रसायन विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – हाइड्रोजन यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो रसायन विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ हाइड्रोजन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 9 – हाइड्रोजन के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
कक्षा: 11
विषय: रसायन विज्ञान
अध्याय: यूनिट 9 – हाइड्रोजन
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के यूनिट 9 – हाइड्रोजन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।
1. हाइड्रोजन बहुत से गुणों में हैलोजनों के सदृश होती है जिसके लिए अनेक कारक उत्तरदायी होते हैं। इस संदर्भ में निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा सबसे महत्वपूर्ण कारक है?
(i) इसकी एक इलेक्ट्राॅन त्याग कर धनायन बनाने की प्रवृत्ति।
(ii) स्थायी इलेक्ट्राॅनिक विन्यास प्राप्त करने के लिए इसकी अपने संयोजकता कक्ष में एक इलेक्ट्राॅन
ग्रहण करने की प्रवृत्ति।
(iii) इसकी इलेक्ट्राॅन लब्धि एन्थैल्पी का लघु ऋणात्मक मान।
(iv) इसका छोटा आकार
2. H⁺ आयन सदैव दूसरे परमाणुओं अथवा अणुओं के साथ जुड़ा क्यों रहता है?
(i) हाइड्रोजन की आयनन एन्थैल्पी क्षार धतुओं की आयनन एन्थैल्पी के समान है।
(ii) इसकी क्रियाशीलता हैलोजनों के समान है।
(iii) यह क्षार धातुओं एवं हैलोजनों, दोनों से समानता दर्शाता है।
(iv) हाइड्रोजन के परमाणु से एक इलेक्ट्राॅन निकलने के पश्चात नाभिक प्राप्त होता है जो अन्य परमाणुओं अथवा आयनों की तुलना में अत्यधिक छोटे आकार का होता है। छोटे आकार के कारण यह स्वतंत्र नहीं रह सकता।
3. धत्विक हाइड्राॅक्साइड आयनिक, सहसंयोजक अथवा आण्विक प्रकृति के होते हैं। LiH, NaH, KH, RbH, CsH, में बढ़ते हुए आयनिक लक्षणों का सही क्रम है-
(i) LiH > NaH > CsH > KH>RbH
(ii) LiH < NaH < KH < RbH < CsH
(iii) RbH > CsH > NaH > KH > LiH
(iv) NaH > CsH > RbH > LiH > KH
4. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्राइड इलेक्ट्राॅन-परिशुद्ध हाइड्राइड है?
(i) B₂H₆
(ii) NH₃
(iii) H₂O
(iv) CH₄
5. रेडियोधर्मी तत्व α, β तथा γ किरणों को उत्सर्जित करते हैं तथा अपनी अर्धआयु द्वारा अभिलक्षणित होते हैं। हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक है –
(i) प्रोटियम
(ii) ड्यूटीरियम
(iii) ट्राइटिरियम
(iv) हाइड्रोनियम
6. निम्नलिखित अभिक्रियाओं पर विचार करें।
(क) H₂O₂ + 2HI → I₂ + 2H₂O (ख) HOCl + H₂O₂ → H₃O⁺ + Cl⁻ + O₂
इन अभिक्रियाओं में H₂O₂ के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
हाइड्रोजन परॉक्साइड है –
(i) (क) तथा (ख) दोनों में ऑक्सीकरण कर्मक
(ii) (क) में ऑक्सीकरण कर्मक तथा (ख) में अपचयन कर्मक
(iii) (क) में अपचयन कर्मक तथा (ख) में ऑक्सीकरण कर्मक
(iv)(क) तथा (ख) दोनों में अपचयन कर्मक
7. वह आॅक्साइड जो तनु H₂SO₄ से क्रिया करने पर H₂O₂ देता है।
(i) PbO₂
(ii) BaO₂ .8H₂O
(iii) MnO₂
(iv) TiO₂
8. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण H₂O₂ की आॅक्सीकारक प्रवृत्ति को दर्शाता है?

9. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण H₂O₂ की अपचायक प्रवृत्ति को दर्शाता है?
