रसायन विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पर्यावरणीय रसायन यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो रसायन विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ पर्यावरणीय रसायन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 14 – पर्यावरणीय रसायन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: रसायन विज्ञान
अध्याय: यूनिट 14 – पर्यावरणीय रसायन
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के यूनिट 14 – पर्यावरणीय रसायन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें
1. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हरितगृह गैस नहीं है?
(i) CO
(ii) O₃
(iii) CH₄
(iv) H₂O वाष्प
2. प्रकाशरासायनिक धूमकुहा उष्ण, शुष्क और धूप के मौसम में बनता है। निम्नलिखित में से कौन-सा इस प्रकाशरासायनिक धूमकुहे का घटक नहीं है?
(i) NO
(ii) O₃
(iii) SO₂
(iv) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
3. सामान्य धूमकुहे के विषय में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(i) इसके प्रमुख घटक मोटर गाड़ियों और उद्योगों के उत्सर्जन पर सूर्य का प्रकाश पड़ने से बनते हैं।
(ii) शीत और आर्द्र जलवायु में बनता है।
(iii) इसमें अपचायक प्रकृति के यौगिक होते हैं।
(iv) इसमें धूम, कोहरा और सल्फर डाइआॅक्साइड होते हैं।
4. जैव रासायनिक आॅक्सीजन माँग (BOD) जल में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ का माप है। जल के नमूने में 5 ppm से कम BOD का मान दर्शाता है कि जल _______।
(i) में पर्याप्त आॅक्सीजन घुली है।
(ii) में पर्याप्त आॅक्सीजन नहीं घुली है।
(iii) अत्यधिक प्रदूषित है
(iv) जल जीवों के लिए उपयुक्त नहीं है
5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(i) ओज़ोन हरितगृह प्रभाव के लिए उत्तरदायी नहीं होती।
(ii) ओज़ोन वायुमंडल में उपस्थित सल्पफरडाइआॅक्साइड को सल्फर ट्राइआॅक्साइड में आॅक्सीकृत कर सकती है।
(iii) ओज़ोन-छिद्र, समतापमंडल में उपस्थित ओज़ोन की परत का कहीं-कहीं पतला होना है।
(iv)ओज़ोन उपरी समतापमंडल में आॅक्सीजन पर पराबैंगनी किरणों के प्रभाव के कारण बनती है।
6. जैव अपशिष्ट युक्त वाहितमल का निपटान जलाशयों में नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से अत्यध्कि जल प्रदूषण उत्पन्न होता है। ऐसे प्रदूषित जल में मछलियों के मरने का कारण है-
(i) बड़ी संख्या में मच्छर
(ii) जल में विलीन आॅक्सीजन की मात्रा में वृद्धि
(iii) जल में विलीन आॅक्सीजन की मात्रा में कमी
