जीव विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो जीव विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 19 – उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: जीव विज्ञान
अध्याय: यूनिट 19 – उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन
कक्षा 11 जीव विज्ञान के यूनिट 19 – उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1. निम्नलिखित पदार्थ प्राणियों के उत्सर्जी उत्पाद हैं। इनमें से सबसे कम अविषालु पदार्थ चुनिए।
(a) यूरिया
(b) यूरिक अम्ल
(c) अमोनिया
(d) कार्बन डाई-आॅक्साइड
2. निम्नलिखित में से किसमें रुधिर का निस्यंदन होता है?
(a) PCT
(b) DCT
(c) संग्राही वाहिनी
(d) मैल्पीगी पिंड
3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है।
(a) ADH – रुधिर के ऐंजियोरेंसिनोजन को ऐंजियोटेंसिन में बदले जाने को रोकता है
(b) ऐल्डोस्टेराॅन – पानी के पुनःअवशोषण में मदद करता है।
(c) ANF – सोडियम के पुनःअवशोषण को बढ़ावा देता है।
(d) रेनिन – इससे वाहिकाविस्फरण होता है।
4.

5. मानव मूत्र का pH लगभग कितना होता है?
(a) 6.5
(b) 7
(c) 6
(d) 7.5
6.

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है।
(a) पक्षी और स्थलीय घोंघे यूरिकअम्ल उत्सर्जी प्राणी हैं।
(b) स्तनधरी और मेंढ़क यूरिया उत्सर्जी प्राणी हैं।
(c) जलीय एम्फिरिया प्राणी और जलीय कीट अमोनिया उत्सर्गी प्राणी हैं।
(d) पक्षी और सरीसृप यूरिया उत्सर्जी प्राणी हैं।
8.

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है।
(a) वृक्क के मेडुलरी क्षेत्र कुछेक शंकुरूपी संहतियों में बँटा होता है जिन्हें मेडुलरी पिरामिड कहते हैं जो कैलिक्सों के भीतर प्रक्षिप्त होते हैं।
(b) वृक्क के भीतर, काॅर्टिकल क्षेत्र वृक्क-पेल्वस के रूप में मेडुलरी पिरामिडों के बीच-बीच में फैले होते हैं।
(c) केशिकागुच्छ और बोमेन संपुट मिलकर वृक्क-कणिका कहलाते हैं।
(d) वृक्काणु की वृक्क-कणिका, निकटस्थ संवलित नलिका (PCT) और दूरस्थ संवलित नलिका (DCT) वृक्क के काॅर्टिकल क्षेत्र में स्थित होते हैं।
10. रुधिर में यूरिया के एकत्रित हो जाने की स्थिति को कहते है –
(a) रीनल कलकुलाई
(b) युच्छशोथ
(c) यूरेमिया
(d) कीटोन्यूरिया
11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रतिमूत्रक हाॅर्माेन भी कहलाता है?
(a) आॅक्सीटोसिन
(b) वेसोप्रेसिन
(c) ऐड्रेनलिन
(d) कैल्सिटोनिन
12.

13.