(i) 2[Fe(CN)₆]⁴⁻ + 2H⁺+ H₂O₂ → 2[Fe (CN)₆]³⁻ + 2H₂O
(ii) I₂ + H₂O₂ + 2OH⁻ → 2I⁻ + 2H₂O + O₂
(iii) Mn²⁺ + H₂O₂→ Mn⁴⁺ + 2OH⁻
(iv) PbS + 4H₂O₂→ PbSO₄ + 4H₂O
10. हाइड्रोजन परॉक्साइड है –
(i) ऑक्सीकरण कर्मक
(ii) अपचयन कर्मक
(iii) ऑक्सीकरण कर्मक तथा अपचयन कर्मक दोनों
(iv) न तो ऑक्सीकरण कर्मक और न ही अपचयन कर्मक
11. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन-सी अभिक्रिया संश्लेषण गैस से डाइहाइड्रोजन का उत्पादन बढ़ा देती है?

12. सोडियम पराॅक्साइड की तनु सल्फ्यूरिक अम्ल से क्रिया करने पर प्राप्त होने वाले उत्पाद हैं-
(i) सोडियम सल्फेट तथा जल
(ii) सोडियम सल्फेट तथा ऑक्सीजन
(iii) सोडियम सल्फेट, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन
(iv) सोडियम सल्फेट तथा हाइड्रोजन पराॅक्साइड
13. हाइड्रोजन पराॅक्साइड को ________ के विद्युत-अपघटन द्वारा प्राप्त किया जाता है।
(i) जल
(ii) सल्फ्यूरिक अम्ल
(iii) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(iv) संगलित सोडियम पराॅक्साइड
14. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया वाटर गैस का दूसरे यौगिकों के संश्लेषण में उपयोग का उदाहरण है?

15. निम्नलिखित में से कौन-सा आयन जल के नमूने में कठोरता उत्पन्न करेगा?
(i) Ca²⁺
(ii) Na⁺
(iii) Cl⁻
(iv) K⁺
16. निम्नलिखित में से कौन-सा आयन जल के नमूने में कठोरता उत्पन्न करेगा?
(i) Ca₃ (PO₄)₂
(ii) Na₃PO₄
(iii) Na₆P₆O₁₈
(iv) Na₂HPO₄
17. आवर्त सारणी के निम्नलिखित में से कौन-से वर्ग/वर्गों के तत्व हाइड्राइड नहीं बनाते?
(i) वर्ग 7, 8, 9
(ii) वर्ग 13
(iii) वर्ग 15, 16, 17
(iv) वर्ग 14
18. ____________ का केवल एक तत्व हाइड्राइड बनता है।
(i) वर्ग 6
(ii) वर्ग 7
(iii) वर्ग 8
(iv) वर्ग 9
निम्नलिखित प्रश्नों में दो या इससे अधिक विकल्प सही हो सकते हैं।
19. निम्नलिखित में से हाइड्रोजन के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(i) यह द्विपरमाणुक अणु के रूप में होती है।
(ii) इसके बाह्यतम कोश में एक इलेक्ट्राॅन होता है।
(iii) यह एक इलेक्ट्राॅन त्यागकर एक धनायन बना सकता है जो कि स्वतंत्र रूप में रह सकता है।
(iv) यह एक इलेक्ट्राॅन त्यागकर बहुत बड़ी संख्या में आयनिक यौगिक बनाता है।
20. डाइहाइड्रोजन का औद्योगिक उत्पादन विभिन्न विधियों द्वारा किया जा सकता है। हाइड्रोकार्बनों पर भाप की क्रिया से बने CO तथा H₂ गैस के मिश्रण को कहते हैं-
(i) भाप-अंगार-गैस
(ii) सिनगैस
(iii) प्रोड्यूसर गैस (वायु-अंगार-गैस)
(iv) औद्योगिक गैस
21. निम्नलिखित कथनों में से भारी जल के लिए कौन-सा (से) कथन सत्य है/हैं?
(i) भारी जल का उपयोग नाभिकीय रिऐक्टर में विमंदक के रूप में होता है।
(ii) साधरण जल की अपेक्षा भारी जल अधिक प्रभावी विलायक होता है।
(iii) साधरण जल की अपेक्षा भारी जल अधिक संगुणित होता है।
(iv) भारी जल का क्वथनांक साधरण जल की अपेक्षा कम होता है।
22. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन हाइड्रोजन के लिए सत्य हैं?
