जीव विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कोशिका – जीवन की इकाई यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो जीव विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ कोशिका – जीवन की इकाई के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 8 – कोशिका – जीवन की इकाई के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: जीव विज्ञान
अध्याय: यूनिट 8 – कोशिका – जीवन की इकाई
कक्षा 11 जीव विज्ञान के यूनिट 8 – कोशिका – जीवन की इकाई के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1.पादप चालनी – नली की कोशिकाओं और अधिकांश स्तनधारियों के रक्ताणुओं का एक सामान्य विशिष्ट लक्षण है –
(a) सूत्राकणिका (माइटोकाॅन्ड्रिया) की अनुपस्थिति
(b) कोशिका – भित्ति का पाया जाना
(c) हीमोग्लोबिन का पाया जाना
(d) केंद्रक की अनुपस्थिति
2. निम्नलिखित में से कोई एक चुनिए जो राइबोसोम के बारे में सच नहीं है –
(a) दो उप-इकाईयों का बना होता है।
(b) पाॅलिसाॅम बनता है।
(c) m RNA के साथ जुड़ा होता है
(d) प्रोटीन – संश्लेषण में इसका कोई योगदान नहीं होता।
3. इनमें से कौन-सा एक शीब सुकेंद्रकी है?
(a) युग्लीना
(b) एनाबिना
(c) स्पाइरोगाइरा
(d) ऐगैरिकास
4. गुणसूत्रों के अभिरंजन के लिए सबसे अधिक कौन-सा रंग उपयुक्त है?
(a) क्षारकीय फुक्सिन
(b) सैफ्रेनीन
(c) मेथिलीन ब्लू
(d) कार्मीन
5.

6. निम्न लक्षणों में से कौन-सा लक्षण प्राककेन्द्रिकियों और सुकेन्द्रिकियों में सामान्य रूप में पाया जाता है?
(a) गुणसूत्रों का पाया जाना
(b) कोशिका-भित्ति का पाया जाना
(c) केन्द्रिकिय झिल्ली का पाया जाना
(d) राइबोसोमों का पाया जाना
7. प्लाज़्मा झिल्ली के तरल मोज़ेक माॅडल की प्रस्तावना किसने की?
(a) कैमिलो गाॅल्जी
(b) श्लीडन और श्वान्न
(c) सिंगर और निकल्सन
(d) राॅबर्ट ब्राउन
8. स्त्रावी कोशिका के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) गाॅल्जी उपकरण नहीं होता।
(b) कोशिका में रूक्ष अंतः द्रव्य जालक (आर ई आर) आसानी से दिखाई देता है।
(c) केवल चिकना अंतः द्रव्य जालक (एस ई आर) उपस्थित होता है।
(d) स्त्रावी कणिकाएँ केंद्रक में बनती हैं।
9. टोनोप्लास्ट क्या होता है?
(a) सूत्राकणिका (माइटोकाॅन्ड्रिया) की बाहरी झिल्ली
(b) हरित लवक (क्लोरोप्लास्ट) की भीतरी झिल्ली
(c) पादप कोशिकाओं की धानी की झिल्ली सीमा
(d) पादप कोशिका की कोशिका कला
10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सुकेंद्रकी कोशिका के लिए सही नहीं होता है?
(a) इसमें सूत्राकणिका (माइटोकाॅन्डिय) के भीतर 80S प्रकार का राइबोसोम होता है।
(b) इसके कोशिकाद्रव्य में 80S प्रकार का राइबोसोम होता है।
(c) सूत्राकणिका वर्तुलाकार में DNA होता है।
(d) ऐसे अंगक होते हैं जिनके चारों तरफ झिल्ली होती है।
11. प्लाज़्मा-झिल्ली के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह पादप और प्राणी दोनों ही कोशिकाओं में पाई जाती है।
(b) इसमें लिपिड द्विस्तर रूप में होती है।
(c) प्रोटींस लिपिड द्विस्तर के साथ और शिथिल रूप में सम्बंधित होती हैं।
(d) इसमें कार्बाेहाइड्रेट कभी भी विद्यमान नहीं होते।
12. प्लास्टिड निम्नलिखित में से एक लक्षण के आधार पर माइटोकाॅन्ड्रिया से भिन्न होते हैं। सही उत्तर पर चिन्ह लगाइए।
(a) झिल्ली की दो परतों के पाया जाना
(b) राइबोसोम का पाया जाना
(c) पर्ण हरित (क्लोरोफिल) का पाया जाना
(d) डी एन ए का पाया जाना
13. एक कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका कंकाल का कार्य नहीं है?
(a) अंतराकोशिकीय परिवहन
(b) कोशिका की आकृति और संरचना को यथावत बनाए रखना
(c) अंगक को अवलंब प्रदान करना
(d) कोशिका गतिशीलता
14. माइटोकाॅन्ड्रिया को देखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला अभिरंजक कौन-सा है?
