जीव विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो जीव विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 22 – रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: जीव विज्ञान
अध्याय: यूनिट 22 – रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण
कक्षा 11 जीव विज्ञान के यूनिट 22 – रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1.

2. नीचे अग्र पीयूष ग्रंथ के हार्माेन्स के नाम दिए गए हैं। इसमें से गलत प्रविष्टि का चयन कीजिए।
(a) वृद्धि हार्माेन
(b) पुटिका प्रेरक (फाॅलिकल स्टीमुलेटिंग) हार्माेन
(c) आॅक्सीटोसिन
(d) अधिवृक्क य्रांतस्था प्रेरक (एड्रिनोकाॅर्टिकोट्रोपिक) हार्माेन
3. मैरी साक्षात्कार देने वाली है लेकिन साक्षात्कार देने के पाँच मिनट पूर्व वह पसीना निकलने (स्वेदन), हृदयस्पंद दर और श्वसन दर बढ़ने, आदि का अनुभव करती है (या पाँच मिनट में उसके शरीर से पसीना निकलने लगता है तथा हृदय-स्पंदन और श्वसन दर, आदि बढ़ जाती है)। कृपया बताएँ कि उसकी व्याकुलता (बेचैनी) के लिए कौन-सा हार्माेन उत्तरदायी है?
(a) एस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टेरोन
(b) आॅक्सीटोसिन एवं वैसोप्रेसिन
(c) एड्रिनलीन एवं नाॅरएड्रिनलीन
(d) इंसुलिन एवं ग्लूकैगाॅन
4. हमारे शरीर में जल और वैद्युत अपघट्यों (इल्केट्रोलाइटों के संतुलन के लिए उत्तरदायी स्टेराॅइड है –
(a) इंसुलिन
(b) मेलाटोनिन
(c) टेस्टोस्टेराॅन
(d) एल्डोस्टेराॅन
5. थाइमोसिन उत्तरदायी है –
(a) रुधिर शर्करा स्तर बढ़ाने के लिए
(b) रुधिर कैल्सियम स्तर बढ़ाने के लिए
(c) T- लसीकाणु (लिंफोसाइट) के अधिक उत्पादन के लिए
(d) रुधिर में लाल रुधिर कणिका (आर बी सी) को घटाने के लिए (या कम करने)
6. प्रोटीन हार्माेन की क्रिया की क्रियाविधि में दूसरे दूतों मे से एक है
(a) चक्रीय AMP
(b) इंसुलिन
(c) T3
(d) गैस्ट्रिन
7. लीडिंग कोशिकाएँ एक हार्माेन-समूह को उत्पन्न करती हैं, जिसे कहा जाता है
(a) एंड्रोजन
(b) एस्ट्रोजन
(c) ऐल्डोस्टेराॅन
(d) गोनैडोट्राॅपिन
8. पीत पिंड (काॅर्पस ल्यूटियम) से ड्डवित हार्माेन का नाम है –
(a) प्रोलैक्टिन
(b) प्रोजेस्टेराॅन
(c) एल्डोस्टेराॅन
(d) टेस्टोस्टेराॅन
9. काॅर्टिसाॅल किससे स्त्रवित होता है
(a) अग्न्याशय (पैंक्रियाज़)
(b) अवटु (थाइराॅइड)
(c) अधिवृक्क (एड्रिनल)
(d) थाइमस
10. सामान्य निद्रा-जागरण चव्रफ वेफ लिए उत्तरदायी हार्माेन है
(a) एपिनेफ्रीन
(b) गैस्ट्रिन
(c) मेलेटोनिन
(d) इंसुलिन
11. हार्माेन को रासायनिक संकेतक (सिग्नल्स) कहा जाता है जो विशिष्ट लक्ष्य-उतकों को उद्दीपित करते हैं। उनकी यह विशिष्टता (गुण) क्रमिक लक्ष्य-ऊतकों के प्रति उनमें मौजदू केवल संकेत ग्रहण करने वाले ‘अभिग्राहियों’ के कारण है। प्रोटीन प्रकृति वाले हार्माेनों में ये अभिग्रही कहाँ उपस्थित रहते हैं?
(a) कोशिकाबाह्य आधात्राी (मैट्रिक्स)
(b) रुधिर
(c) जीवद्रव्य कला
(d) केंद्रक
12.

