जीव विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – श्वसन और गैसों का विनियम यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो जीव विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ श्वसन और गैसों का विनियम के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 17 – श्वसन और गैसों का विनियम के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: जीव विज्ञान
अध्याय: यूनिट 17 – श्वसन और गैसों का विनियम
कक्षा 11 जीव विज्ञान के यूनिट 17 – श्वसन और गैसों का विनियम के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1.कीटों में श्वसन प्रत्यक्ष रूप से होता है क्योंकि –

2. नीचे हमारे श्वसन संवहन तंत्र के कार्य बताए गए हैं। इनमें में गलत कथन चुनिए।
(a) वायु को आर्ह बनाती है।
(b) वायु को गरमाती है।
(c) गैसों का विसरण करती है।
(d) वायु को साफ करती है।
3. किसी दुर्घटना में एक व्यक्ति के सीने में बिना फेफड़ों को क्षति पहुँचाए सुराख हो जाते हैं। क्या यह श्वसन को प्रभावित करेगा? अगर हाँ तो किस प्रकार?
(a) साँस की दर में कमी
(b) साँस की दर में तीव्र वृद्धि
(c) श्वसन में कोई परिवर्तन नहीं
(d) साँस का रुक जाना
4. यह विदित है कि कार्बन मोनोआॅक्साइड का प्राणियों पर दुष्प्रभाव होता है क्योंकि –
(a) इसके कारण CO₂ परिवहन कम हो जाता है।
(b) इसके कारण O₂ परिवहन कम हो जाता है।
(c) इसके कारण CO₂ परिवहन बढ़ जाता है।
(d) इसके कारण हीमोग्लोबिन नष्ट हो जाता है।
5. साँस लेने की सामान्य प्रक्रिया के संदर्भ में सही कथन चुनिए।
(a) अंतःश्वसन एक निष्क्रीम प्रक्रिया है जबकि निःवश्वसन एक सक्रिय प्रक्रिया है।
(b) अंतःश्वसन एक सक्रिय प्रक्रिया है जबकि निःवश्वसन एक निष्क्रिय प्रक्रिया है।
(c) अंतःश्वसन और निःवश्वसन दोनों ही सक्रिय प्रक्रियाएँ हैं।
(d) अंतःश्वसन और निःवश्वसन दोनों ही निष्क्रिय प्रक्रियाएँ हैं।
6. एक व्यक्ति बलपूर्वक साँस छोड़ने के बाद बलपूर्वक अंतःश्वसन द्वारा वायु का कुछ आयतन साँस के साथ भीतर ले जाता है। भीतर ले जाई गई वायु की इस मात्रा को क्या कहते हैं?
(a) फेफड़ों की कुल क्षमता
(b) ज्वारीय आयतन
(c) जैव क्षमता
(d) अंतःश्वसन क्षमता
7. हीमोग्लोबिन के साथ O₂ के बंधन होने के संदर्भ में गलत कथन चुनिए।
(a) pH में वृद्धि से बंधन में गिरावट
(b) तापमान में वृद्धि से बंधन में गिरावट
(c) pCO₂ में वृद्धि से बंधन में गिरावट
(d) डाइफास्फो ग्लिसराइड सांद्रता में वृद्धि से बंधन में गिरावट
8. मानवों में सामान्य साँस लेने में अंतर्निहित पेशियों की सही जोड़ी चुनिए।
(a) बाह्य और आंतरिक अंतरापर्शुक पेशियाँ
(b) डायाफ्राम और उदरीय पेशियाँ
(c) डायाफ्राम और बाह्य अंतरापर्शुक पेशियाँ
(d) डायाफ्राम और आंतरिक अंतरापर्शुक पेशिया
9. वातस्फीति या एम्फासीय, जो एक श्वसन सम्बन्धी विकार है, धूम्रपान करने वालों में अधिक पाया जाता है।
(a) श्वसनियाँ क्षतिग्रस्त पाई जाती हैं।
(b) कूपिका की दीवारें क्षतिग्रस्त पाई जाती हैं।
(c) प्लाज़्मा झिल्ली क्षतिग्रस्त पाई जाती है।
(d) श्वसन पेशियाँ क्षतिग्रस्त पाई जाती हैं।
10. श्वसन प्रक्रिया का नियमन मस्तिष्क में स्थित कुछ विशिष्टीकृत केंद्रों से होता है। निम्नलिखित में कौन-सा एक केंद्र उद्दीप्त होने पर अंतःश्वसन की अवधि को कम कर सकता है?
(a) मेड्यूलरी अंतःश्वसन केंद्र
(b) श्वास अनुचलनी केंद्र
(c) ऐन्यूस्टिक केंद्र
(d) एसोसंवेदी केंद्र
11.