14. हम सांद्र तनु मूत्र उत्पन्न कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में एक विशिष्ट प्रणाली से सहायता मिलती है। यह प्रणाली कौन-सी है?
(a) PCT द्वारा पुनःअवशोषण
(b) संग्राही वाहिनी द्वारा पुनःअवशोषण
(c) DCT में पुनः अवशोषण / स्त्रवण
(d) हेंलेज पाशकुंडली / वासा रेक्टा में प्रतिधारा प्रणाली
15. अपोहन इकाई (कृत्रिम गुर्दा) में जो तरल भरा होता है वह लगभग प्लाज़्मा जैसा ही होता है। इनमें अंतर केवल यह होता है कि इस तरल में
(a) ग्लूकोज़ की मात्रा अधिक होती है।
(b) यूरिया की मात्रा अधिक होती है।
(c) यूरिया नहीं होता है।
(d) यूरिक अम्ल की मात्रा अधिक होती है।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1. केशिकागुच्छ निस्यंद का चयनात्मक पुनःअवशोषण कहाँ होता है?
2. सरीसृपों के वृक्कों का उत्सर्जी उत्पाद क्या होता है?
3. स्वंदनग्रंथियों द्वारा उत्पन्न स्वेद की संघटना क्या होती है?
4. उस ग्रंथि का नाम बताइए जो झींगों में उत्सर्जी कार्य करती है।
5. अमीबा की उत्सर्जी संरचना क्या होती है?
6. निम्नलिखित संक्षिप्त रूप उत्सर्जी कार्यों के संदर्भ में प्रयुक्त होते हैं। इसके पूरे-पूरे नाम लिखिए।
(a) ANF
(b) ADH
(c) GFR
(d) DCT
7. ग्लाइकोसूरिया और कीटोयूरिया के बीच अंतर बताइए।
8. वसा-ग्रंथियों की क्या भूमिका होती है?
9. उन दो पदार्थों के नाम बताइए जिनका सक्रिय परिवहन केशिकागुच्छ निस्यंद में होता है।
10. किन्हीं दो उपापचयी विकारों की चर्चा कीजिए जिनका निदान मूत्र के विश्लेषण द्वारा किया जा सकता है।
11. मूत्र-निर्माण की प्रमुख प्रक्रियाएँ कौन-कौन सी हैं?
12. GFR के पुनःअवशोषण के दौरान सक्रिय रूप से और निष्क्रिय रूप से परिवहित होने वाले पदार्थों को अलग-अलग छाँटिए।
ग्लूकोज़, अमीनो अम्ल, नाइट्रोजनी उत्पादन, Na+, जल
13. निम्नलिखित को पूरा कीजिए।
(a) मूत्र उत्सर्जन = नलिकीय पुनःअवशोषण + नलिकीय स्त्रवण –
(b) अपोहन तरल = प्लाज़्मा –
14. उन पदार्थों की चर्चा कीजिए जो नलिकाओं के द्वारा बाहर निकलते हैं ताकि मेडुलरी अंतराकाश में सांद्रता-प्रवणता बनी रहे।
15.

लघु उत्तरीय प्रश्न
1. वृक्क-कणिका का आरेख द्वारा संरचना दिखाइए।
2. वृक्क कार्य में रेनिन-ऐंजियोटेंसिन की क्या भूमिका होती है?
3. जलीय प्राणी सामान्यतः अमोनिया उत्सर्जी होते हैं जबकि स्थलीय प्राणी ऐसे नहीं होते। विवेचना कीजिए।
4. केशिकागुच्छ निस्पंद और मूत्र की संघटना समान नहीं होती। चर्चा कीजिए।
5. गुर्दा (वृक्क) खराब होने की चरम अवस्था को सही करने में कौन से उपाय का सुझाव दिया जाता है? इस विधि का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
6. स्थलीय जीवों ने जल-संरक्षण के लिए अपने आपको किस प्रकार अनुकूलित कर लिया है?
7.

8. हीमो-अपोहनी इकाई को कृत्रिम वृक्क क्यों कहते हैं? व्याख्या कीजिए।
9. चयनात्मकक पुनः अवशोषण के हार्माेनी नियमन पर टिप्पणी कीजिए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. स्तनधरियों में सांद्र मूत्र निर्माण की प्रणाली की व्याख्या कीजिए।
2. एक नामांकित आरेख बनाइए जिसमें वृक्काणु के विभिन्न भागों को दर्शाया गया हो जिनमें पुनःअवशोषण और स्त्रवण होता है।
3. मूत्रण और उत्सर्जी तंत्र की विकृतियों की संक्षेप में व्याख्या कीजिए।
4. शरीर के तरल पदार्थों में आयनी और अल्प-क्षार संतुलन बनाए रखने में नलिकीय स्त्रवण किस प्रकार सहायता करते हैं?
5. हेनले पाशकुंडली में केशिकागुच्छ निस्पंद अवरोही भुजा में तो सांद्र हो जाता है और फिर आरोही भुजा में तनु हो जाता है। व्याख्या कीजिए।
6. एक नामांकित आरेख की सहायता से मानव वृक्क की संरचना का वर्णन कीजिए।
कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन
यूनिट 19 – उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1- b
2- d
3- b
4- c
5- c
6- a
7- d
8- b
9- b
10- c
11- b
12- b
13- c
14- b
15- c
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post