13. शरीर में रुधिर कैल्सियम स्तर इस बात का द्योतक (परिणाम) है कि आहार से प्राप्त होने वाला कितना कैल्सियम अवशोषित हुआ है, कितना कैल्सियम मूत्र द्वारा निकल गया है, कितनी अस्थि घुलकर रुधिर में कैल्सियम का मोचन करती है और रुधिर से कितना कैल्सियम उतकों में प्रवेश करता है। इन प्रक्रियाओं में कई कारक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। इस क्रिया में जिस कारक की कोई भूमिका नहीं है उसका पता करें।
(a) विटामिन डी
(b) परावटु (पैराथाइराइड)
(c) थाइरो कैल्सिटोनिन
(d) थाइमोसिन
14. स्तनधारियों की निम्न सभी ऊतकें केवल एक को छोड़कर बलकुट क्षेत्र से घिरे एक केंद्रीय मध्यांश (मेडुलरी) क्षेत्र की बनी होती है। गलत प्रविष्टि को चिन्हित कीजिए।
(a) अंडाशय
(b) अधिवृक्क
(c) यकृत
(d) वृक्क
15. निम्न दशाओं/स्थितियों (बीमारियों) में से एक थाइराॅइड हार्माेन की कमी से जुड़ी हुई नहीं है
(a) अवटुवामनता क्रेटिनता)
(b) गलगण्ड (घेंघा / ग्वाइटर)
(c) मिक्सिडीमा
(d) नेत्रोत्सेध्ता (एक्साॅपथैलेमोसिस)
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1. मनुष्य के शरीर में अनेकों अंतःस्त्रावी ग्रंथियाँ हैं। उस ग्रंथि का नाम बताएँ जो पुरुष में नहीं होती है और एक ग्रंथि जो नारी में अनुपस्थित है।
2. दो अधिवृक्क वल्कूट स्तरों, गुच्छ स्तर (जोना ग्लोमेरूलोसा) और जालिका स्तर (जोना रेटिवुफलेरिस), में से कौन-सा स्तर दूसरे स्तर को बाहर से आवृत्त किए (घेरे) रहता है?
3. रक्ताणु उत्पत्ति (एरिथ्रोप्वाइसिस) क्या है? कौन-सा हार्माेन इसे उद्दीपित करता है?
4. पीयूष ग्रंथि के मध्यांश (पार्स इंटरमीडिया) से केवल एक हार्माेन स्त्रावित होता है। उसका नाम बताएँ।
5. अंतः स्त्रावी ग्रंथि का नाम बताएँ जिससे कैल्सिटोनिन उत्पन्न होता है। इस हार्माेन के कार्यों का उल्लेख करें।
6. हार्माेन का नाम बताएँ जिससे कोशिका-माध्य (मेडिएटेड) प्रतिरक्षा में सहायता मिलती है।
7. प्रोटीन हार्माेन क्रिया की क्रियाविधि में द्वितीय दूत (मेसेंजर) की क्या भूमिका होती है?
8. सही या गलत है, बताएं –
(a) जठरांत्रा पथ, वृक्क, हृदय आदि भी हार्माेन उत्पन्न करते हैं।
(b) पार्स डिस्टैलिस से छह पोषी (ट्रैफिक) हार्माेन उत्पन्न होते हैं।
(c) B- लसीकाणुओं से कोशिका-माध्यित (सेल-मेडिएटेड) प्रतिरक्षा मिलती है।
(d) इंसुलिन प्रतिरोध के फलस्वरूप/कारण मधुमेह (डायबिटीज मेलिटस) नामक बीमारी होती है।
9. एक रोगी को सतत (हमेशा) प्यास, अधिक मूत्र त्यागना और निम्न रक्तदाव की शिकायत रहती है। जब चिकित्सक/डाक्टर ने रोगी के रुधिर ग्लूगोज़ और रुधिर इंसुलिन स्तर की जाँच की तो स्तर या तो सामान्य या कुछ कम। डाक्टर ने रोगी को डायबिटीज़ इन्सिपीडस से ग्रस्त बताया लेकिन उसने रोगी के रुधिर में एक और हार्माेन का पता लगाने का निर्णय लिया। बताएँ कि डाक्टर किस हार्माेन का पता लगाना चाहता है?
10.

11.

लघु उत्तरीय प्रश्न
1. पीतपिंडकर हार्माेनों की नर और मादाओं में क्रमशः क्या-क्या भूमिका होती हैं?
2. हार्माेन क्रिया में द्वितीय दूत की क्या भूमिका है?