(iv) कीचड़ द्वारा मछली के गिलों का अवरुद्ध हो जाना
7. प्रकाश रासायनिक कोहरे के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(i) इसमें आॅक्सीकरण कर्मकों की उच्च सांद्रता होती है।
(ii) इसमें आॅक्सीकरण कर्मकों की सांद्रता कम होती है।
(iii) NO₂ हाइड्रोकार्बन, ओज़ोन इत्यादि का निकलना नियंत्रित करके प्रकाश रासायनिक कोहरे को कम किया जा सकता है।
(iv) पाईनस जैसे पौधें को उगाने से प्रकाश रासायनिक कोहरे को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है।
8. पृथ्वी के चारों ओर गैसीय आवरण, वायुमंडल कहलाता है। इस आवरण की सबसे निचली परत, समुद्रतल से 10 km तक फैली हुई है। यह परत ______ कहलाती है।
(i) समताप मंडल
(ii) क्षोभ मंडल
(iii) मध्य मंडल
(iv) जल मंडल
9. डाइनाइट्रोजन तथा डाइआॅक्सीजन वायु के मुख्य घटक हैं, परन्तु वायु में ये परस्पर अभिक्रिया कर नाइट्रोजन के आॅक्साइड नहीं बनाते क्योंकि-
(i) यह अभिक्रिया उष्माशोषी है और इसे अति उच्च ताप की आवश्यकता पड़ती है।
(ii) इस अभिक्रिया का प्रारंभन केवल उत्प्रेरक की उपस्थिति में होता है।
(iii) नाइट्रोजन के आॅक्साइड अस्थायी होते हैं।
(iv) N₂ और O₂ अक्रियाशील है।
10. वे प्रदूषक जो स्रोतों से सीधे वायु में आते हैं, प्राथमिक प्रदूषक कहलाते हैं। प्राथमिक प्रदूषक कभी-कभी द्वितीयक प्रदूषकों में परिणत हो जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीयक वायु प्रदूषक है?
(i) CO
(ii) हाइड्रोकार्बन
(iii) पराॅक्सीऐसीटिल नाइट्रेट
(iv)NO
11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(i) ओज़ोन छिद्र समतापमंडल में बना छिद्र है जिसमें से ओज़ोन बाहर निकल जाती है।
(ii) ओज़ोन छिद्र क्षोभपमंडल में बना छिद्र है जिसमें से ओज़ोन बाहर निकल जाती है।
(iii) ओज़ोन छिद्र समतापमंडल की ओज़ोन परत का कुछ स्थानों पर पतला पड़ना है।
(iv) ओज़ोन छिद्र पृथ्वी के चारों ओर उपस्थित ओज़ोन परत का पूर्णतः समाप्त हो जाना है।
12. निम्नलिखित में से कौन-से व्यवहार हरित रसायन के अन्तर्गत नहीं आते?
(i) यदि संभव हो तो संश्लेशित अपमार्जक के स्थान पर वनस्पति तेलों से बने साबुन का प्रयोग करना।
(ii) क्लोरीन आधरित विरंजकों के स्थान पर H₂O₂ का विरंजक की तरह प्रयोग करना।
(iii) पेट्रोल/डीज़ल से चलने वाले वाहनों के स्थान पर छोटी दूरी के लिए साइकिल का प्रयोग करना।
(iv) पदार्थों के सफाई से भंडारण के लिए प्लास्टिक के पात्रों का उपयोग करना।
निम्नलिखित प्रश्नों में दो या इससे अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।
13.

