विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन यहां प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 10 – प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 10
विषय: विज्ञान
अध्याय: यूनिट 10 – प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन
कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन
कक्षा 10 विज्ञान विषय के यूनिट 10- प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न
1 . निम्नलिखित में से कौन किसी बिंदु स्त्रोत से उस पर आपतित प्रकाश का समांतर प्रकाश पुंज बना सकता है?
- (a) अवतल दर्पण और उत्तल लेंस दोनों ही
- (b) उत्तल दर्पण और अवतल लेंस दोनों ही
- (c) एक दूसरे से 90º पर रखे दो समतल दर्पण
- (d) अवतल दर्पण और अवतल लेंस दोनों है
2. 10 mm लंबी कोई सुई किसी अवतल दर्पण के सामने ऊर्ध्वाधर रखी है। इस सुई का 5 mm लंबा प्रतिबिंद दर्पण के सामने 30 cm दूरी पर बनता है। दर्पण की फोकस दूरी हैः
- (a) – 30 cm
- (b) – 20 cm
- (c) – 40 cm
- (d) – 60 cm
3. निम्नलिखित में से किस स्थिति में कोई अवतल दर्पण बिंब से बड़ा वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सकता है ?
- (a) जब बिंब दर्पण के वक्रता केडंर पर हो
- (b) जब बिंब दर्पण के ध्रव और फोकस के बीच हो
- (c) जब बिंब दर्पण के फोकस और वक्रता वेंफद्र वेफ बीच हो
- (d) जब बिंब दर्पण की वक्रता त्रिज्या से अधिक दूरी पर हो
4. चित्र 10.1 में किसी प्रकाश किरण को माध्यम A से माध्यम B में गमन करते दर्शाया गया है। माध्यम A सापेक्ष माध्यम B का अपवर्तनांक हैः

- (a) √3/ √ 2
- (b) √2/ √3
- (c) √ 1/ √2
- (d) √2
5. कोई प्रकाश किरण चित्र 10.2 में दर्शाए अनुसार माध्यम A से माध्यम B में प्रवेश करती है। माध्यम A के सापेक्ष माध्यम B का अपवर्तनांक होगाः

- (a) एक से अधिक
- (b) एक से कम
- (c) एक
- (d) शून्य
6. चित्र 10.3 में दर्शाए अनुसार प्रकाश पुंज किसी बाॅक्स के छिद्रों A तथा B से आपपित होकर क्रमशः छिद्रों C तथा D से बाहर निकलते हैं। बाॅक्स के भीतर निम्नलिखित में से क्या हो सकता है?

7. चित्रा 10.4 में दर्शाए अनुसार कोई प्रकाश पुंज बाॅक्स के फलक A के छिद्रों से आपतित होकर पफलक B के छिद्रों से बाहर निकलता है। इस बाॅक्स के भीतर निम्नलिखित में से क्या हो सकता है?

8. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकथन सत्य है?
- (a) 0.25m फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है
- (b) 0.25 m फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है
- (c) 0.25 m फोकस दूरी के अवतल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है
- (d) 0.25 m फोकस दूरी के अवतल लेंस की क्षमता -4 डाइऑप्टर होती है
9. वाहनों में पीछे के दृश्य को देखने के लिए लगे दर्पण द्वारा आवर्धनः
- (a) एक से कम होता है
- (b) एक से अधिक होता है
- (c) एक होता है
- (d) एक से कम अथवा अधिक हो सकता है। यह इसके सामने रखे बिंब की स्थिति पर निर्भर करता है
10. किसी अवतल दर्पण पर आपतित सूर्य की किरणें दर्पण के सामने 15 cm दूरी पर अभिसरित होती हैं। इस दर्पण के सामने किसी बिंब को कहां रखें कि इसका समान साइश का प्रतिबिंब बने?
- (a) दर्पण से 15 cm दूरी पर
- (b) दर्पण से 30 cm दूरी पर
- (c) दर्पण से 15 cm तथा 30 cm के बीच
- (d) दर्पण से 30 cm से अधिक दूरी पर
11. निम्नलिखित में से किसके द्वारा निश्चित रूप से किसी दूरस्थ ऊँचे भवन का पूरी लंबाई का प्रतिबिंब देखा जा सकता है?
- (a) केवल अवतल दर्पण
- (b) केवल उत्तल दर्पण
- (c) केवल समतल दर्पण
- (d) उपरोक्त सभी
12. टाॅर्चों, सर्चलाइटों तथा वाहनों की हैडलाइटों में बल्ब कहाँ लगा होता है?
- (a) परावर्तक के ध्रुव एवं फोकस के बीच
- (b) परावर्तक के फोकस के अत्यधिक निकट
- (c) परावर्तक के फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच
- (d) परावर्तक के वक्रता केंद्र पर
13. परावर्तन के नियम लागू होते है:
- (a) केवल समतल दर्पण पर
- (b) केवल अवतल दर्पण पर
- (c) केवल उत्तल दर्पण पर
- (d) सभी दर्पणों पर चाहें उनकी आकृति कैसे भी क्यों न हो
14. वायु से काँच के आयताकार स्लैब पर आपतित किसी प्रकाश किरण का गमन पथ से चार विद्यार्थियों A, B, C, D ने चित्र 10.5 में दर्शाए अनुसार आरेखित किया। इनमें से कौन-सा सही है?

