जीव विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पुष्पी पादपों की अकारिकी यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो जीव विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ पुष्पी पादपों की अकारिकी के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 5 – पुष्पी पादपों की अकारिकी के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: जीव विज्ञान
अध्याय: यूनिट 5 – पुष्पी पादपों की अकारिकी
कक्षा 11 जीव विज्ञान के यूनिट 5 – पुष्पी पादपों की अकारिकी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1.ऊर्ध्वकाट के आधार पर जड़ों के निम्न भागों को पुनर्व्यवस्थित कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए –

2. पुष्पी क्रम में जहाँ पुष्प अग्राभिसारी क्रम में पार्श्व रूप से लगे होते हैं, उसमें सबसे तरुण पुष्पी कलिका की स्थिति होगी –
(a) निकटस्थ
(b) दूरस्थ
(c) अंतरापक्ष्मामी
(d) कहीं भी
3. चना, मटर जैसे पौधों के परिपक्व बीजों में भ्रूणपोष नहीं होता क्योंकि –
(a) यह पौधे आवृतबीजी नहीं होते
(b) इनमें द्विनिषेचन नहीं होता
(c) इनमें भ्रूणपोष नहीं बनता
(d) बीज के विकास के दौरान विकसित होने वाले भ्रूण द्वारा भ्रूणपोष का इस्तेमाल कर लिया जाता है।
4. मूलजाभासी के अतिरिक्त पौधों के अन्य भागों से विकसित जड़ (मूल) कहलाती है –
(a) मूसला जड़
(b) झकड़ा मूल
(c) अपस्थिानिक मूल
(d) ग्रंथिक मूल
5. शिराविन्यास एक पर्याय है जो निम्नलिखित में से किसी के विन्यास के पैटर्न के बारे में बताता है –
(a) पुष्पीय अंग
(b) पुष्पक्रम में पुष्पों का क्रम
(c) फलक में शिराएँ तथा शिरिका
(d) उपर्युक्त सभी
6. आवृतबीजी पादपों में द्विनिषेचन से भ्रूणपोष का निर्माण है। यह भ्रूणपोष किसके बीजों में नहीं होता है?
(a) चना
(b) आर्किड
(c) मक्का
(d) अरंड (कैस्टर)
7. दैनिक प्रयोग की अधिकांश दालें निम्नलिखित में से किसी एक कुल से संबंधित हैं। (सही उत्तर पर निशान लगाएँ।)
(a) सोलेनेसी
(b) फाबेसी
(c) लिलीऐसी
(d) पोएसी
8. विकसित होने वाले बीज में इसके एक भाग से बीजांडासन जुड़ा रहता है –
(a) बीजचोल
(b) नाभिका
(c) बीजांडद्वार
(d) निभाग
9. निम्नलिखित में से किस पौधे से नीला रंजक प्राप्त किया जाता है?
(a) ट्राइफोलियम
(b) इंडगोफेरा
(c) ल्यूपिन
(d) कैसिया
10.

अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1. श्वसन के लिए जड़ें मृदा में उपस्थित वायु से आॅक्सीजन प्राप्त करती हैं। आॅक्सीजन की अपर्याप्तता अथवा अनुपस्थिति में, जड़ों की वृद्धि सीमित अथवा पूर्णरूप से रुक जाती है। दलदली भूमि अथवा दलदल में उगने वाले पौधे किस प्रकार से श्वसन क्रिया संपन्न करने के लिए आवश्यक आॅक्सीजन प्राप्त करते है ?
2. एक पुष्प का पुष्पीय सूत्र लिखिए जो द्विलिंगी, त्रिज्या-सममित, 5 बाह्य दल, कोरस्पर्शी पुष्पदल विन्यास, 6 पुकेंसर, त्रिअंडपी अंडाश्य, युक्तांडपी, उर्ध्ववर्ती, स्तंभीय बीजाडंयास युक्त त्रिकोष्ठीय हो।
3. ओपन्शिया में तना रूपांतरित होकर चपटी हरी संरचना का रूप ले लेता है ताकि वह पत्तियों के कार्य को (जैसे प्रकाश-संश्लेषण) संपन्न कर सके। पादप भागों के रूपांतरण वाले ऐसे मिलते-जुलते अन्य उदाहरण प्रस्तुत कीजिए।
4. पश्चिमी बंगाल के सुंदरवन जैसे दलदली क्षेत्र में पाए जाने वाले पौधों में विशेष प्रकार की जड़ें होती हैं। यह जड़ें __________ कहलाती हैं।
5. पिस्टिया तथा आइकोर्निया जैसे जलीय पादपों में पत्तियाँ तथा जड़ें _______ के पास
पाई जाती हैं।
6. जालिकामय तथा समानान्तर शिराविन्यास क्रमशः_________ तथा _________ के अभिलक्षण हैं।
7. अदरक तथा प्याज के कौन से भाग खाने योग्य हैं?
8. जायांगोपरिक पुष्प में अंडाश्य ___________ के नीचे स्थित रहता है।
9. फाबेसी के नीचे दिए गए पुष्पीय सूत्र में छोड़े गए पुष्पीय अंग का नाम लिखिए।

10.