12. श्वसन-गतियों में, वायु के आयतन का आकलन किया जाता है –
(a) स्टेथोस्कोप से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) स्फिगनोमैनोमीटर से
(d) स्पाइरोमीटर से
13.

14.

15.

अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1. निम्नलिखित शब्दों की परिभाषा लिखिए।
(a) ज्वारीय आयतन
(b) अवशिष्ट आयतन
(c) दमा
2. फेफड़ों के चारों तरफ तरल से भरी हुई एक दोहरी झिल्लीमय परत विद्यमान होती है। इस झिल्ली का नाम और इसके महत्वपूर्ण कार्य बताइए।
3. हमारे शरीर में गैसों के विनिमय के प्रमुख स्थानों का नाम बताइए।
4. धूम्रपान से वातस्फीत विकार हो जाता है। कारण बताइए।
5. सामान्य शरीरक्रियात्मक स्थितियों में प्रति 100 मिलिलीटर आॅक्सीजनित रुधिर के जरिए उतकों को कितने भाग में O₂ उपलब्ध् होती है?
6. O₂ का एक प्रमुख भाग (97%) का परिवहन रुधिर में RBC के माघ्यम से होता है। बताइए कि शेष भाग (3%) आॅक्सीजन का परिवहन किस प्रकार होता है?
7. निम्नलिखित शब्दों को उनके आयतन के आधार पर आरोही क्रम में लिखिए।
(a) ज्वारीय आयतन (IT)
(b) अवशिष्ट आयतन (RV)
(c) अंतःश्वसन सुरक्षित आयतन (IRV)
(d) निःश्वसन क्षमता (EC)
8.

9.

10. उन महत्वपूर्ण भागों के नाम लिखिए जो सामान्य श्वसन के दौरान फेफड़ों और वायुमंडल के बीच दाव-प्रवणता बनाने में शामिल होते हैं।
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. रुधिर में CO₂ के परिवहन की विभिन्न विधियाँ बताइए।
2. विसरण झिल्ली के द्वारा O₂ की तुलना में CO₂ का विसरण दर प्रति इकाई आंशिक दाव अंतर बहुत अधिक होता है। व्याख्या कीजिए।
3.

4. निम्नलिखित के बीच अंतर बताइए।
(a) अंतःश्वसन और निःश्वसन सुरक्षित आयतन
(b) जैव क्षमता और फेफड़ों की कुल क्षमता
(c) वातस्फीति और व्यावसायिक श्वसन विकार
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. आरेख बनाते हुए कूपिकाओं और ऊतकों के बीच O₂ तथा CO₂ के परिवहन की व्याख्या कीजिए।
2. स्वच्छ एवं नामांकित आरेखों की सहायता से श्वासन की क्रिया विधि की व्याख्या कीजिए।
3. श्वसन के नियमन में तंत्रिका-तंत्र की भूमिका की व्याख्या कीजिए।
कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – श्वसन और गैसों का विनियम
यूनिट 17 – श्वसन और गैसों का विनियम के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1- d
2- d
3- d
4- d
5- b
6- a
7- d
8- d
9- b
10- b
11- b
12- d
13- b
14- b
15- b
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – श्वसन और गैसों का विनियम की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post