- (a) A
- (b) B
- (c) C
- (d) D
15. आपको जल, तारपीन का तेल, बेंजीन तथा किरोसिन दिया गया है। इनमें से किस माध्यम में समान कोण पर तिरछी आपतित कोई प्रकाश किरण सबसे अधिक मुड़ेगी?
- (a) किरोसिन
- (b) जल
- (c) तारपीन का तेल
- (d) बेंजील
16. किसी अवतल दर्पण पर चित्र 10.6 में दर्शाए अनुसार आपतित प्रकाश किरण के लिए निम्न आरेखों में से कौन-सा सही है?

17. किसी उत्तल लेंस पर चित्र 10.7 में दर्शाए अनुसार आपतित प्रकाश किरण के लिए निम्न आरेखों में से कौन-सा सही है?

18. कोई बच्चा किसी जादुई दर्पण के सामने खड़ा है। वह यह देखता है कि उसके प्रतिबिंब में उसका सिर बड़ा, उसके शरीर का मध्य भाग साइश में समान तथा पैर छोटे दिखते हैं। मैजिक दर्पण में शीर्ष से दर्पणों के संयोजन का क्रम क्या है?
- (a) समतल, उत्तल, अवतल
- (b) उत्तल, अवतल, समतल
- (c) अवतल, समतल, उत्तल
- (d) उत्तल, समतल, अवतल
19. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अनंत पर स्थित किसी बिंब का प्रतिबिंब अत्यधिक छोटा बनेगा?
- (a) केवल अवतल दर्पण
- (b) केवल उत्तल दर्पण
- (c) केवल उत्तल लेंस
- (d) अवतल दर्पण, उत्तल दर्पण, अवतल लेंस तथा उत्तल लेंस
लघुउत्तरीय प्रश्न
20. निम्नलिखित प्रकरणों में गोलीय दर्पण अथवा लेंस के रूप में युक्ति की पहचान कीजिए, जबकि प्रत्येक प्रकरण में आभासी एवं सीधा प्रतिबिंब बनता हैः
- (a) बिंब युक्ति और इसके फोकस के बीच है तथा आवर्धित प्रतिबिंब इसके पीछे बनता है
- (b) बिंब युक्ति और इसके फोकस के बीच है तथा आवर्धित प्रतिबिंब उसी ओर बनता है जिस ओर बिंब स्थित है
- (c) बिंब युक्ति और अनन्त के बीच स्थित है तथा छोटा प्रतिबिंब प्रकाशिक केंद्र तथा फोकस के बीच उसी ओर बनता है जिस ओर बिंब स्थित है
- (d) बिंब युक्ति और अनन्त के बीच स्थित है तथा छोटा प्रतिबिंब इस युक्ति के पीछे ध्रुव तथा फोकस के बीच बनता है
21. किसी माध्यम में डूबे काँच के आयताकार स्लैब पर आपतित कोई प्रकाश किरण अपने स्वयं वेफ समांतर निर्गत क्यों होती है? आरेख द्वारा स्पष्ट कीजिए।
22. किसी पेंसिल को जब जल से भरे गिलास में डुबोते हैं तो वह वायु तथा जल के अंतरापृष्ठ पर मुड़ी हुई प्रतीत होती है। यदि इस पेंसिल को जल के स्थान पर किरोसिन अथवा तारपीन के तेल में डुबोएं तो क्या यह इनमें भी इतनी ही मुड़ी प्रतीत होगी? अपने उत्तर की व्याख्या आरेख सहित कीजिए।
23. किसी माध्यम का अपवर्तनांक प्रकाश की चाल से किस प्रकार संबंधित है? किसी एक माध्यम का किसी अन्य माध्यम के सापेक्ष अपवर्तनांक इन दोनों माध्यमों में प्रकाश की चाल से किस प्रकार संबंधित है। इसे व्यंजक द्वारा व्यक्त कीजिए।
24. काँच के सापेक्ष हीरे का अपवर्तनांक 1.6 है तथा काँच का निरपेक्ष अपवर्तनांक 1.5 है। हीरे का निरपेक्ष अपवर्तनांक ज्ञात कीजिए।
25. 20 cm फोकस दूरी का कोई उत्तल लेंस आवर्धित आभासी प्रतिबिंब के साथ-साथ आवर्धित वास्तविक प्रतिबिंब भी बना सकता है। क्या यह कथन सही है? यदि हाँ, तो दोनों प्रकरणों में प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को कहाँ रखा जाना चाहिए?
26. सुधा देखती है कि उसकी प्रयोगशाला की खिड़कियों का स्पष्ट प्रतिबिंब लेंस से 15 cm दूरी पर बनता है। अब वह लेंस को बिना हिलाये ही खिड़कियों की अपेक्षा बाहर दिखाई देने वाले भवन को फोकसित करना चाहती है। भवन का स्पष्ट प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए उसे पद्रे को किस दिशा में स्थानांतरित करना चाहिए ? इस लेंस की सन्निकट फोकस दूरी क्या है ?