(a) फास्ट ग्रीन
(b) सैफ्रेनिन
(c) ऐसीटो कार्मीन
(d) जेनस ग्रीन
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1. पादप कोशिका में धानी का क्या महत्त्व है?
2. 70S और 80S राइबोसोम में ‘S’ का क्या अर्थ है ?
3. उस अंगम का नाम बताइए जिसके चारों तरफ केवल एक ही झिल्ली होती है और जिसमें जलअपघटक एंजाइम प्रचुर मात्रा में होते हैं।
4. गैस-धानी क्या होती है? उनके कार्यों की चर्चा कीजिए।
5. पाॅलीसोम का कार्य क्या है?
6. मध्यकेंद्री गुणसूत्र का लक्षण क्या है?
7. अनुषंगी गुणसूत्र किसे कहते हैं?
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. कोशिकाओं में केंद्रिका (न्यूक्लिओलस) की भूमिका का संक्षेप में वर्णन कीजिए जो प्रोटीन संश्लेषण में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं।
2. प्लाज़्मा झिल्ली के साथ कार्बाेहाइड्रेट के संबंध का और उसके महत्त्व की व्याख्या कीजिए।
3. तारक केंद्र (सेंट्रिओल) की पहियानुमा (कार्टव्हील) संरचना पर चर्चा कीजिए।
4. कोशिका-सिद्धांत का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
5. रूक्ष अंतःद्रव्यी जालक (RER) और चिकने अंतःद्रव्यी जालक (SER) अंतर बताईये।
6. प्लाज़्मा झिल्ली का जैव रसायनिक संघटन बताइए। बताइए कि झिल्ली में लिपिड अणु किस प्रकार व्यवस्थित होते हैं?
7. प्लाज़मीड क्या होते हैं? जीवाणु में उनकी भूमिका बताइए।
8. हिस्टोन क्या होते हैं? वे क्या कार्य करते हैं?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. किसी कोशिका में संरचनात्मक और प्रकार्यात्मक कौन-सी विशेषताएँ होनी चाहिए ताकि उसे जीवित कोशिका कहा जा सके ?
2. कोशिका-सिद्धांत का प्रतिपादन करने में निम्नलिखित वैज्ञानिकों के योगदानों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
(a) राबर्ट वरचा
(b) श्लीडन और श्वान
3. प्राककेंद्रकियों और सुकेंद्रकियों में क्या जीनोम बाह्य DNA होता है? यदि हाँ, तो दोनों प्रकार वेफ जीवों में DNA की स्थिति बताइए।
4. सजीवों में संरचना और कार्य एक-दूसरे के संगत होते हैं। प्लाज़्मा-झिल्ली को उदाहरण के रूप में लेते हुए क्या आप इस कथन की पुष्टि कर सकते हैं?
5. सुकेंद्रकी कोशिकाओं में अंगक होते हैं जो –
(a) किसी झिल्ली से घिरे नहीं होते।
(b) केवल एक झिल्ली से घिरे हुए होते हैं।
(c) दोहरी झिल्ली से घिरे हुए होते हैं।
6. केंद्रक के जीनोमी पदार्थ किसी विशिष्ट स्पीशीज़ के लिए नियत होते हैं, जबकि गुणसूत्रबाह्य DNA। समष्टि के सदस्यों में अलग-अलग प्रकार का होता है। व्याख्या कीजिए।
7. “सूत्रकणिका (माइटोकाॅन्ड्रिया) कोशिका के बिजली घर हैं। “इस कथन की पुष्टि कीजिए।
8. क्या स्पीशीज़ विशिष्ट अथवा क्षेत्र विशिष्ट प्रकार के प्लास्टिड होते हैं? कोई भी व्यक्ति इनमें एक दूसरे से भेद किस प्रकार कर सकता है?
9. निम्नलिखित के कार्य बताइए –
(a) गुणसूत्रबिदु (सेंट्रोमियर)
(b) कोशिका भित्ति
(c) चिकनी ER
(d) गाॅल्जी उपकरण
(e) तारक केंद्र (सेंट्रिओल)
10. क्या अलग-अलग प्रकार के लवक (प्लैस्टिड) परस्पर अदले-बदले जा सकते हैं? यदि हाँ, तो ऐसे उदाहरण बताइए जिनमें से एक प्रकार का लवक दूसरे प्रकार में बदला जा सकता है।
कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कोशिका – जीवन की इकाई
यूनिट 8 – कोशिका – जीवन की इकाई के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1- d
2- d
3- b
4- d
5- a
6- b
7- c
8- b
9- c
10- a
11- d
12- c
13- a
14- a
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – कोशिका – जीवन की इकाई की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.