जीव विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो जीव विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 18 – शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: जीव विज्ञान
अध्याय: यूनिट 18 – शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण
कक्षा 11 जीव विज्ञान के यूनिट 18 – शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1. निम्नलिखित में से उस कोशिका को चुनिए जो भक्षकाण्विक क्रिया प्रदर्शित नहीं करती।
(a) एककेंद्रकाणु (मोनोसाइट)
(b) उदासीनरागी (न्यूट्रोफिल)
(c) क्षारकरागी (बेसोफिल)
(d) वृहत्भक्षकाणु (मैक्रोफाज)
2. डेंगू से पीड़ित व्यक्ति में सामान्यतः एक रोग लक्षण दिखाई पड़ता है, वह है –
(a) RBC की संख्या में काफी कमी
(b) WBC की संख्या में काफी कमी
(c) पट्टिकाणुओं की संख्या में काफी कमी
(d) पट्टिकाणुओं की संख्या में काफी वृद्धि
3. प्रत्येक हृद्-चक्र के दौरान
(a) दाएँ और बाएँ निलयों द्वारा पंप किए गए रुधिर की मात्रा समान होती है।
(b) दाएँ और बाएँ निलयों द्वारा पंप किए गए रुधिर की मात्रा अलग-अलग होती है।
(c) प्रत्येक अलिंद द्वारा प्राप्त रुधिर का मात्रा अलग-अलग होती है।
(d) महाध्मनी और फुप्फुस-धमनी द्वारा प्राप्त रुधिर की मात्रा अलग-अलग होती है।
4. स्वायत्त तंत्रिक-तंत्र द्वारा हृद्क्रिया को संयमित किया जा सकता है। सही उत्तर चुनिए।
(a) परानुकंपी तंत्र हृद दर और स्ट्रोक आयतन के उद्दीदित करता है।
(b) अनुकंपी तंत्र दर और स्ट्रोक आयतन के उद्दीपन करता है।
(c) परानुकंपी तंत्र हृद् दर को तो कम कर देता है, लेकिन स्ट्रोक आयतन में वृद्धि कर देता है।
(d) अनुवंपी तंत्र हृद-दर को तो कम कर देता है, लेकिन स्ट्रोक आयतन में वृद्धि कर देता है।
5. निम्नलिखित में से पदार्थों के उस युग्म का चयन कीजिए जो रुधिर-स्कंदन के लिए आवश्यक है।
(a) हेपैरिन और कैल्सियम आयन
(b) कैल्सियम आयन और पट्टिका कारक
(c) ऑक्जेलेट और साइट्रेट
(d) पट्टिका कारक और हेपैरिन
6. हृद चक्र के दौरान ECG विध्रुवीयन तथा पुनःध्रुवीयन प्रक्रियाओं का चित्रण करता है।एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति के ECG में निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग नहीं होती?
(a) अलिंदों का विध्रुवीयन
(b) अलिंदों का पुनःविध्रुवीयन
(c) निलयों का विध्रुवीयन
(d) निलयों का पुनःध्रुवीयन
7. निम्नलिखित में से कौन से प्रकार की कोशिकाओं में केंद्रक नहीं होता?
(a) RBC
(b) उदासीनरागी (न्यूट्रोफिल)
(c) ईओसिनरागी (ईओसिनोफिल)
(d) एककेंद्रकाणु (मोनोसाइट)
8. निम्नलिखित रुधिर कोशिकाओं में से कौन-सी कोशिकाएँ प्रतिपिंड निर्माण में योगदान देती हैं?
(a) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(b) T- लसीकाणु
(c) RBC
(d) उदासीनरागी (न्यूट्रोफिल)
9.

10. कौन-से प्रकार की कोशिका शोथकारी अभिक्रिया के लिए आवश्यक है?
(a) क्षारकरागी (बेसोफिल)
(b) उदासीनरागी (न्यूट्रोफिल)
(c) ईओसिनरागी (ईओसिनोफिल)
(d) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
11. हृदय की दूसरी ध्वनि (डबब्) का संबंध किस कपाट के बंद होने से है?
(a) त्रिवलनी कपाट
(b) अधचंद्राकार कपाट
(c) द्विवलनी कपाट
(d) त्रिवलनी और द्विवलनी कपाट
12. मानक विद्युत हृद लेख (इलेक्ट्रोकार्डिग्रा) में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन हद्-चक्र की प्रावस्था की सही-सही व्याख्या करता है?
(a) QRS सम्मिश्र अलिंद-संकुचन का संकेत करता है।
(b) QRS सम्मिश्र निलय-संकुचन का संकेत करता है।
(c) S और T के बीच की अवधि अलिंद-प्रकुचन (सिस्टोल) का निरूपण करती है।
(d) P तरंग निलय-संकुचन के प्रारंभन का संकेत करता है।
13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

14. एक ऐसे व्यक्ति का हृद आउटपुट क्या होगा जिसके हृदय की स्पंदन दर 72 प्रति मिनट है और स्ट्रोक आयतन 50 मिलीलीटर है?
(a) 360 मिलीलीटर
(b) 3600 मिलीलीटर
(c) 7200 मिलीलीटर
(d) 5000 मिलीलीटर
15.