3. केतकी और उसके मित्रों ने उत्तरांचल के अपने शैक्षिक भ्रमण पर देखा कि कई स्थानीय लोग ग्रीवा में सूजन से ग्रस्त हैं। कृपया केतकी और उनके मित्रों को निम्न प्रश्नों के हल ढूँढ़ने में मदद करें।
(a) किस संभावित रोग से ये लोग ग्रस्त हैं?
(b) यह रोग किस कारण से होता है?
(c) सगर्भता (Pregnancy) पर इस स्थिति का क्या प्रभाव पड़ता है?
4. जार्ज अमेरिका से भारत छुट्टी पर आता है। लंबी यात्रा से उसका जैव तंत्र बिगड़ जाता है और वह (Jet lag) से पीड़ित हो जाता है। उसकी बेचैनी/कष्ट का कारण क्या है?
5. कुछ स्टेराॅइड द्वारा शोथज अनुक्रिया (इंफ्लेमेटरी रेस्पांसेज) का नियंत्रण किया जा सकता है। स्टेराॅइड का नाम, स्त्रोत और इसके कुछ अन्य प्रमुख कार्यों को भी बताएँ।
6. वृद्ध लोगों का प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर होता है। इसका कारण क्या हो सकता है?
7. सगर्भता के दौरान वर्धमान शिशु के परिवर्धन और परिपक्वता पर अवटु अल्पक्रियता (हाइपोथाइराॅयडिज़्म) के क्या-क्या प्रभाव पड़ते हैं?
8. अवटु अल्पक्रियता और अवटु अतिक्रियता (हाइयरथाइराॅयडिज़्म) के भेद (का अंतर) स्पष्ट करें।
9. आपने पढ़ा है कि अंतःस्त्रावी तंत्र का एक प्रमुख अभिलक्षण फीडबैक लूपों का उपस्थित होना है। इसका तात्पर्य यह है कि यदि हार्मोन ‘ए’ ग्रंथि ‘एक्स’ को उद्दीपित करती है तो जब हमारे रक्त में B के स्तर में परिवर्तन होता है तो ‘A’ का उत्पादन भी बढ़ जाएगा। इसका एक उदाहरण हार्माेन LH और एस्ट्रोजन (E2) के बीच का संबंध है। एक वृद्ध में निम्न लक्षण मिलते हैं। रक्त में LH का उच्च स्तर और E2 का निम्न स्तर होना। अन्य महिला रक्त में LH का उच्च स्तर और E2 का भी उच्च स्तर दर्शाता है। इन दोनों महिलाओं में दोष कहाँ है? इसका उत्तर उचित आरेख द्वारा प्रस्तुत करिए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1.एक दूधिया (ग्वाला) सुबह काफी परेशान इसलिए है क्योंकि उसकी गाय ने दूध् नहीं दिया। ग्वालिन गाय के बछड़े को गोशाला से ले आती है। बछड़े को दुलारते-पुचकारते गाय ने पर्याप्त दूध दिया। इस अनुक्रिया से सम्बद्ध हार्माेन और अंतस्रावी ग्रंथि की भूमिका का उल्लेख उचित आरेख द्वारा कीजिए।
2. मूत्र के एक नमूने की जाँच करने पर उसमें ग्लूकोज़ और कीटोन-कायों की मात्रा काफी अधिक पाई गई। इस प्रेक्षण के अधार पर निम्न का उत्तर दें-
(a) इस स्थिति के लिए कौन-सी अंतःस्त्रावी ग्रंथि एवं हार्माेन कार्य करता है?
(b) उन कोशिकाओं का नाम बताएँ जिन पर यह हार्माेन कार्य करता है।
(c) इस स्थिति/दशा को क्या कहा जाता है और इसको दूर करने का क्या उपाय है?
3. अस्थियों के निर्माण में कैल्सियम की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। कैल्सियम समस्थापन (होमियो स्टैेसिस) को बनाए रखने वाली अंतःस्त्रावी ग्रंथियाँ और हार्माेन की भूमिका का वर्णन करें।
4. प्रोटीन और स्टेराॅयड हार्माेन के कार्य की क्रियाविधि के भेदों को उदाहरण सहित समझाएँ।
5. हाइपोथैलेमस एक अति प्रधान अंतःस्त्रावी ग्रंथि है। विस्तारपूर्वक लिखें।
कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण
यूनिट 22 – रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1- d
2- c
3- c
4- d
5- c
6- a
7- a
8- b
9- c
10- c
11- c
12- b
13- d
14- a
15- d
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post