लघु उत्तरीय प्रश्न
1. आवृतबीजी पादप में मूलजाभासी के अतिरिक्त अन्य भागों से विकसित होने वाली जड़ों के दो उदाहरण दीजिए।
2. स्थलीय पादपों की जड़ (मूल) का आवश्यक कार्य जल तथा खनिजों का अवशोषण तथा स्थिरण है। जलीय पादपों की जड़ों द्वारा किए जाने वाले कार्य क्या-क्या हैं? जलीय तथा स्थलीय पादपों की जड़ों में क्या अंतर है?
3. प्रारूपिक एकबीजपत्री तथा द्विबीजपत्री पत्तियों का आरेख बनाइए और इनमें इनके शिराविन्यास पैटर्न को दिखाइए।
4. प्रारूपिक आवृतबीजी पुष्प में चार पुष्पीय भाग होते हैं। इन चारों पुष्पीय भागों के नाम तथा इनकी क्रमवार व्यवस्था बताइए।
5. नीचे कुछ जाने पहचाने पादपों के पुष्पीय सूत्र दिए गए हैं। इन सूत्रों से पुष्पीय आरेख बनाइए।

6. द्विबीजपत्रियों की पत्तियों में जालिकामय शिराविन्यास होता है जबकि एकबीजपत्रियों में समानांतर शिराविन्यास पाया जाता है। जीव विज्ञान ‘अपवादों का विज्ञान’ है। कहे गए इस तथ्य के अपवाद स्वरूप कोई अन्य उदाहरण दीजिए।
7. आपने बहुत से कीटभक्षी पौधों के बारे में सुना होगा जो कीटों का भक्षण करते हैं। नेपंथीश अथवा पिचर प्लांट इसका एक उदाहरण है जो सामान्यतः उथले जल अथवा दलदली भूमि में उगता है। पौधे का कौन-सा भाग रूपांतरित होकर ‘घड़े’ की तरह का आकार ले लेता है? यह रूपांतरण अन्य हरे पौधे की तरह प्रकाश-संश्लेषण करने तथा भोजन प्राप्त करने में किस प्रकार सहायक है?
8. आम तथा नारियल दोनों ही ‘अष्ठिल’ प्रकार के फल हैं। आम में, माँसल मध्यपफलभित्ति खाने योग्य भाग है। नारियल का खाने योग्य भाग कौन-सा है? कच्चे नारियल के दूध से क्या अभिप्राय है?
9. आप मुक्त केंद्रीय तथा स्तंभयी बीजांडन्यास के मध्य कैसे भेद करेंगे?
10. निम्नलिखित पादपों में प्रतान पाए जाते हैं। पहचान कीजिए कि इनमें कौन-सा स्तंभ प्रतान है और कौन-सा पर्ण प्रतान है?
(a) खीरा
(b) मटर
(c) कद्दू
(d) अंगूर
(e) तरबूज़
11. मक्का का दाना सामान्यत न फल और न ही बीज कहलाता है। क्यों?
12. अंगूर के प्रतान कद्दू के प्रतान के समजात होते हैं परंतु मटर के समवृत्ति होते हैं। इस कथन की पुष्टि कीजिए।
13. अदरक का प्रकंद अन्य पादपों की जड़ों के समान होता है जो भूमि के भीतर वृद्धि करता है इस तथ्य के बावजूद अदरक को स्तंभ, न कि जड़ कहा जाता है। पुष्टि कीजिए।
14. इनके मध्य अंतर बताइए।
(a) सहपत्र तथा सहपत्रिका
(b) पर्णवृंततल्प तथा वृंत
(c) पुष्प-वृंत तथा पुष्पावलि-वृंत
(d) स्पाइक तथा स्पैडिक्स
(e) पुंकेसर तथा पुंकेसररूपी
(f) पराग तथा परागपिंड
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1.जायांगीय अभिलक्षणों (चित्र सहित) के आधार पर फाबेसी, सोलैनेसी, लिलीऐसी कुलों के बीच पाए जाने वाले भेद बताइए। उपर्युक्त कुलों में से किसी एक कुल के आर्थिक महत्त्व बताइए।
2. खाद्य भंडारण, आरोहण, तथा संरक्षण से सम्बंधित विभिन्न स्तंभ रूपांतरणों का वर्णन कीजिए।
3. भूस्तारी, भूस्तरिका तथा प्रकंद तीनों ही भिन्न प्रकार के स्तंभ रूपांतरण हैं स्तंभ के यह रूपांतरण आपस में एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं?
4. पुष्पीय कलिका में बाह्य दल अथवा दलों के लगे रहने के क्रम को पुष्पदल विन्यास कहा जाता है। एक प्रारूपिक पंचतयी पुष्प के लिए विभिन्न प्रकार के संभव पुष्पदल विन्यास के आरेख खींचिए।
5. अंडाश्य के भीतर बीजांडों के लगे रहने का क्रम बीजांडन्यास कहलाता है। बीजांडासन शब्द से क्या अभिप्राय है? अनुप्रस्थ अथवा उर्ध्वकाट में दिखाई देने वाले पुष्प बीजांडन्यास के विभिन्न प्रकारों के नाम लिखो तथा उनके आरेख खींचो।
6. सूर्यमूखी का पुष्प, पुष्प नहीं होता। व्याख्या कीजिए।
7. अधोभूमिक अंकुरण तथा भूम्यूपरिक अंकुरण के मध्य आप भेद किस प्रकार करेंगे? बीजों के अंकुरण में भ्रूणपोष तथा बीजपत्रों की क्या भूमिका होती है?
8. कुछेक पादपों के बीज पौधों से झड़ने के तुरंत बाद अंकुरित हो जाते हैं जबकि अन्य पादपों में उन्हे अंकुरण से पहले थोड़े से विश्राम-काल की आवश्यकता होती है। विश्राम काल की यह घटना प्रसुप्ति कहलाती है। बीच प्रसुप्ति तथा इसे समाप्त करने की कुछ विधियाँ कारण सहित लिखिए।
कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पुष्पी पादपों की अकारिकी
यूनिट 5 – पुष्पी पादपों की अकारिकी के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1- a
2- b
3- d
4- c
5- c
6- b
7- b
8- d
9- b
10- b
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पुष्पी पादपों की अकारिकी की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post