27. किसी लेंस की क्षमता एवं फोकस दूरी में क्या संबंध है? आपको क्रमशः 20 cm तथा 40 cm फोकस दूरी के दो लेंस दिए गए हैं। प्रकाश को अधिक अभिसरित करने के लिए इनमें से आप किसे उपयोग करेंगे?
28. दो समतल दर्पणों की किसी व्यवस्था द्वारा किस स्थिति में, चाहे आपतन कोण कुछ भी हो, आपतित किरण और परावर्तित किरण सदैव एक दूसरे के समान्तर होंगी? इसे आरेख द्वारा दर्शाइए।
29. किसी प्रकाश किरण का पथ दर्शाइए, जब वह (i) वायु से जल, (ii) जल से वायु में तिरछी प्रवेश करती है।
दीर्घउत्तरीय प्रश्न
30. अवतल दर्पण द्वारा प्रतिबिंब बनना दर्शाने के लिए प्रकाश किरण आरेख खींचिए जबकि बिंब स्थित हैः
- (a) दर्पण के ध्रव और फोकस के बीच
- (b) दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच
- (c) दर्पण के वक्रता केंद्र पर
- (d) दर्पण के वक्रता केंद्र से कुछ अधिक दूरी पर
- (e) अनंत पर
31. उत्तल लेंस द्वारा प्रतिबिंब बनना दर्शाने के लिए प्रकाश किरण आरेख खींचिए जबकि बिंब स्थित हैः
- (a) लेंस के प्रकाशित केंद्र और फोकस के बीच
- (b) लेंस के फोकस तथा लेंस की फोकस दूरी के दोगुने के बीच
- (c) लेंस की फोकस दूरी के देगुने पर
- (d) अनंत पर
- (e) लेंस के फोकस पर
32. अपवर्तन के नियम लिखिए। इन्हें किरण आरेख की सहायता से उस स्थिति में स्पष्ट कीजिए जब कोई प्रकाश किरण किसी काँच के आयताकार स्लैब से गुजरती है।
33. किसी अवतल लेंस द्वारा प्रतिबिंब बनना दर्शाने के लिए प्रकाश किरण आरेख खींचिए, जब कोई बिंब स्थित हैः
- (a) लेंस के फोकस पर
- (b) लेंस के फोकस तथा लेंस की फोकस दूरी के दोगुने के बीच
- (c) लेंस की फोकस दूरी के दोगुने से कुछ अधिक दूरी पर
34. किसी उत्तल दर्पण द्वारा प्रतिबिंब बनना दर्शाने के लिए प्रकाश किरण आरेख खींचिए, जब कोई बिंब स्थित हैः
- (a) अनंत पर
- (b) दर्पण से परिमित दूरी पर
35. मोमबत्ती की ज्वाला का किसी लेंस द्वारा बना प्रतिबिंब लेंस के दूसरी ओर स्थित पर्दे पर प्राप्त होता है। यदि प्रतिबिंब का साइश ज्वाला का तीन गुना है तथा प्रतिबिंब की लेंस से दूरी 80 cm है, तो मोमबत्ती लेंस से कितनी दूरी पर स्थित है? लेंस तथा प्रतिबिंब की प्रकृति क्या है?
36. 20 cm फोकस दूरी के किसी दर्पण द्वारा बने किसी बिंब का प्रतिबिंब साइश में 1/3 गुना दिखाई देता है। बिंब दर्पण से कितनी दूरी पर स्थित है? दर्पण तथा प्रतिबिंब की प्रकृति क्या है?
37. लेंस की क्षमता की परिभाषा लिखिए। इसका मात्रक क्या है? कोई विद्यार्थी 50 cm फोकस दूरी का लेंस उपयोग करता है तथा दूसरा –50 cm फोकस दूरी का लेंस उपयोग करता है। इन लेंसों में प्रत्येक लेंस की प्रकृति तथा उसकी क्षमता क्या है?
38. किसी विद्यार्थी ने उत्तल लेंस का उपयोग करके मोमबत्ती की ज्वाला के प्रतिबिंब को सफ़ेद पर्दे पर फोकसित किया। उसने मोमबत्ती, पर्दे तथा लेंस की स्थितियों को स्केल पर नीचे दिए अनुसार नोट कियाः
मोमबत्ती की स्थिति = 12.0 cm
उत्तल लेंस की स्थिति = 50.0 cm
पर्दे की स्थिति = 88.0 cm
- (i) उत्तल लेंस की फोकस दूरी क्या है ?
- (ii) यदि वह मोमबत्ती को 30.0 cm पर स्थानांतरित कर दे, तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
- (iii) यदि वह मोमबत्ती को लेंस की ओर और अधिक स्थानांतरित कर दे, तो बनने वाले प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी?
- (iv) उपरोक्त प्रकरण (iii) में प्रतिबिंब बनना दर्शाने के लिए प्रकाश किरण आरेख खींचिए।
कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन
यूनिट 10 – प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन के प्रश्नों के उत्तर यहां से प्राप्त करें।

