार का ताप बढ़कर उसके गलनांक तक पहुँच जाता है। फलस्वरूप, फ्रयूज तार गल जाता है और परिपथ टूट जाता है ।

25. kW h; 1 kW h = 1000 W × 60 × 60s = 3.6 × 10⁶ J
26. (i) 5 Ω (ii) संकेत – परिपथ का कुल प्रतिरोध परिकलित कीजिए। 5 Ω के चालक से प्रवाहित धारा में कोई परिवर्तन नहीं होगा। साथ ही, विद्युत लैंप के सिरों पर विभवांतर में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
27. संकेत – प्रत्येक विद्युत साधित्र के सिरों पर सामान विभवांतर प्रदान करने के लिए।
28. संकेत – (i) B₂ तथा B₃ बल्ब चमक समान रहेगी।
- (ii) A₁ 1 ऐम्पियर दर्शाएगा, A₂ शून्य दर्शाएगा, A₃ ऐम्पियर दर्शाएगा तथा A का पाठ्यांक 2 ऐम्पियर होगा ।
- (iii) P = V × I = 4.5 V × 3 A = 13.5 W
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
29. (a) नहीं। श्रेणी संयोजन में बल्बों को आवश्यक वोल्टता नहीं मिलेगी। पाश्र्व संयोजन में आवश्यक वोल्टता उपलब्ध होने के कारण बल्ब अधिक चमक से उदीप्त होंगे।
(b) जैसे ही परिपथ टूटेगा, श्रेणी संयोजन के बल्ब, शून्य धारा के कारण, बुझ जाएंगे। परंतु पाश्र्व संयोजन के बल्ब उसी चमक से निरंतर उदीप्त रहेंगे।
30. संकेत – ओम – नियम लिखिए। नामांकित परिपथ आरेख का उपयोग करके प्रयोग का विस्तार से वर्णन कीजिए। अपने उत्तर की पुष्टि के लिए ओम- नियम (V तथा I में संबंध) लिखिए और ग्राफ खींचिए। ओम-नियम सभी अवस्थाओं में लागू नहीं होता । अवस्थाओं का उल्लेख कीजिए।
31. संकेत :- प्रतिरोधकता आंकिक रूप से एकांक लंबाई तथा एकांक अनुप्रस्थ काट के तार के प्रतिरोध के बराबर होती है। इसका मात्रक ओम मीटर ( Ω m) है। परिपथ आरेख का उपयोग करके प्रायोगिक विवरण देते हुए किसी तार के प्रतिरोध की लंबाई तथा अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर निर्भरता का उल्लेख कीजिए।
32. संकेत – परिपथ आरेख का उपयोग करके प्रयोग का वर्णन लिखिए। विस्तार से दर्शाते हुए यह निष्कर्ष निकालिए कि श्रेणी संयोजन में परिपथ के प्रत्येक अवयव में समान धारा प्रवाहित होती है।
33. संकेत – परिपथ आरेख का उपयोग करके प्रयोग का वर्णन लिखिए। विस्तार से दर्शाते हुए यह निष्कर्ष निकालिए कि पाश्र्व संयोजन में प्रत्येक प्रतिरोध के सिरों पर समान विभवांतर होता है।
34. संकेत – जूल का तापीय प्रभाव H = I² Rt। परिपथ आरेख का उपयोग करके प्रयोग का वर्णन कीजिए। अनुप्रयोग; विद्युत तापक,गीजर, विद्युत इस्तरी विद्युत भट्टी, तापदीप्त बल्ब, टोस्टर, केतली आदि।


इस पेज पर दिए गए कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – विद्युत की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.