14. फॉस्फेट युक्त उर्वरकों में जल प्रदूषण होता है। जलाशयों में ऐसे यौगिकों को मिलाने से क्या होता है ?
(i) शैवालों की अत्यधिक वृद्धि
(ii) जल में विलीन ऑक्सीजन की मात्रा में कमी
(iii) कैल्सियम फॉस्फेट निक्षेपण
(iv) मछलियों की जीवसंख्या में वृद्धि
15.

16. भूमण्डलीय तापवृद्धि के इनमें से कौन-से परिणाम हो सकते हैं?

17. ग्रीनहाउस (हरित गृह) प्रभाव के कारण भूमण्डलीय ताप में वृद्धि होती है। ग्रीनहाउस प्रभाव किन पदार्थों के कारण होता है?
18. अम्लीय वर्षा में कुछ अम्ल उपस्थित होते हैं। ये अम्ल कौन-से हैं और ये वर्षा में किस प्रकार मिल जाते हैं?
19. यद्यपि ओज़ोन एक विषैली गैस है और एक प्रबल आक्सीकरण कर्मक है तब भी समतापमंडल में इसकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। समझाइए कि यदि इस क्षेत्र से ओज़ोन पूर्णतः निकाल दी जाए तो क्या होगा?
20. जलीय जीवन के लिए जल में घुली आॅक्सीजन बहुत महत्वपूर्ण होती है। जल में घुली आॅक्सीजन में कमी के लिए कौन-से कारक उत्तरदायी होते हैं?
21. निहित रासायनिक अभिक्रियाओं के आधार पर व्याख्या कीजिए कि समतापमंडल में ओजोन को कैसे कम कर देते हैं?
22. यदि किसी शहर में औद्योगिक और घरेलू ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन समुचित रूप से न किया जाए तो कौन-से हानिकारक प्रभाव होंगे?
23. शैक्षिक पर्यटन पर गए वनस्पति विज्ञान के एक विद्यार्थी ने गाँव में सुंदर झील देखी। उसने क्षेत्र से पौधों के कई नमूने एकत्र किए। उसने झील के चारों ओर ग्रामवासियों को कपड़े धेते हुए देखा और देखा कि कुछ स्थानों पर घरेलू अपशिष्ट इसकी सुंदरता नष्ट कर रहा था। कुछ वर्षों बाद उसने उसी झील का पुनः अवलोकन किया और उसे यह देखकर हैरानी हुई कि झील शैवाल से ढकी थी, इसके जल में से दुर्गंध् आ रही थी और जल उपयोग के लायक नहीं रह गया था। क्या आप झील की इस स्थिति का कारण बता सकते हैं?
24. जैव निम्ननीय और जैव-अनिम्ननीय प्रदूषक क्या होते हैं?
25. जल में घुली हुई आॅक्सीजन के स्रोत कौन-से हैं?
26. किसी जलाशय के BOD मापन का क्या महत्व है ?
27. अत्यध्कि शैवाल उपज से ढक जाने पर जल प्रदूषित क्यों हो जाता है?
28. एक गाँव के पास कारखाने की स्थापना की गई। अचानक गाँव वालों ने प्रदाह जनक वाष्प की उपस्थिति महसूस की और सिरदर्द, छाती में दर्द, खाँसी, गला सूखना और साँस लेने में समस्या जैसी शिकायतें बढ़ गईं। गाँव वालों ने इन समस्याओं का कारण कारखाने की चिमनी से निकलने वाले उत्सर्जन को बताया। समझाइए कि क्या हुआ होगा? अपने स्पष्टीकरण के समर्थन में रासायनिक समीकरण लिखिए।
29.

30. प्रकाशरासायनिक कोहरे में ओज़ोन कहाँ से आ जाती है?
31. समताप मंडल में ओजोन की उत्पत्ति कैसे होती है?
32. ओजोन वायु से भारी गैस होती है। ओजोन की परत ध्रती के पास क्यों नहीं पहुँच जाती?
33. कुछ समय पहले अंटार्कटिका पर ‘ध्रुवीय समतापमंडलीय’ बादलों का बनना सूचित किया गया था। यह क्यों बने थे? जब ऐसे बादल सूर्य के प्रकाश की गर्मी से छँटते हैं तो क्या होता है?
34. एक व्यक्ति म्युनिसिपैलिटी द्वारा आपूर्तित जल उपयोग कर रहा था। जल की कमी के कारण उसने भू-जल का उपयोग करना आरम्भ कर दिया। उसे विरेचक प्रभाव महसूस हुआ। इसका क्या कारण हो सकता है?
निम्नलिखित प्रश्नों में काॅलम-I और काॅलम-II के एक से अधिक मदों के मध्य सुमेलन संभव है। जितने संभव हो सकें उतने सुमेलन दीजिए।
35. काॅलम-I और काॅलम-II में दिए गए मदों का सुमेलन कीजिए।