16.

अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1.रुधिर के उस संघटक का नाम बताइए जो श्यान होता है और पुआलवर्णी होता है।
2.

3.

4. पाचन-क्षेत्र और यकृत के बीच पाए जाने वाले संवहनी-संबंध का नाम बताइए।
5. नीचे रुधिर परिसंचरण से सम्बंधित अपसामान्य स्थितियाँ दी गई हैं। विकारों के नाम लिखिए।
(a) हृद पेशियों को आॅक्सीजन न मिलने के कारण सीने में तेज़ दर्द का होना।
(b) प्रकुंचन-दाब में वृद्धि होना।
6. धमनियों की अवकोशिका के सँकरे हो जाने के कारण कौन-सा हृद् धमनी रोग हो जाता है?
7. निम्नलिखित शब्दों की परिभाषा लिखिए और प्रत्येक की स्थिति बताइए।
(a) पुरकिंजे रेशे
(b) HIS – बंडल
8.

9. वे कौन-सी शरीर क्रियात्मक परिस्थितियाँ हैं जिनके कारण ‘‘भ्रूण-रक्ताणुकोरकता’’ (एरिथ्रोब्लास्टिोसिस फीटेलिस) हो जाती है?
10. उस स्थिति के परिणामों की व्याख्या कीजिए जिसमें रुधिर का स्कंदन नहीं होता।
11. क्रिया-विभव के शिराअलिंद-पर्व से निलय तक पहुँचने के बीच की अवधि का क्या महत्त्व है?
12. उस इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) की व्याख्या किस प्रकार करेंगे, जिसमें QRS सम्मिश्र द्वारा लिए जाने वाला समय अपेक्षाकृत अध्कि होता है?
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. निलयों की भित्तियाँ अलिंदों से कहीं अध्कि मोटी होती हैं। व्याख्या कीजिए।
2.

3.

4. पक्षियों और स्तनधरियों में निलय के पूरा-पूरा विभक्त हो जाने से दोहरा परिसंचरण आरंभ होने लगा। इससे होने वाले लाभों की व्याख्या कीजिए।
5. परिसंचरण तंत्र में यकृत निवाहिका तंत्र का क्या महत्त्व है?
6. लसीका-तंत्र का क्या क्रियात्मक महत्त्व होता है?
7. निम्नलिखित युग्मों के वह लक्षण लिखिए जो उनके बीच भेद स्पष्ट करते हैं।
(a) प्लाज़्मा और सीरम
(b) खुला और बंद परिसंचरण – तंत्र
(c) शिरा-अलिंद पर्व और अलिंद-निलय पर्व
8. रुधिर-स्कंदन के लिए थ्राॅम्बिमाणु (थ्राॅम्बोसाइट) आवश्यक होते हैं। विवेचना कीजिए।
9. निम्नलिखित के उत्तर दीजिए।
(a) उस प्रमुख स्थल का नाम बताइए जहाँ RBC बनते हैं।
(b) हृदय का कौन-सा भाग हृदय की लयात्मक क्रिया को प्रारंभ करने और उसे बनाए रखने
के लिए उत्तरदायी है।
(c) सरीसृपों के अंतर्गत मगर के हृदय में कौन-सी विशेष बात होती है?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. मानवों में Rh- असंगतता की व्याख्या कीजिए।
2. हृद-चक्र की विभिन्न घटनाओं का वर्णन कीजिए। ‘‘दोहरा परिसंचरण’’ की व्याख्या कीजिए।
3. एक तालिका बनाकर विभिन्न रुध्रि-वर्गों और दाता-संगतता की व्याख्या कीजिए।
4. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
(a) उच्च रक्तदाब
(b) हृद्-धमनी रोग
5.

कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण
यूनिट 18 – शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1- c
2- d
3- a
4- b
5- b
6- b
7- a
8- a
9- c
10- a
11- b
12- b
13- c
14- b
15- b
16- b
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – शरीर द्रव्य तथा परिसंचरण की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.