लघुउत्तरीय प्रश्न
20. . (a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल लेंस
(d) उत्तल दर्पण
21. संकेत – आरेख खींचकर अपवर्तन के नियमों का दोनों अंतरापृष्ठों पर उपयोग करके स्पष्टीकरण कीजिए।
22. संकेत – नहीं। विभिन्न द्रवों में मुड़ाव भिन्न-भिन्न होगा क्योंकि दो माध्यमों को पृथक करने वाले अंतरापृष्ठ पर प्रकाश का वेग माध्यमों के आपेक्षिक अपवर्तनांक पर निर्भर करता है।

25. संकेत – यह प्रकथन सही है, यदि प्रथम प्रकरण में बिंब को लेंस से 20cm से कम दूरी पर रखा जाता है तथा द्रितीय प्रकरण में लेंस से 20 cm और 40 cm के बीच रखा जाता है।
26. संकेत – भवन का स्पष्ट प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए सुधा को पर्दे को लेंस की और सरकाना चाहिए। इस लेंस की सन्निकट फोकस दूरी 15 cm है।

दीर्घउत्तरीय प्रश्न
30. संकेत – आपतित तथा परावर्तित किरणों की दिशाएँ इंगित करते हुए पृथक-पृथक प्रकाश किरण आरेख खींचिए।
31. संकेत – आपतित तथा अपवर्तित किरणों की दिशाएँ इंगित करते हुए पृथक-पृथक प्रकाश किरण आरेख खींचिए।
32. संकेत – आपतित, अपवर्तित एवं निर्गत किरणों की दिशा इंगित करते हुए किरण आरेख खींचिए और स्पष्ट कीजिए।
33. संकेत – आपतित एवं अपवर्तित किरणों की दिशा इंगित करते हुए पृथक-पृथक किरण आरेख खींचिए।
34. संकेत – आपतित एवं परावर्तित किरणों की दिशा इंगित करते हुए किरण आरेख खींचिए।

इस पेज पर दिए गए कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – प्रकाश -परावर्तन तथा अपवर्तन की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post