36. काॅलम-I और काॅलम-II में दिए गए मदों का सुमेलन कीजिए।

37. काॅलम-I और काॅलम-II में दिए गए मदों का सुमेलन कीजिए।

38. काॅलम-I और काॅलम-II में दिए गए मदों का सुमेलन कीजिए।

निम्नलिखित प्रश्नों में अभिकथन (A) और तर्क (R) के कथन दिए हैं। प्रत्येक प्रश्न के नीचे लिखे विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
39. अभिकथन (A) – ग्रीनहाउस (हरितगृह) प्रभाव उन घरों में देखा गया जहाँ पौधे उगाए जाते हैं। यह हरे काँच से बने होते हैं।
तर्क (R) – ग्रीनहाउस नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि प्रयुक्त काँच-गृहों का रंग हरा होता है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
40. अभिकथन (A) – अम्लीय वर्षा का pH 5.6 से भी कम होता है।
तर्क (R) – वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइआॅक्साइड, वर्षा के जल में घुलकर कार्बोनिक अम्ल बनाती है।(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
41. अभिकथन (A) – प्रकाशरासायनिक धूममकोहरे की प्रकृति आॅक्सीकारक होती है।
तर्क (R) – प्रकाशरासायनिक धूममकोहरे में NO2 तथा O3 होते हैं जो क्रमिक अभिक्रियाओं के समय बनते हैं।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
42. अभिकथन (A) – कार्बन डाइआॅक्साइड एक प्रमुख ग्रीनहाउस गैस है।
तर्क (R) – यह मुख्यतः प्राणियों और पौधें की श्वसन क्रिया के पफलस्वरूप उत्पन्न होती है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
43. अभिकथन (A) – सौर-विकिरण द्वारा उपरी समताप मंडल में ओजोन नष्ट हो जाती है।
तर्क (R) – ओजोन परत के पतली पड़ने पर अत्यधिक पराबैंगनी विकिरण भू-पृष्ठ पर पहुंच जाते हैं।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
44. अभिकथन (A) – क्लोरीनित संश्लिष्ट पीड़कनाशियों के अत्यध्कि प्रयोग से मृदा और जल प्रदूषण होता है।
तर्क (R) – ऐसे पीड़कनाशी जैव अनिम्ननीय होते हैं।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
45. अभिकथन (A) – यदि जलाशय वेफ जल का ठव्क् स्तर 5 चचउ से कम हो तो यह अत्यध्कि प्रदूषित है।
तर्क (R) – उच्च जैव रासायनिक आॅक्सीजन माँग, जल में जीवाणुओं की कम सक्रियता
बताती है।
(i) A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है।
(ii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही व्याख्या नहीं है।
(iii) A और R दोनों सही नहीं है।
(iv) A सही नहीं है परन्तु R सही है।
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पर्यावरणीय रसायन
यूनिट 14 – तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों में आवर्तिता के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1. (i)
2. (iii)
3. (i)
4. (i)
5. (i)
6. (iii)
7. (ii)
8. (ii)
9. (i)
10. (iii)
11. (iii)
12. (iv)
13. (iii), (iv)
14. (i), (ii)
15. (ii), (iii), (iv)
16. (i), (ii)
17. कार्बन डाइआॅक्साइड, मेथेन, नाइट्रस आॅक्साइड, ओजोन तथा क्लोरोफ्रलुओरोकार्बन जैसी ग्रीन हाउस गैसों द्वारा उष्मा का संपाशन।
19. संकेत: सूर्य से प्राप्त हानिकर पराबैंगनी विकिरणों को ओजोन पृथ्वी पर आने से रोकती है और इस प्रकार यह जीवों को इनके दुष्प्रभावों से बचाती है।
21.

23. संकेत – इसके लिए सुपोषण प्रक्रम उत्तरदायी है। जलाशय में अपमार्जक के पफाॅस्पेफट और घरेलू अपशिष्ट के जैव द्रव्य वेफ संग्रहण वेफ प्रभाव की व्याख्या कीजिए।
24. जैवनिम्ननीय – जो जीवाणुओं द्वारा अपघटित हो जाएँ।
जैव अनिम्ननीय – जो जीवाणुओं द्वारा अपघटित न हो पाएँ।
25. जल में विलीन आॅक्सीजन के स्रोत हैं-
(i) प्रकाश संश्लेषण
(ii) प्राकृतिक वातन
(iii) यांत्रिक वातन
26. BOD कार्बनिक जैव निम्ननीय सामग्री द्वारा प्रदूषण के स्तर का माप है। BOD का अल्पमान जल में कार्बनिक द्रव्य की अल्पमात्रा दर्शाता है।
35. (i) → (c),
(d) (ii) → (e)
(d) (iii) → (b)
(iv) → (a)
36. (i) → (d)
(ii) → (e)
(iii) → (a)
(iv) → (c)
(v) → (b)
37. (i) → (e)
(ii) → (d)
(iii) → (a)
(iv) → (b)
(v) → (c)
38. (i) → (a) (d)
(ii) → (c)
(iii) → (a)
(iv) → (b)
39. (iii)
40. (ii)
41. (i)
42. (ii)
43. (iv)
44. (i)
45. (iii)
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – पर्यावरणीय रसायन की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.