(i) हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं जिनमें प्रोटीयम सबसे सामान्यतः पाया जाता है।
(ii) हाइड्रोजन आयनिक लवणों में कभी भी धनायन के रूप में नहीं होती।
(iii) हाइड्रोजन आयन, H⁺ विलयन में मुक्त रूप में रहता है।
(iv) डाइहाइड्रोजन अपचायक के रूप में कार्य नहीं करती।
23. जल के कुछ गुणधर्मों का वर्णन नीचे दिया गया है। इनमें से कौन-सा/से सत्य नहीं है/हैं?
(i) जल सार्विक विलायक माना जाता है।
(ii) द्रव जल में हाइड्रोजन आबंध्न अधिक विस्तृत रूप से होता है।
(iii) पानी की हिमशीतित अवस्था में हाइड्रोजन आबंधन नहीं होता।
(iv) हिमशीतित जल द्रव जल की अपेक्षा अधिक भारी होता है।
24. जल की कठोरता अस्थायी या स्थायी हो सकती है। स्थायी कठोरता के कारण हैं-
(i) जल में Ca और Mg के क्लोराइड
(ii) जल में Ca और Mg के सल्फेट
(iii) जल में Ca और Mg के हाइड्रोजनकार्बोनेट
(iv) जल में क्षारीय धातुओं के कार्बोनेट
25. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
(i) वर्ग 15 के तत्व इलेक्ट्राॅन न्यून हाइड्राइड बनाते हैं।
(ii) वर्ग 14 के सभी तत्व इलेक्ट्राॅन परिशुद्ध हाइड्राइड बनाते हैं।
(iii) इलेक्ट्राॅन परिशुद्ध हाइड्राइडों की ज्यामिती चतुष्पफलकीय होती है।
(iv) इलेक्ट्राॅन समृद्ध हाइड्राइड लूइस अम्ल के समान व्यवहार करते हैं।
26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
(i) वर्ग 13 के हाइड्राइड लूइस अम्ल के समान व्यवहार करते हैं।
(ii) वर्ग 14 के हाइड्राइड इलेक्ट्राॅन न्यून हाइड्राइड होते हैं।
(iii) वर्ग 14 के हाइड्राइड लूइस अम्ल के समान कार्य करते हैं।
(iv) वर्ग 15 के हाइड्राइड लूइस क्षारक के समान कार्य करते हैं।
27. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
(i) धात्विक हाइड्राइडों में हाइड्रोजन की न्यूनता होती है।
(ii) धात्विक हाइड्राइड उष्मा और विद्युत के चालक होते हैं।
(iii) आयनिक हाइड्राइड ठोस अवस्था में विद्युत के चालक नहीं होते।
(iv) आयनिक हाइड्राइड ठोस अवस्था में विद्युत के बहुत अच्छे चालक होते हैं।
28. भाप-अंगार-गैस सृति अभिक्रिया द्वारा वाटर गैस से डाइहाइड्रोजन का उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है?
29. धात्विक/अन्तराकाशी हाइड्राइड क्या होते हैं? ये आण्विक हाइड्राइडों से किस प्रकार भिन्न होते हैं?
30. हाइड्राइडों के उन वर्गों का नाम बताइए जिनसे H₂O, B₂H₆ और NaH क्रमशः सम्बंधित हैं ?
31. यदि द्रव जल और बर्फ के टुकड़े का समान द्रव्यमान लिया जाए तो बर्फ का घनत्व द्रव जल की अपेक्षा कम क्यों होता है?
32. निम्नलिखित समीकरणों को पूरा कीजिये –
(i) PbS (s) + H₂O₂(aq) →

33. कारण बताईये –
(i) झीलों में जल ऊपर से नीचे की तरफ जमता है।
(ii) बर्फ जल पर तैरती है।
34. जल के स्वतः प्रोटोअपघटन से आप क्या समझते हैं? इसका क्या महत्व है?
35.आयन विनिमय रेजिन द्वारा जल के विखनिजीकरण और विआयनन करने का संक्षिप्त वर्णन कीजिये।
36. आण्विक हाइड्राइडों को इलेक्ट्राॅन न्यून, इलेक्ट्राॅन परिशुद्ध और इलेक्ट्राॅन समृद्ध यौगिकों के रूप में वर्गीकृत किया गया है। प्रत्येक का दो उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए।
37. भारी जल कैसे बनाया जाता है? इसके भौतिक गुणधर्मों की तुलना साधरण जल के भौतिक गुणधर्मों से कीजिए।
38. D₂O₂ के विरचन की एक रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
39. 5 आयतन H₂O₂ विलयन की सांद्रता का परिकलन कीजिये।
40. (i) H₂O₂ की गैस प्रावस्था और ठोस प्रावस्था की संरचना बनाइए।
(ii) H₂O₂ जल की अपेक्षा उत्तम आॅक्सीकारक क्यों होता है?
