जीव विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – प्राणी जगत यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो जीव विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ प्राणी जगत के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 4 – प्राणी जगत के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: जीव विज्ञान
अध्याय: यूनिट 4 – प्राणी जगत
कक्षा 11 जीव विज्ञान के यूनिट 4 – प्राणी जगत के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1.कुछ प्राणी वर्गों में प्राणी का शरीर विभिन्न कक्षों में बँटा होता है। प्रत्येक कक्ष में कम-से-कम कुछ अंग / अंग पुनरावृत्ति होते हैं। इस अभिलक्षण का नाम है –
(a) खंडीभवन
(b) विखंडावस्था
(c) समैकान्तकरण
(d) कायांतरण
2. नीचे प्राणियों में पाई जाने वाली कुछ कोशिकाएँ दी गई हैं। इनमें से एक को छोड़कर, प्रत्येक कोशिका एक विशिष्ट कार्य संपन्न करने के लिए विशेषीकृत है। उस एक कोशिका को चुनिए।
(a) कीपाणु
(b) अन्तराकाशी
(c) जठरचर्म कोशिकाएं
(d) सूत्राणु
3. निम्नलिखित प्राणी समूहों में से किस एक में चार कक्षीय हृदय पाया जाता है?
(a) एम्फीविमन प्राणी, सरीसृप, पक्षी
(b) मगरमच्छ, पक्षी, स्तनधारी
(c) मगरमच्छ, छिपकली, कछुआ
(d) छिपकली, स्तनधारी, पक्षी
4. निम्नलिखित प्राणियों की किस जोड़ी में ग्रंथिहीन त्वचा पाई जाती है?
(a) सर्प तथा मेंढ़क
(b) केमेलिआॅन तथा कछुआ
(c) मेंढ़क तथा कबूतर
(d) मगरमच्छ तथा चीता
5. पक्षी तथा स्तनधारी दोनों ही में निम्नलिखित अभिलक्षणों में से कौन-सा एक लक्षण सामान्य रूप से पाया जाता है?
(a) वर्णकीत त्वचा
(b) कुछ रूपांतरणों सहित पाचन नाल
(c) सजीवप्रजता
(d) नियततापी
6. निम्नलिखित समुच्चयों में से किस एक के सभी प्राणी केवल एक वर्गिकी-समूह के अंतर्गत आते हैं?
(a) कटल फिश, जेलीफिश, सिल्वरफिश, डाॅगफिश, स्टारफिश
(b) चमगादड़, कबूतर, तितली
(c) बंदर, चिपैंजी, मनुष्य
(d) रेशम कीट, फ़ीताकृमि, केंचुआ
7. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) तिलचिट्टों तथा झींगों में अपशिष्ठ पदार्थ का उत्सर्जन मैलपीगी नलिकाओं द्वारा होता है।
(b) टीनोफोरों में चलन की प्रक्रिया कंकतीय प्लेटों की सहायता से होती है।
(c) फेसिओला में ज्वाला-कोशिकायें उत्सर्जन में भाग लेती हैं।
(d) केंचुएँ अभयलिंगी होते हैं फिर भी इनमें परनिषेचन होता है।
8. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) तिलचिट्टों तथा झींगों में अपशिष्ठ पदार्थ का उत्सर्जन मैलपीगी नलिकाओं द्वारा होता है।
(b) टीनोफोरों में चलन की प्रक्रिया कंकतीय प्लेटों की सहायता से होती है।
(c) फेसिओला में ज्वाला-कोशिकायें उत्सर्जन में भाग लेती हैं।
(d) केंचुएँ अभयलिंगी होते हैं फिर भी इनमें परनिषेचन होता है।
9. निम्नलिखित में कौन अंडप्रजक है?
(a) प्लैटीपस
(b) फ्लाइंग फॉक्स
(c) हाथी
(d) व्हेल
10. निम्नलिखित साँपों में कौन-सा साँप विषैला नहीं होता?
(a) कोबरा
(b) वाइपर
(c) पाइथन
(d) करैत
11.

12. देहगुहा एक ऐसी गुहा है जो देह भित्ति तथा आहार-नली की भित्ति के मध्य में पाई जाती है। कुछ प्राणियों में देहगुहा मध्यजनस्तर द्वारा अस्तरित नहीं रहती। ऐसे प्राणी क्या कहलाते हैं?
(a) अगुहिक
(b) कूटप्रगुहिक
(c) गुहिक
(d) रक्तगुहिक
13.

अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1. ऐसे फाइलम का नाम बताइए जिसमें व्यस्क तो अरीय सममिति वाले होते हैं तथा लारवे द्विपार्श्व सममिति वाले होते हैं।
2. पक्षी वर्ग में वातिल अस्थियों तथा वायु कोषों का क्या महत्त्व है?
3. समैकांतरण क्या है? किसी ऐसे उदाहरण की चर्चा कीजिए जिसमें यह परिघटना प्रदर्शित होती हो।
4. परों की क्या भूमिका है ?
5. काॅर्डेट प्राणियों के किस वर्ग के प्राणियों में चूसक और वर्तुलाकार, तथा बिना जबड़ों वाला मुख होता है?
6. प्राणी पट्टाम शल्क वाले तथा चझोभ शल्क वाले प्राणियों का एक-एक उदाहरण दीजिए।
7. सरीसृर्प के ऐसे किन्ही दो रूपांतरण बताइए जिनकी आवश्यकता स्थलीय जीवन के लिए होती है।
8. काइटिनी बाह्यकंकाल वाले तथा कैल्सिपमी कवच वाले प्राणियों का एक-एक उदाहरण दीजिए।
9. मौलस्का में रेडुला की क्या भूमिका होती है?
10. किसी ऐसे प्राणी का नाम लिखिए जो जैव-संदीप्ति प्रदर्शित करता है। इस प्राणी के फाइलम का भी नाम लिखिए।
11. निम्नलिखित रिक्त स्थानों में प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए।
(a) अनियततापी प्राणी ___________
(b) नियततापी प्राणी ___________
(c) प्राणि जिनमें खुश्क और किरेटिनित त्वचा होती है ________
(d) एक लिंगाश्रयी प्राणी _________
12. द्विकोरिकी तथा त्रिकोरिकी प्राणियों के बीच अंतर बताइए।
13. निम्नलिखित का उदाहरण प्रस्तुत कीजिए।
(a) गोलकृमि
(b) विषैले डंक वाली मछली
(c) पाद रहित सरीऐंफिबियन प्राणी
(d) अंड प्रजक स्तनधारी
14. रिक्त स्थान में उपयुक्त तकनीकी शब्द लिखिए।
(a) आथ्र्राेपोड़ों में रक्त से भरी गुहा ______
(b) नीडेरिया का मुक्तप्लावी रूप _______
(c) जेलीफ़िश का देशन अंग ________
(d) जलीय ऐनेलिड़ों के पार्श्व उपांग _______
15.

लघु उत्तरीय प्रश्न
1. इनके बीच अंतर बताइए –
(a) खुला परिसंचरण तंत्र तथा बंद परिसंचरण तंत्र
(b) अंडप्रजक तथा सजीवप्रजक
(c) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष विकास
2. सममिति (अरीय अथवा द्विपाश्र्वीय) के आधार पर सीलेंट्रेटों, टिनोफोरो, ऐनेलिड़ों, आथ्र्राेपोड़ों तथा ऐकाइनोडर्मो जैसे जंतुओं को अलग-अलग कीजिए।
3. वर्टीब्रेटों के विकास वेफ दौरान हृदय के कक्षों की संख्या बढ़ती जाती है। बर्टीब्रेटों की उन क्लासों के नाम बताओ जिनमें दो, तीन अथवा चार कक्षीय हृदय पाया जाता है।
4. रिक्त स्थानों की पूर्ती कीजिये।

5.

6. अंतःपरजीवी, पोषी जीव के भीतर पाए जाते हैं। इनमें पाई जाने वाली विशिष्ट संरचना कौन-सी होती है जो उन्हें इन परिस्थितियों में जीवित बनाए रखने में मदद करती है।
7.

8. इनके बीच अंतर बताईये –
(a) खुले तथा बन्द प्रकार के परिसंचरण
(b) अंडप्रजकता तथा जरायुग्नता
(c) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष परिवर्धन
(d) अप्रगुहिक तथा प्रगुहिक
(e) पृष्ठरज्जू तथा तंत्रिका-रज्ज
(f) पाॅलिप तथा मेडूसा
9. निम्नलिखित में से प्रत्येक का एक-एक उदाहरण देते हुए उनके लक्षण लिखिए –
(a) काँन्ड्रिक्वीज तथा आस्टिक्वीज
(b) यूरोकाॅर्डेटा तथा सिफैलोकाॅर्डेटा
10. इनके बीच पाई जाने वाली दो-दो समानताएँ बताइए –
(a) पक्षी तथा स्तनधारी
(b) मेंढक तथा मगरमच्छ
(c) कछुआ तथा पाइला
11. इनके नाम बताईये –
(a) पादरहित प्राणी
(b) ऐसा प्राणी जिसमें नाल-तंत्र तथा कंटक हो
(c) नीड़ोब्लास्ट युक्त प्राणी
12. निम्नलिखित में से प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए –
(a) सजीवप्रजक प्राणी
(b) मछली जिसमें विषैला डंक हो
(c) मछली जिसमें वैद्युत अंग हो
(d) अंग जो उत्प्लावकता का नियमन करें
(e) जंतु जो पीढ़ी के एकांतरण को प्रदर्शित करे
(f) स्तन-ग्रंथियों युक्त अंडप्रजक प्राणी
13.

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. काॅर्डेटा और नाॅनकाॅर्डेटा के बीच पाए जाने वाले प्रमुख अंतर बताइए, तथा इन लक्षणों को प्रदर्शित करते हुए काॅर्डेटा का आरेख बनाइए।
2. प्रगुही, अप्रगुही तथा कूटप्रगुही प्राणियों में भ्रूणीय पर्तों तथा देह-गुहा के निर्माण के बीच पाए जाने वाला संबंध क्या है?
3. एम्फीफीबिया तथा सरीसृप क्लास से संबंधित प्राणियों के आवास तथा उनके बाह्य लक्षणों पर टिप्पणी लिखिए।
4. कशेरुकी प्राणियों में स्तनधारी सबसे अधिक अनुकूलित प्राणी हैं। समझाकर लिखिए।
कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – प्राणी जगत
यूनिट 4 – प्राणी जगत के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1- b
2- b
3- b
4- c
5- d
6- c
7- a
8- a
9- a
10- c
11- c
12- b
13- c
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – प्राणी जगत की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post