41. H₂O और D₂O के गलनांक, वाष्पन की एन्थैल्पी और श्यानता के आँकड़े नीचे दिए गए हैं-

42. डाइहाइड्रोजन, डाइआॅक्सीजन से अभिक्रिया द्वारा जल बनाती है। हाइड्रोजन का एक समस्थानिक जिसके नाभिक में एक प्रोटाॅन और एक न्यूट्राॅन होता है, को आॅक्सीजन से अभिकृत करने पर बनने वाले उत्पाद का नाम तथा सूत्र लिखिए। क्या दोनों समस्थानिकों की आॅक्सीजन के प्रति अभिव्रिफयाशीलता समान होगी? अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।
43. कारण समझाइए कि क्यों HCl एक गैस है और HF एक द्रव?
44. आवर्त सारणी का प्रथम तत्व डाइआॅक्सीजन से अभिक्रिया करके एक यौगिक बनाता है, जिसकी ठोस अवस्था उसकी द्रव अवस्था पर तैरती है। इस यौगिक की एक विशिष्टता यह है कि यह अम्ल और क्षार दोनों के रूप में कार्य करता है। इस यौगिक का स्वआयनीकरण होने पर क्या उत्पाद बनेंगे?
45. रोहन ने सुना कि प्रयोगशाला सहायक को एक विशेष रासायनिक पदार्थ में यूरिया मिलाकर उसे अँधेरे कमरे में और धुल आदि से दूर रखने के निर्देश दिये गए। यह रासायनिक पदार्थ अम्लीय तथा क्षारीय दोनों ही माध्यमों में एक आॅक्सीकारक के साथ-साथ एक अपचायक के रूप में भी कार्य करता है। यह रासायनिक पदार्थ घरेलू तथा औद्योगिक बहिःस्रावों के प्रदूषण नियंत्रण उपचार के लिए उपयोग में लाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण रासायनिक पदार्थ है।
(i) इस यौगिक का नाम लिखिए
(ii) समझाइए कि इस रासायनिक पदार्थ को भंडारित करने के लिए इस प्रकार की सावधनियाँ क्यों ली जाती हैं।
46. कारण बताइए कि हाइड्रोजन की क्षारीय धतुओं से सदृश्यता क्यों होती है?
47. हाइड्रोजन द्वारा सामान्यतः सहसंयोजक यौगिक बनाए जाने का कारण बताइए।
48. हाइड्रोजन की आयनन एन्थैल्पी सोडियम से अधिक क्यों होती है?
49. हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था का मूल सिद्धांत उर्जा का द्रव अथवा गैसीय हाइड्रोजन के रूप में अभिगमन तथा भंडारण है। इस उद्देश्य के लिए हाइड्रोजन का कौन-सा गुणधर्म उपयोगी है? यदि आवश्यक हो तो अपने उत्तर के समर्थन में रासायनिक समीकरण दीजिए।
50. भारी जल का क्या महत्व है ?
51. हाइड्रोजन पराॅक्साइड की लूइस संरचना लिखिए।
52. हाइड्रोजन पराॅक्साइड का अम्लीय विलयन आॅक्सीकारक तथा अपचायक दोनों ही तरह का व्यवहार करता है। इसे समीकरण की सहायता से समझाइए।
53. उचित उदाहरणों की सहायता से दर्शाइए कि H₂O₂ के कौन सा गुणधर्म उपयोगी है ?
54. जल का अणु ध्रुवीय क्यों होता है ?
55. जल का क्वथनांक हाइड्रोजन सल्फाइड की अपेक्षा अधिक क्यों होता है? कारण दीजिए।
56. हाइड्रोजन पराॅक्साइड के तनु विलयन को तापन द्वारा सांद्रित क्यों नहीं किया जा सकता? हाइड्रोजन पराॅक्साइड का सांद्र विलयन कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
57. हाइड्रोजन पराॅक्साइड को मोम की परत युक्त बोतलों में क्यों भंडारित किया जाता है?
58. कठोर जल साबुन वेफ साथ झाग क्यों नहीं देता है?
59. पराॅक्साइडों से हाइड्रोजन पराॅक्साइड बनाने के लिए फॉस्फोरिक अम्ल को सल्फ्युरिक अम्ल की तुलना में वरीयता क्यों दी जाती है?
60. जल के आबंध कोण का माप 104.5°° होने का स्पष्टीकरण आप किस प्रकार देंगे?
61. जल और फ्लोरिन के मध्य रेडॉक्स अभिक्रिया लिखिए।
62. जल की उभयधर्मी प्रकृति को दर्शाने के लिए दो अभिव्रिफयाएँ लिखिए।
63. काॅलम-I तथा काॅलम-II में सूचीबद्ध विभिन्न मदों को सुमेलित कीजिए। जितने संभव हो सकें उतने सुमेलन खोजिए।
काॅलम-I
(i) संश्लेषण गैस
(ii) डाईहाइड्रोजन
(iii) भारी जल
(iv) केलगॉन
(v) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(vi) लवण जैसे हाइड्राइड
काॅलम-II
(a)Na₂ [Na₄(PO₃)₆]
(b) ऑक्सीकरण कर्मक
(c)जल का मृदुकरण
(d) अपचयन कर्मक
(e) s- ब्लॉक तत्वों के स्टाईकियोमीट्री यौगिक
(f) जल का दीर्घकालीन विद्युत अपघटन
(g) Zn + NaOH
(h) Zn + तनु H₂SO₄
(i) मेथेनॉल का संश्लेषण
(j) CO और H₂ का मिश्रण
64. काॅलम-I तथा काॅलम-II में दिए गए विभिन्न गुणधर्मों/अनुप्रयोगों को सुमेलित कीजिए।
काॅलम-I
(i) H
(ii) H₂
(iii) H₂O
(iv) H₂O₂
काॅलम-II
(a) परहाइड्राॅल के नाम से उपयोग किया जाता है।
(b) NaH द्वारा डाइहाइड्रोजन में अपचित किया जा सकता है।
(c) ओलिफिन के हाइड्रोफार्मिलीकरण में उपयोग किया जा सकता है।
(d) काटने तथा वैल्डिंग में उपयोग किया जा सकता है।
65. काॅलम-I तथा काॅलम-II के मदों को सुमेलित कीजिये।
काॅलम-I
(i) जल का विद्युत अपघटन देता है
(ii) लीथियम ऐल्युमिनियम हाइड्राइड का उपयोग है
(iii) हाइड्रोजन क्लोराइड है एक
(iv) भारी जल का उपयोग होता है
(v) परमाण्विक हाइड्रोजन
काॅलम-II
(a) परमाणु रिएक्टर में
(b) ध्रुवीय अणु
(c) धात्विक सतह पर संयोजित होकर उच्च ताप उत्पन्न करती है।
(d) अपचयन कर्मक की तरह
(e) नोदक
निम्नलिखित प्रश्नों में अभिकथन (A) और तर्क (R) के कथन दिए हैं। प्रत्येक प्रश्न के नीचे लिखे विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
67. अभिकथन (A) – जल की स्थायी कठोरता धावन सोडा से उपचार द्वारा हटाई जाती है।
तर्क (R) – धावन सोडा विलेय मैग्नीशियम तथा कैल्सियम सल्फेट से अभिक्रिया करके अघुलनशील कार्बोनेट बनाता है।
(i) कथन A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही स्पष्टीकरण है।
(ii) A सही है परन्तु R गलत है।
(iii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(iv) A और R दोनों गलत है।
68. अभिकथन (A) – प्लैटिनम तथा पैलेडियम जैसी कुछ धातुएँ हाइड्रोजन के भंडारण वेफ लिए उपयोगी हो सकती है।
तर्क (R) – प्लैटिनम एवं पैलेडियम हाइड्रोजन के बहुत अधिक आयतन का अधिशोषण कर सकते हैं।
(i) कथन A और R दोनों सही हैं एवं R, A की सही स्पष्टीकरण है।
(ii) A सही है परन्तु R गलत है।
(iii) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A के सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(iv) A और R दोनों गलत है।
69. स्पष्ट करें कि क्यों परमाण्विक हाइड्रोजन लगभग सभी तत्वों के साथ संयोग करती है परन्तु आण्विक हाइड्रोजन नहीं करती।
70. जल से D₂O किस प्रकार बनाया जाता है? D₂O के वे भौतिक गुणधर्म बताइए जिनके कारण D₂O जल से भिन्न होता है। D₂O की कम से कम तीन ऐसी अभिक्रियाएँ बताइए जो हाइड्रोजन का विनिमय ड्यूटीरियम से दर्शाती हों।
71. आप H₂O₂ को किस प्रकार सांद्रित करेंगे? H₂O₂ तथा H₂O₂ वेफ स्थानिक संरचनाओं वेफ चित्रा बनाकर उनवेफ मध्य अन्तर दर्शाइए। H₂O₂ वेफ तीन महत्वपूर्ण उपयोग भी बताइए।
72.(i) हाइड्रोजन पराॅक्साइड के विरचन की एक विधि बताइए तथा इसमें प्रयुक्त अभिक्रियाओं को समझाइए।
(ii) हाइड्रोजन पराॅक्साइड के आॅक्सीकारक, अपचायक तथा अम्लीय गुणधर्मों को समीकरणों द्वारा स्पष्ट कीजिए।
73. हाइड्रोजन पराॅक्साइड के 5 मोलर विलयन के 2 लिटर में उसका द्रव्यमान क्या होगा? इस विलयन के 200 mL विलयन के अपघटन से उत्सर्जित आॅक्सीजन के द्रव्यमान का परिकलन कीजिए।
74. एक रंगहीन विलयन ‘A’ में केवल H तथा O तत्व विद्यमान हैं। यह प्रकाश के मंद प्रभाव से अपघटित हो जाता है। इसे रोशनी में भंडारित करने के लिए यूरिया मिलाकर स्थायित्व प्रदान किया जाता है।
(i) ‘A’ की संभव संरचना सुझाईये।
(ii) प्रकाश की उपस्थिति में होने वाली इसकी अपघटन-अभिक्रिया का समीकरण लिखिए
75. क्षार धतु का एक आयनी हाइड्राइड, जिसमें महत्वपूर्ण सहसंयोजक गुणधर्म है, आॅक्सीजन और क्लोरीन के प्रति लगभग अक्रीय है। इसे दूसरे महत्वपूर्ण हाइड्राइडों के विरचन के लिए उपयोग में लाया जाता है। इस हाइड्राइड का सूत्र लिखिए। इसकी Al₂Cl₆ के साथ अभिक्रिया लिखिए।
76. सोडियम, डाइहाइड्रोजन के साथ एक क्रिस्टलीय आयनी ठोस बनाता है। यह ठोस वाष्पीकृत नहीं होता और कुचालक प्रवृति का होता है। यह जल के साथ विस्पफोटक अभिक्रिया करता है और डाइहाइड्रोजन गैस बनाता है। इस यौगिक का सूत्र और इसकी जल के साथ इसकी अभिक्रिया लिखिए। यदि इस ठोस के गलित का विद्युत-अपघटन किया जाए तो क्या होगा?
कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – हाइड्रोजन
यूनिट 9 – हाइड्रोजन के प्रश्नों के उत्तर यहाँ से प्राप्त करें
1. (iv)
2. (iv)
3. (iv)
4. (iv)
5. (i)
6. (i)
7. (ii)
8. (i)
9. (iv)
10. (iv)
11. (iii)
12. (iv)
13. (ii)
14. (iv)
15. (i)
16. (iii)
17. (i)
18. (i)
19. (iii), (iv)
20. (i), (ii)
21. (i), (iii)
22. (i), (ii)
23. (iii), (iv)
24. (i), (ii)
25. (ii), (iii)
26. (i), (iv)
27. (i), (ii), (iii)
39.

42. संकेत – भारी जल
डाइहाइड्रोजन की आबंध वियोजन उर्जा डाइड्यूटीरियम से कम हेाती है।
43. संकेत – H₂O + H₂O → H₃O⁺ + ⁻OH
45. (i) H₂O₂
63. (i) → (i), (j)
(ii) → (d), (e), (g), (h), (i)
(iii) → (f)
(iv) → (a), (c)
(v) → (b), (d)
(vi) → (e)
64. (i) → (d)
(ii) → (c)
(iii) → (b)
(iv) → (a)
65. (i) → (e)
(ii) → (d)
(iii) → (b)
(iv) → (a)
(v) → (c)
66. (i) → (b), (d)
(ii) → (c)
(iii) → (a), (c)
67. (iii)
68. (i)
73. 68 g, 3.2 g.
इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – हाइड्रोजन की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.